Saturday, January 18

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18   सितम्बर :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने पीडब्ल्यूडी ,पब्लिक हेल्थ व नगर निगम अधिकारियों के साथ विश्वकर्मा चौंक यमुनानगर से जोड़ियों यमुनानगर को जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कार्य की प्रगति पर असंतोष जताते हुए कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके, इस सड़क पर कार्य शुरू हुए काफी समय हो चुका है और यह कार्य अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,इस पर पब्लिक हेल्थ विभाग ने उनके विभाग का कार्य 25 दिन व् पी.डब्ल्यू.डी विभाग ने अपना कार्य 40 दिन में पूरा होने की बात कही, सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बताया कि यह सड़क यमुनानगर शहर की लाइफ लाइन के रुप में कार्यरत हैं,वह अपने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में श्रतिग्रस्त सड़कों को बनवाने में पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का वह धन्यवाद करते हैं कि ग्रांट देने के मामले में यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र पर उनकी विशेष कृपा बनी रहती है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, शुभम राणा ,नितीश दुआ साथ रहे।