हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्र संचित ने हरियाणा एजुकेशन स्पोर्टस (डायरेक्टर) द्वारा जींद में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। इस विजय के साथ संचित का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। कैंपस स्कूल की निदेशक श्रीमती संतोष काम्बोज ने विजेता छात्र संचित के तीरंदाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने की सराहना की और कहा कि उसने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सोमा सेखरा सर्मा धुलिपाला, खेल अध्यापिका बक्शो सहित स्कूल के अध्यापकों ने भी विजेता विद्यार्थी को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
फोटो कैप्शन: स्कूल की निदेशक संतोष काम्बोज, प्रधानाचार्य श्री सोमा सेखरा सर्मा धुलिपाला व खेल अध्यापिका बक्शो के साथ छात्र संचित
Trending
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस
- विभाजन की विभीषिका – स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
- दिग्विजय सिंह चौटाला को पुलिस ने हिरासत में