मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 सितम्बर :
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बरवाला विधानसभा टीम द्वारा गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में मोर्चा की टीम द्वारा जिला महामंत्री अनिल भैरव के नेतृत्व में गांव सरसौद स्थित टाटा सतगुरु मोटर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 73 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर मोर्चा जिला महामंत्री अनिल भैरव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान और पुण्य कार्य नहीं है। हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी को नया जीवन दे सकता है। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत का नाम विश्व के मानचित्र पर चमकाने का काम किया है और जनसेवा को अपना धर्म माना है। इसलिए हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर जनहित व देशहित में कार्य करना चाहिए। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।इस अवसर पर मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तरुण महत्ता, जिला पर्यावरण संरक्षण प्रमुख शमशेर पंघाल, मनदीप, प्रदीप, सुरेश वर्की, परमजीत, अमित व अनिल राणा सहित मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।