सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 सितम्बर :
संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन , संतपुरा यमुनानगर में कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा निर्देशन में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम संयोजिका रेणु पंजेटा ने सभी का स्वागत किया व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि हिंदी हम सभी भारतीयों की मातृ भाषाव अभिमान है। हिंदी भाषा भारत के लिए सेतु भाषा है जैसे अंग्रेजी विश्व के लिए । इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया। श्रीमती रेनू पंजेटा ने कार्यक्रम की शुरुआत इन पंक्तियों के साथ की “आओ करें मातृ भाषा का सम्मान” । कार्यक्रम में सभी छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लिया निर्णायक मंडल की भूमिका सुश्री सुदेश पंजेटा एवं सुश्री शालिनी भांबरी ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हिंदी भाषा को भावात्मक भाषा बताते हुए कहा कि इसी से हमारी संस्कृति संस्कार एवं सभ्यता जीवित हैं।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्याशी, द्वितीय स्थान सलोनी तृतीय स्थान कणिका ने प्राप्त किया।इसी प्रकार कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिमरंजीत कौर, द्वितीय स्थान काशी एवं तृतीय स्थान तनु ने प्राप्त किया। कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह सहानी एवं कॉलेज डायरेक्टर सरदार ए. एस ओबरॉय ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना की।