Saturday, December 21

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 15 सितम्बर :

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए रादौर के गांव खुर्दबन के युवक का शव पश्चिमी यमुनानहर में इंद्री हल्के के गांव शेखपुरा के पास से आज सुबह बरामद हुआ। मृतक युवक वंश के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि 13 सितंबर की देर रात को गांव खुर्दबन का रहने वाला एक युवक वंश व धनोरा जागीर की रहने वाली एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। बाद में युवक वंश की बाइक गांव धनोरा के पास से पुलिस ने बरामद की थी और जांच करने पर बाइक से ही युवक व युवती के मोबाइल भी मिले थे।

आज सुबह इंद्री हल्के के गांव शेखपुरा में पश्चिमी यमुना नहर से युवक का शव बरामद हुआ है। जबकि युवती के शव का अभी तक कुछ भी अता-पता नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।मौके पर पहुंचे इंद्री के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|  उन्होंने कहा कि मृतक युवक के परिजन उसकी हत्या की आशंका जाता रहे हैं|  बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी|  लड़की का शव  अभी तक बरामद  नहीं हो पाया है|  उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और जांच के बाद भी जो तथ्य सामने आएंगे उसी हिसाब से कार्रवाई कर दी जाएगी|  वही पुलिस का कहना है कि दोनों ही बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ रहे थे|  इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है|  डीएसपी ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है जांच के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी|