Sunday, December 22

पुलिस नें चेन स्नैचिंग की वारदात में 3 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार कल दिनांक 15.09.2023 को पुलिस चौकी रामगढ राजबीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई प्रवीण कुमार के द्वारा चेन स्नैंचिग की वारदात को अन्जाम देनें वालें 3 आरोपियो को तुरन्त गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अकिंत पुत्र राकेश कुमार, दीपक पुत्र अशोक तथा गुरसेवक पुत्र वासीयान रामगढ चण्डीमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित प्रमोद वासी गुरुनानक कालोनी दफ्फरपुर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 15.09.2023 को वह अपनें किसी काम से रामगढ की तरफ जा रहा था । तभी अचानक मोटरसाईकिल पर सवार होकर 3 व्यक्ति आएं और पीडित व्यक्ति के गले चांदी की चेन को तोडकर गांव मान्कया की तरफ भाग गये पुलिस को सूचना मिलते ही एएसआई प्रवीण कुमार नें मौका पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए तीनो लडको के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में भारतीय दंड सहिता की धारा 379-बी के तहत मामला दर्ज पुछताछ शुरु कर दी जिन व्यक्तियों की बारे पहचान करके तीनो आरोपियो को कल दिनांक 15.09.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।