जेजेपी महिला विंग जिला अध्यक्ष  इनेलो में शामिल हुई

पार्टी कार्यालय में हुआ स्वागत 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 सितम्बर :

जेजेपी महिला ज़िला अध्यक्ष बलविंदर कौर इनेलो में शामिल होने के बाद सोमवार को इनेलो ज़िला कार्यालय पहुची। कार्यलय में पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा, पूर्व विधायक दिलबग़ सिंह, ज़ाहिद ख़ान व इनेलो पदाधिकारियों ने फ़ुल मालाए देकर स्वागत किया गया। इनेलो में शामिल होने के बाद बलविंदर कौर पहली बार इनेलो कार्यालय पहुंची यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मोके पर पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा व पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने स्युक्त रूप से कहा कि बलविंदर कौर के आने से इनेलो और मजबूत हुई है।

हमें उनका समर्थन मिला है। हम उनकी पूरी टीम का स्वागत करते हैं। उनके साथ आने से पार्टी मजबूत होगी। बता दें कि जेजेपी छोड़ने के बाद कुछ दिन पहले यमुनानगर में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचे अभय चौटाला ने पार्टी में शामिल कराया था।इस अवसर पर हल्का प्रधान परवीन कैल, सुरेश शर्मा,पार्षद राम आसरे,परमजीत बब्बू,अर्जुन सुढैल,संदीप गुज्जर,मुस्तकिम मंडी,रवि श्योरान,नूर मोहम्मद, हैप्पी शर्मा,लकी शर्मा, श्याम शर्मा,लवली,अरुण आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।

भा वि प द्वारा उत्तर क्षेत्र-1 महिला कार्यकर्ता सम्मेलन “अपराजिता – 2023” सम्पन 

“आया समय उठो तुम नारी युग निर्माण तुम्हें करना है आज़ादी की खुदी नींव में तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है” : सुबुही खान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 सितम्बर :

भारत विकास परिषद् चंडीगढ़ प्रान्त द्वारा “अपराजिता – 2023” उत्तर क्षेत्र -1 महिला कार्यकर्ता सम्मेलन  भार्गव ऑडीटोरियम पीजीआई चंडीगढ़ में सम्पन हुआ। 

 महिला कार्यकर्ता सम्मेलन मे मुख्य वक्ता सुरेश जैन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, भारत विकास परिषद् , एवम वशिष्ठ अतिथि, नरेश पांडा, डीन, पीजीआई,  सुबुही खान वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय,  अनिंदिता मित्रा आईएएस म्युनिसिपल कमिश्नर चण्डीगढ़ , अनुप गुप्ता, महापौर,चंडीगढ़,  रश्मि गोयला , राष्ट्रीय प्रकल्प चेयरपर्सन महिला एवम बालविकास, अजय दत्ता, राष्ट्रीय प्रकल्प चेयरमेन सेवा, देवराज शर्मा , विशेष अतिथि लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल एवं चंडीगढ़ प्रान्त की  कार्यकारणी के सभी सदस्यों के साथ इस महिला सम्मेलन में समस्त पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर  तथा चंडीगढ़ प्रान्त की महिलाएं ने सम्मेलन में भाग लिया 

इस अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने बताया कि राष्ट्र निर्माण के लिए देश ,की महिलाओं को परिषद से जोड़ कर समाज में परिवर्तन लाना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है जो स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को अपनाते हुए मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है। इसका लक्ष्यवाक्य है – “स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत”।

इस अवसर पर सुबुही खान ने अपने वक्तव्य में कहा

“आया समय उठो तुम नारी युग निर्माण तुम्हें करना है आज़ादी की खुदी नींव में तुम्हें प्रगति पत्थर भरना है”

 सुबुही खान ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं को उनके सशक्तिकरण से संबंधित मुद्दों से अवगत कराने पर केंद्रित किया विशेष रूप से उन्हें जीवन में शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना ही इस कार्यक्रम उदेस्य 

 इस अवसर पर महापोर अनूप गुप्ता ने अपने उद्वोधन में बताया कि भारत विकास परिषद मेरा परिवार है और  पिछले 10 सालो से मैं परिवार सहित मेम्बर भी हू जो सपना नारी सशक्तिकरण 10 साल पहले परिषद ने देखा था आज वह नारी सशक्तिकरण का  कार्य आज पूरा हो गया और इस सफल कार्यक्रम की सभी महिलाओंं बधाई और शुभकामनाएं देता हूं 

इस अवसर पर अनिदिता मित्रा आईएएस म्युनिसिपल कमिश्नर चण्डीगढ़ ने भी इस कार्यक्रम की बधाई और शुभकामनाएं दी और महिला सशक्तिकरण पर अपना उद्वोधन किया इस अवसर पर सभी वक्ताओ का

इस महिला सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य  महिला सशक्तिकरण पर चर्चा के साथ भारत विकास परिषद के सेवा और संस्कार प्रकल्पों मे महिलाओं की भागीदारी कैसे अधिक से अधिक बढ़ाई जाए इत्यादि मुख्य रूप से चर्चा का विषय रहा। सभी ने नारी सशक्तिकरण के विषय में बात की और कहा कि एक शिक्षित और सशक्त नारी दो परिवारों को ही नहीं अपितु पूरे समाज में बड़ा योगदान देती है। आज नारी हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें नारी की भागीदारी न हो। नारी मां के रूप में न केवल स्वयं घर बल्कि पूरे समाज को सशक्त बनाने में सक्षम है।सम्मलेन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में गिद्दा,भारत माता के गीत, सशक्त भारत  को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दिखाया गया। 

इस अवसर पर समस्त उत्तर क्षेत्र-1 की महिला सदस्यों सहित,पी के शर्मा प्रांतिय अध्यक्ष, भूपिंदर कुमार महासचिव , जसपिंदर कोर सूरी, प्रांत, शाखा, प्रेसिडेंट, सचिव, एवम कार्यकारणी सदस्यों सहित उपस्थित रहे चण्डीगढ़ प्रांत के अध्यक्ष और महासचिव ने सभी महिलाओं और कार्यकर्ताओं और उपस्थित सभी गणमान्यों को धन्यवाद किया  कार्यक्रम के दौरान  उपस्थित सभी को ब्रेक फास्ट और लंच दिया गया

:-विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया,दिए सख्त निर्देश 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18   सितम्बर :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने पीडब्ल्यूडी ,पब्लिक हेल्थ व नगर निगम अधिकारियों के साथ विश्वकर्मा चौंक यमुनानगर से जोड़ियों यमुनानगर को जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कार्य की प्रगति पर असंतोष जताते हुए कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके, इस सड़क पर कार्य शुरू हुए काफी समय हो चुका है और यह कार्य अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,इस पर पब्लिक हेल्थ विभाग ने उनके विभाग का कार्य 25 दिन व् पी.डब्ल्यू.डी विभाग ने अपना कार्य 40 दिन में पूरा होने की बात कही, सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बताया कि यह सड़क यमुनानगर शहर की लाइफ लाइन के रुप में कार्यरत हैं,वह अपने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में श्रतिग्रस्त सड़कों को बनवाने में पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का वह धन्यवाद करते हैं कि ग्रांट देने के मामले में यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र पर उनकी विशेष कृपा बनी रहती है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, शुभम राणा ,नितीश दुआ साथ रहे।

ताऊ देवीलाल की 110 जयन्ती सीकर राजस्थान में मनाई जाएगी  : ओपी सिहाग

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हनुमानगढ – 18 सितम्बर :

