डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 18 सितम्बर :
कालांवाली एरिया में मैडीकल स्टोर्स पर धड़ल्ले से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की बिक्री हो रही है। यह प्रतिबंधित नशीली दवाईयां हर रोज युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का काम कर रही है। इन नशीली दवाईयों की ओवरडोज से कई माताओं के बेेटे, कई बहनों के भाई और कई पत्नियों का सुहाग अब तक छीन चुका है । सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के अनुसार गांव के कुछ जागरूक लोगो ने गांव जगमालवाली में स्थित आशीर्वाद मेडिकल हाल के संचालक को एक नशीली गोलियों व कैप्सूलों से भरे थैले के साथ पकड़ा व गांव के सरपंच प्रतिनिधि को सूचना दी वही पुलिस को सूचना दी । जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुच कर मेडिकल संचालक को काबू किया व जिला सिरसा के ओषधि नियंत्रण अधिकारी को मौके पर बुलाया गया । डी आई रजनीश धानीवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे ओर बाकी करवाई की । जब जिला औषधि विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम मेडिकल पर पहुची तो इस दौरान मैडीकल स्टोर पर फार्मासिस्ट रवि कुमार गैर-हाजिर मिला। जबकि फार्मासिस्ट का पार्टनर सतपाल सिंह मौके पर मौजूद मिला। जिला औषधि नियंत्रक डा. रजनीश और शहर कालांवाली के चैकी प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान उन्हे मैडीकल स्टोर से लगभग 1059 प्रतिबंधित नशीली दवाईयां मिली। जिनका मैडीलक संचालक सतपाल सिंह कोई रिकार्ड पेश ना कर सका। जिसे प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर दुकान को सील कर दिया है।
जिला औषधि नियंत्रक डा. रजनीश ने बताया कि डीसी पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार जिला को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत उन्होंने अपनी टीम के साथ गांव जगमालवाली के आर्शीवाद मैडीकल स्टोर पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान उन्हे पता चला कि मैडीकल में सतपाल सिंह और रवि कुमार दो पार्टनर है और रवि कुमार फार्मासिस्ट भी है। कार्रवाई के दौरान रवि कुमार मौके से गैर-हाजिर मिला। जबकि सतपाल सिंह मौके पर हाजिर मिला। मैडीकल पर जांच के दौरान टीम को नशे में प्रयुक्त होने वाली 724 गोलियां और 335 कैप्सूल बरामद हुए। जिनका मैडीकल संचालक सतपाल सिंह कोई रिकार्ड पेश नहीं कर सका। जिस पर टीम ने दुकान को सील कर दिया है। अब विभाग मैडीकल संचालक को रिकार्ड पेश करने के लिए नोटिस जारी करेगा। यदि मैडीकल संचालक दिए गए नोटिस के तहत रिकार्ड पेश नहीं कर पाता तो उसके खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।