हिसार/पवन सैनी
लायन्स क्लब हिसार ए फिरोजा के तत्वाधान में राजगुरु मार्किट स्थित पंजाबी धर्मशाला में मेदांता हॉस्पीटल, गुरुग्राम के सहयोग से नि:शुल्क मेडिकल चैकअप कैम्प लगाया गया। कैम्प में ब्लड प्रेशर, ब्लड शूगर, ई.सी.जी.,(ह्रदय सम्बंधी जांच), हड्डियों में कैल्शियम की जांच, फेफड़ों की जांच, ह्रदय रोग, शूगर रोग एवं सांस के रोगों के रोगियों की जां की गई। मेदांता हॉस्पीटल, गुरुग्राम से आई डॉक्टरों की टीम ने 175 रोगियों की जांच करके उन्हें उचित परामर्श दिया। मुख्यातिथि के रुप में पार्षद शालु दीवान व पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान उपस्थित हुए।
इस अवसर पर क्लब के प्रधान मुनीश देव, महासचिव रविन्द्र सचदेवा, प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेन्द्र बजाज, रीजन चेयरमैन राजेश बहार, जोन चेयरमैन राजेश पाहवा, जोन चेयरमैन सुनील खुराना, मुकेश बजाज, डॉ. मुनीश देव, अश्वनी नारायण, महेश चौधरी, पवन सरदाना, हरीश छाबड़ा, अशोक नागपाल, डी.सी.गोयल, सुनील कक्कड़, महेन्द्र मलिक, डॉ. कर्ण, अनु बजाज, शिवानी देव, नीरू बजाज, पूनम चौधरी, मधु गोयल, अनीता नागपाल, सरोज छाबड़ा, डॉ. रितु आदि उपस्थित रहे।