आगामी 25 सितंबर को देश के पूर्व उप- प्रधानमंत्री युगपुरुष स्व.चौ. देवीलाल के 110वें जन्मदिन के अवसर पर जननायक जनता पार्टी उनकी कर्म भूमि सीकर में बड़ी रैली करने जा रही है। इस ‘किसान विजय सम्मान दिवस’ रैली में देशभर से चौ. देवीलाल के लाखों अनुयायी सीकर पहुंचेंगे और उन्हें नमन करेंगे। यह ऐतिहासिक रैली राजस्थान में बड़े परिवर्तन के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह बात जननायक जनता पार्टी के  वरिष्ठ  नेता व रैली के लिए नियुक्त किए गए जिला हनुमानगढ के सह-प्रभारी  ओपी सिहाग ने  कही। वे पिछले कई दिनों से  पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ  रैली का निमंत्रण देने भादरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं।  उन्होंने भादरा शहर में आयोजित स्थानीय  कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लिया  तथा  उसके बाद साथियो के  साथ विभिन्न गांवों क्रमशः निनाण,छानी,नांगल,बेररतनपुरा, गांधी बड़ी,रामसरा, राखी आदि गांवों का दौरा कर  लोगों को सीकर रैली के लिए निमन्त्रण दिया। 

इस अवसर पर सभी गांवों में सीकर रैली के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया तथा श्रद्धेय ताऊ देवी लाल के प्रति उनकी आस्था उजागर हुई। भादरा हल्के के लोगों का मानना था कि उन्हें भी राजस्थान में  दुष्यंत चौटाला जैसा नेता चाहिए जो हरियाणा की तरह राजस्थान को भी विकास के रास्ते पर ले जाए। 

ओ पी  सिहाग ने कहा कि सीकर गरीब, किसान, कमेरे वर्ग के मसीहा जननायक चौ देवीलाल की कर्मभूमि है इसलिए जेजेपी ने इस पावन धरा पर उनकी जयंती मनाने का फैसला लिया है। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ जजपा नेता  सुरिन्दर बेनीवाल, अनिल कासनिया, त्रिलोक पूनिया हजीरा ,के सी भारद्वाज, राजकुमार  सिहाग, हनुमान कासनिया,नितिन टांडी, सचिन सिहाग,अभिमन्यु सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नायक समाज का सूद सहित लौटाएंगे सम्मान : घोड़ेला

  • नायक समाज का सम्मान समारोह आयोजित, पूर्व विधायक घोड़ेला को किया सम्मानित

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 18     सितम्बर :

बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ही सभी वर्गों का भला कर सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में न केवल सभी वर्गों के लिए अलग अलग चौपालें बनवाई गई, साथ ही उनके लिए कई तरह की योजनाएं भी क्रियांवित की गई। इसी का नतीजा है कि आज भी लोग हुड्डा राज को भूले नहीं हैं। पूर्व विधायक घोड़ेला बरवाला के वार्ड नंबर सात स्थित नायक धर्मशाला में आयोजित नायक समाज के सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे।

इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर समाज के लोगों की ओर से पूर्व विधायक का गर्मजोशी व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया और उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। विदित रहे कि नायक धर्मशाला का निर्माण भी पूर्व विधायक घोड़ेला ने हीं हुड्डा सरकार के दौरान करवाया था। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक घोड़ेला ने कहा कि नायक समाज ने हमेशा से ही कांग्रेस का साथ दिया है और उन्हें विश्वास है कि आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भी नायक समाज कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बनाने में अपना पूरा सहयोग व समर्थन देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जाति व धर्म के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम करती रही है।

