150 फुट की श्री राम की मूर्ति बनेगी टूरिस्ट आकर्षण की केंद्र
- पंजाब का अपनी तरह का पहला टूरिस्ट कम धार्मिक कॉम्प्लेक्स जिसमें छत्तीस बिरादरियों का होगा प्रतिनिधित्व
- पंजाब के हिन्दू होंगे एकजुट : कन्हैया मित्तल
- भजन गायक कन्हैया मित्तल व श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार की हुई शिष्टाचार भेंट
- श्री हिन्दू तख़्त के ट्रस्टी बनेंगे कन्हैया मित्तल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 सितम्बर :
चंडीगढ़ सनातन धर्म के संवर्धन व संरक्षण को लेकर भजन गायक कन्हैया मित्तल व श्री हिंदू तख़्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार की शिष्टाचार भेंट हुई। इस मौके पर पंजाब के हिंदुओं के लिए बन रहे 36 बिरादरी के विशाल टूरिस्ट अट्रैक्शन 150 फुट के रामलला की सौगात की बातचीत सांझा की गई । श्री हिंदु तख़्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कन्हैया मित्तल द्वारा दी गई जानकारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पंजाब के सभी बिरादरी के हिंदुओं को एकजुट होने की अपील की ।