Sunday, December 22

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 19 सितम्बर :

यदि हम इस लायक हों कि किसी भूखे को भोजन करवा सकें या किसी जरूरतमंद के काम आ सकें तो हमें ऐसा जरूर करना चाहिए क्योंकि स्वयं के बारे में तो हर कोई सोचता है हमें दूसरों के बारे में व मानवता की सेवा के लिए भी अवश्य समय निकालना चाहिए। उक्त वक्तव विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी हरीश वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जरूरतमंदों को पौष्टिक आहार वितरण करने के दौरान कहे।  हरीश वर्मा ने कहा कि हम भगवान को भोग लगाते हैं तो जो सारे संसार को भोजन खिलाते हैं हम उसे भोजन क्या खिलाएंगे यह तो बस इंसान की एक श्रद्धा मात्र है जो यह सोचता है कि हम भगवान को भोजन कराते हैं। मेरे हिसाब से अगर भोजन गरीब को खिलाया जाए तो वह ज्यादा अच्छा है भगवान यह देख कर ज्यादा खुश होगा कि मेरा एक बच्चा दूसरे बच्चे की मदद कर रहा है ।

इस अवसर पर हरीश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच व बेहतरीन कार्यशैली के चलते भारत को विश्वभर में ख्याति मिली है। उन्होंने कहा कि मिशन चंद्रयान-3 व भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता से देश को अंतरराष्ट्रीय पटल पर नई पहचान मिली है। उन्होंने नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारा देश सामरिक दृष्टि से भी सशक्त हुआ है। आज हर क्षेत्र में देश नई ऊंचाईयों को छू रहा है जिसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के प्रति निष्ठा, उनकी दूरदर्शी सोच व देश सर्वोपरि की भावना है। लगन व देशहित की नीतियों के चलते नरेंद्र मोदी जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके निर्णयों की सराहना होती है। इस मौके पर हरीश वर्मा के साथ विश्व हिन्दू महासंघ की टीम भी साथ रही।