पार्टी कार्यालय में हुआ स्वागत
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 सितम्बर :
जेजेपी महिला ज़िला अध्यक्ष बलविंदर कौर इनेलो में शामिल होने के बाद सोमवार को इनेलो ज़िला कार्यालय पहुची। कार्यलय में पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा, पूर्व विधायक दिलबग़ सिंह, ज़ाहिद ख़ान व इनेलो पदाधिकारियों ने फ़ुल मालाए देकर स्वागत किया गया। इनेलो में शामिल होने के बाद बलविंदर कौर पहली बार इनेलो कार्यालय पहुंची यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मोके पर पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा व पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने स्युक्त रूप से कहा कि बलविंदर कौर के आने से इनेलो और मजबूत हुई है।
हमें उनका समर्थन मिला है। हम उनकी पूरी टीम का स्वागत करते हैं। उनके साथ आने से पार्टी मजबूत होगी। बता दें कि जेजेपी छोड़ने के बाद कुछ दिन पहले यमुनानगर में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचे अभय चौटाला ने पार्टी में शामिल कराया था।इस अवसर पर हल्का प्रधान परवीन कैल, सुरेश शर्मा,पार्षद राम आसरे,परमजीत बब्बू,अर्जुन सुढैल,संदीप गुज्जर,मुस्तकिम मंडी,रवि श्योरान,नूर मोहम्मद, हैप्पी शर्मा,लकी शर्मा, श्याम शर्मा,लवली,अरुण आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।