Saturday, December 21

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 सितम्बर :

जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर चंडीगढ़ में आज 14 सितंबर को हिंदी दिवस के पावन अवसर पर पर्यावरण को समर्पित हिंदी कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

             विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नरेंद्र कौर ने बताया कि हिंदी हमारे देश की जन-जन की भाषा है और पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने में मददगार है और फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण के समर्पण में हिंदी दिवस का आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

                   फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही  ने बताया कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत कविताएं एवं भाषण के वक्तव्य बहुत ही सरल भाषा में प्रभावी संदेश दिए। बच्चों की प्रस्तुति से हम सभी को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। शाही  ने बताया की हम सभी को हिंदी और पर्यावरण दोनों के लिए जी जान से कार्य करने की जरूरत है। हिंदी हम सभी देशवासियों के एकता के लिए जरूरी है तो पर्यावरण संरक्षण हम सभी के जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।शाही ने अपनी स्वरचित कविता, जीवन के आधार वृक्ष हैं, धरती के शृंगार वृक्ष हैं। प्राण वायु दे रहे सभी को ऐसे परम उदार वृक्ष है, का पाठ किया।फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर संगम वर्मा ने हिंदी के प्रचार प्रसार परऔर जोर देने की बात करते हुए इसे राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता देने की आग्रह केंद्र सरकार से किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के इको क्लब इंचार्ज श्री अंचल गर्ग जी, श्री मुकेश जी एवं श्री सुनील जी का विशेष सहयोग रहा।अंत में फाउंडेशन के तरफ से प्रतिभागी बच्चों को पौधा भेंट कर पौधा लगाओ और पौधा बचाओ का संदेश दिया गया।