कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 19 सितम्बर :
बसपा का जिला स्तरीय समीक्षा संगठन एवं कैडर कैंप के कार्यक्रम का निमंत्रण लेकर बसपा के जिला प्रभारी जयधरी गांव में पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत कर आश्वासन दिया कि वह सभी बसपा के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए बसपा जिला यमुनानगर प्रभारी विशाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी के गुप्ता पैलेस में बसपा के जिला स्तरीय समीक्षा संगठन एवं कैडर कैंप का आयोजन 22 सितंबर को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों लक्कड़,भिलपुरा, नथनपुर,मनभरवाला, देवघर,बेगमपुर, जैधर,जैधरी, जयरामपुर, मेहरमाजरा आदि में जाकर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया और लोगों को बताया की कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद मुख्य अतिथि रूप में शिरकत करेंगे। उनके साथ रणधीर बेनीवाल केंद्रीय प्रभारी हरियाणा पंजाब ,चंडीगढ़ एवं कुलदीप बालियान केंद्रीय प्रभारी हरियाणा एवं एडवोकेट गुरमुख सिंह प्रदेश प्रभारी हरियाणा वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबीर सोरखी प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी हरियाणा करेंगे। विशाल गुर्जर ने बताया नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को सुनने के लिए जगाधरी विधानसभा से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि आकाश आनंद को सुनने के लिए युवाओं में काफी जोश है। इस मौके पर भूपाल सिंह कोहलीवाला, गंगाराम भिलपुरा, चंद्रकांत शर्मा,शामलाल इस्माइलपुर,सोनू,मोहित, हिमांशु ,गुरनाम सिंह,आदि कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।