डी. एन. कॉलेज में हुआ आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एवं इंटरनेशनल प्लेयर्स का सम्मान
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 19 सितम्बर :
सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के तत्वावधान में दयानंद महाविद्यालय के 101 इंटर कॉलेज, नॉर्थ जोन यूनिवर्सिटी, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एवं इंटरनेशनल प्लेयर्स को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता डी.एन. कॉलेज के प्राचार्य डा. विक्रमजीत सिंह ने की, जबकि मुख्यअतिथि के तौर पर राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ मौजूद रहे। इस दौरान अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर समाजसेवी सोनू विसरवाल एवं सतीश सरोहा मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए दयानन्द महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष सुरजीत कौर व राह ग्रुप फाउंउेशन के सचिव सोनू विसरवाल ने बताया कि राह संस्था के इस अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस होनहार खिलाड़ी सम्मान समारोह में कॉलेज के वालीवाल, हैडबाल, कुश्ती, क्रिकेट, वुशु, जूडो, पेंचिग सिलात, एथलेेटिक्स, आइस स्केटिंग, बैडमिन्टन, कबड्डी, कुश्ती, शतरंज, वॉस्केटवाल, शूटिंग सहित विभिन्न खेलों के 101 इंटर कॉलेज, नार्थ जोन यूनिवर्सिटीज, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटीज एवं इंटरनेशनल प्लेयर्स को राह संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह में इंटर यूनिवर्सिटी में पोजीशन होल्डर के साथ-साथ दूसरी प्रतियोगिताओं में स्टेट एवं नेशनल लेवल पर उपलब्धियों के आधार पर खिलाडिय़ों को चयनित किया गया है। खिलाडिय़ों को यह सम्मान वर्ष 2022-23 की उपलब्धियों के आधार पर दिया गया है। इस दौरान राह संस्था के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने खिलाडिय़ों को हर संभंव सहयोग करने एवं मार्गदर्शन करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के सीनियर आइस स्केटिंग प्लयेर्स को उनकी संस्था पचास फीसदी तक खर्च वहन करेगी। इससे पहले डी.एन. कॉलेज के प्राचार्य डा. विक्रमजीत सिंह ने फूलों के गमले भेंट करके मेहमानों का स्वागत किया।