भाजपा की नीतियां हमेशा की तरह गरीब व किसान विरोधी रही है। यही कारण है कि आज लोग भाजपा को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस को एक बार फिर बहुमत के साथ सत्ता का ताज सौंपने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नायक समाज ने उनका हमेशा से साथ दिया है और उन्हें विश्वास है कि आने वाले चुनावों में यह समाज उनका साथ देंगे। उन्होंने समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि समाज ने उन्हें जो मान सम्मान की पगड़ी पहनाई है, वे उसका सूद सही ऋण चुकाएंगे। इस मौके पर श्याम आर्य, डॉ सुंदर नायक, ताराचंद नायक, मोहनलाल, नरेश नायक, राधे नायक, सचिन चौहान, संदीप नायक, विकास नायक, दीपू नायक, सोमी चुघ, भादर नायक, रामफल नायक, ईश्वर चौहान, बलजीत नायक, लीलूराम, अजीत बैनीवाल, ओपी वधवा, कैलाश ककड़, सुनील मित्तल, रामस्वरूप मदान, दलबीर हलवाई, राजेंद्र, ओम वर्मा, पन्नुराम वाल्मीकि सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

जगाधरी विधानसभा के गांव बकरवाला के दर्जनों लोग भाजपा में हुए शामिल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 सितम्बर :

हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह लगातार करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवा रहे हैं जिससे प्रभावित होकर लोग बड़े पैमाने पर भाजपा में शामिल हो रहे हैं,उसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा के गांव बकरवाला के दर्जनों लोग वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी अशोक बहादुरपुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हुए , वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी अशोक ने सभी नए लोगों को भाजपा का पटका पहनकर शामिल किया, गांव बकरवाला के जो लोग भाजपा में शामिल हुऐ है उनमें रविन्द्र सिहं,सोमनाथ,प्रदीप,सतवीर,

जसविन्द्र सिहं,विशाल,अमित कुमार,सीता राम,धर्मपाल,राज कुमार ,राज,लछमन,जगीर सिहं,करनैल सिहं,दलवीर सिहं नम्बरदार, सतीश, निशांत,जसदीप,मोहन, रामकिशन आदि अपने समर्थकों सहित शामिल हुऐं, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चौधरी अशोक बहादुरपुर ने कहा कि कहा की भाजपा मे शामिल हुए सभी सम्मानित व्यक्तियों का मान सम्मान रखा जाऐगा, चौधरी अशोक ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर पूरी मेहनत से विकास कार्य करवा रहे हैं, क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों पर कार्य शुरू हो गया है व आगमी 2 माह तक क्षेत्र की सभी सड़कों पर कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,बैंक डायरेक्टर रामजतन गुर्जर, मार्केटिंग चेयरमैन बलविंदर सिंह मुजाफत, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा,भाजपा नेता मुदित बंसल प्रतापनगर , भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग , ब्लाक समिति सदस्य सुभाष बल्लेवाला,पूर्व सरपंच अशोक मान, शक्ति केन्द्र प्रमुख सचिन पोसवाल साथ रहे।

ग्लैमर क्वीन सीजन 19 सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाले को मिलेगा गीतों व वेब सीरीज़ में काम करने का मौका : मीत संधू

एमएस एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति एक अक्टूबर को आयोजित की जाएगी ग्लैमर क्वीन सीजन 19 सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाले को मिलेगा गीतों व वेब सीरीज़ में काम करने का मौका : मीत संधू

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 सितम्बर :

आज एक प्रेस विज्ञप्ति में मीत संधू ने कहा कि एमएस एंटरटेनमेंट द्वारा 1 अक्टूबर को जीरकपुर में मिस एंड मिसेज इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल ग्लैमर क्वीन 2023 सीजन 19 ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई प्रतियोगी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के आयोजक मीत संधू ने कहा कि वह इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सबसे योग्य उम्मीदवार को मौका देना है। उन्होंने कहा कि जो अपने सपनों को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं, उनके लिए यह प्रतियोगिता हासिल करने का सुनहरा अवसर है।

उन्होंने बताया कि साइमन कंबोज और मोनिका द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में स्वीटी अग्रवाल, इतिश्री रथ व मधु यादव निर्णायक मंडल की सदस्य होंगी। इस मौके पर योगराज शर्मा और मनीष सिंघल विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे और पूजा कुसुमांशु शो-स्टॉपर होंगी। उन्होंने कहा कि इसकी ब्रांड एंबेसडर दिशि भटनागर होंगी।

