आतंकवादी हमले के बाद लापता हो गया था समाना का जवान
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अनंतनाग में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के दौरान राज्य से सम्बन्धित भारतीय फ़ौज के एक और जवान की शहादत पर दुख प्रकट किया है।
यहाँ जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय फ़ौज का जवान प्रदीप सिंह अनंतनाग में आतंकवादी हमले के बाद से लापता हो गया था। उन्होंने कहा कि समाना से सम्बन्धित प्रदीप सिंह देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुआ। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह देश के लिए ख़ास तौर पर परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री ने शहीद प्रदीप सिंह के परिवार के साथ हमदर्दी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पंजाब सरकार पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि शहीद प्रदीप सिंह ने देश की अखंडता की रक्षा के लिए बहादुरी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई और पंजाब की गौरवमयी परम्परा को कायम रखा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि शहीद प्रदीप सिंह का बलिदान उसके साथी सैनिकों और अन्य नौजवानों को अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और समर्पित भावना के साथ निभाने के लिए प्रेरित करेगा।
Trending
- 68वें नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता के अंडर-17 महिला क्रिकेट
- नगरखेड़ा देवता के पूजन उपरांत विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई
- योगासन टीम ने उत्तराखंड में आयोजित
- भाजपा ने तेज की निगम चुनाव की तैयारियां
- प्राणायाम के द्वारा मन को वश में किया जा सकता है : आचार्य अंकित प्रभाकर
- ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब पंचकूला के प्रेसिडेंट मैनपाल ने दिया इस्तीफा
- ट्राइसिटी के घर खरीदारों और निवेशकों के लिए आयोजित हुआ सेमिनार
- Police Files, Panchkula – 06 February, 2025