Saturday, December 21

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 18 सितम्बर :

शहर कालांवाली के पुराना थाना रोड पर अनाज मंडी के गेट नंबर 1 के सामने पिछले कई माह से एक सीवरेज का ढक्कन बिल्कुल टूटा हुआ है और सीवरेज का मेन हाल खुला हुआ है। इससे शहरवासियों व राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ में कोई अनहोनी घटना घटित होने का भी भय बना हुुआ है। शहरवासियों का कहना है कि वे उक्त समस्या को लेकर जनस्वास्थय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार अवगत करवा चुके। लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

दुकानदारों व राहगीरों सुभाष कुमार, सन्नी, तुषार, ऋषभ, ललित, लोकेश ने बताया कि पुराने थाने रोड पर पिछले कई दिनों से सीवरेज का ढक्कन टूटा और खुला हुआ है। इस मार्ग से रोजाना सैंकड़ों दोपहिया व चार पहिया वाहन गुजरते है। स्कूलों की बसें भी इसी मार्ग से होकर गुजरती है। बरसात के दिन में सीवरेज का मेन हाल दिखाई ना देने पर कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। उन्होंने बताया कि सीवरेज का मेन हाल भी सड़क के लेवल से ऊंचा है। सीवरेज के ढक्कन भी इस कारण ज्यादा टूटते है। साथ में इससे भी दुर्घटना घटित होने का भय रहता है। उन्होंने प्रशासन से सीवरेज के मेन हाल का लेवल सही करवाने और टूटे ढक्कन को बदलकर नया ढक्कन लगाने की मांग रखी है। वहीं जनस्वास्थय विभाग की एसडीओ कमलेश ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। यदि कोई ऐसी समस्या है तो वे अभी समाधान करवा देते है।