उन्होंने कहा कि इस स्टार नाइट में रामेश्वरी नंदा, डाॅ. संजय त्रिवेदी, नीलम हमदर्द, दीप माला जैन, नम्रता मलिक, नवनीत कौर दीक्षित और श्रेनी गुप्ता मुख्य अतिथियों में शामिल होंगी। विक्रम कुमार शो को होस्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि शो के विजेताओं को ताज पाने और कई उपहार जीतने के साथ-साथ गाने और वेब सीरीज में अभिनय करने का भी मौका दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मौके पर मशहूर डिजाइनर अदनाज रजिया की मौजूदगी मुकाबले को और दिलचस्प बनाएगी। इस प्रतियोगिता को रोचक बनाने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. सरबजीत कौर, शिवानी, सीमा कालरा, मोंटी राणा, अवतार सिंह, दविंदर कौर, शालू गुप्ता, अर्चना शेफर, ऋचा रोहिला, डॉ. हरजीत, शहजादा, जैस्मीन, बलवीर चोटियां, शिवानी कौशल और मिस नीलम भी मौजूद रहेंगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के इवेंट पार्टनर निशा प्रधान, श्रीयांश चौधरी, गरिमा खुंगर, अर्शी और दिविता बिष्ट हैं। मेकओवर विशेष रात के लिए, रिया गोयल, पल्लवी सिंह, कनिका मलिक, अंजू और मीनाक्षी प्रतियोगियों को उनके मेकअप और बालों में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को विपुल खुंगर, विकास कुमार (फोटोग्राफी पार्टनर) संदीप सैनी,मेवात न्यूज़ एक्सप्रेस डेमोक्रेटिक फ्रंट मीडिया पार्टनर के रूप में उपस्थित रहेंगे।

राशिफल, 18 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 18 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

18 सितम्बर, 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,18 सितम्बर : 2023

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,18 सितम्बर : 2023

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,18 सितम्बर : 2023

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,18 सितम्बर : 2023

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,18 सितम्बर : 2023

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,18 सितम्बर : 2023

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,18 सितम्बर : 2023

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। बच्चे की पढ़ाई के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इस समय जो समस्याएँ आपको झेलनी पड़ रही हैं, वे क्षणिक हैं और समय के साथ वे ख़ुद-ब-ख़ुद ख़त्म हो जाएंगी। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,18 सितम्बर : 2023

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,18 सितम्बर : 2023

बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

,18 सितम्बर : 2023

आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

,18 सितम्बर : 2023

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। अगर आप अपना ज्ञान और अनुभव औरों के साथ बाटेंगे, तो निश्चय ही आपको प्रतिष्ठा मिलेगी। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 18 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 18 सितम्बर 2023 :

नोटः आज हरितालिका तीज व्रत है। एवं कंलक चतुर्थी है। आज चंद्र दर्शन निषेध है।

हरितालिका तीज व्रत

हरितालिका तीज व्रत: वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 17 सितंबर सुबह 11:08 से प्रारंभ होगी और 18 सितंबर दोपहर 12:39 पर समाप्त हो जाएगी। उदया तिथि के अनुसार, हरतालिका तीज व्रत 18 सितंबर 2023, सोमवार के दिन रखा जाएगा

कंलक चतुर्थी: देशभर में जहां 19 सितंबर को धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। वहीं, 18 सितंबर को कलंक चतुर्थी भी आ रही है। पौराणिक मान्यता के अनुसार 18 सितंबर की रात अगर कोई व्यक्ति गलती से चंद्रमा के दर्शन कर ले तो उसे झूठे लांछन का आरोप भी सहना पड़ता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः भाद्रपद, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः तृतीया दोपहर काल 12.40 तक, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः चित्रा दोपहर काल 12.08 तक है, 

योगः ऐन्द्र रात्रि काल 04.24 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.11, सूर्यास्तः 06.19बजे।