हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्र संचित ने हरियाणा एजुकेशन स्पोर्टस (डायरेक्टर) द्वारा जींद में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। इस विजय के साथ संचित का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। कैंपस स्कूल की निदेशक श्रीमती संतोष काम्बोज ने विजेता छात्र संचित के तीरंदाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने की सराहना की और कहा कि उसने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सोमा सेखरा सर्मा धुलिपाला, खेल अध्यापिका बक्शो सहित स्कूल के अध्यापकों ने भी विजेता विद्यार्थी को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
फोटो कैप्शन: स्कूल की निदेशक संतोष काम्बोज, प्रधानाचार्य श्री सोमा सेखरा सर्मा धुलिपाला व खेल अध्यापिका बक्शो के साथ छात्र संचित
Trending
- राशिफल, 09 मई 2025
- पंचांग, 09 मई 2025
- श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया
- पानी पर राजनीति हो, लेकिन देश की सुरक्षा सर्वोच्च : ब्रह्मपुरा
- अप्रोच रोड के गढ़ों में नहीं डाली गई मिट्टी तक सौंदर्यकरण का बिल लाखों में
- थैलेसीमिया से बचाव को बनाएं राष्ट्रीय प्राथमिकता : डॉ. अजय शर्मा
- सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैतो में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
- “शिक्षा क्रांति से ही बदलेगा पंजाब” : डॉ. ईशांक