Monday, September 15

माननीय श्री अंशज सिंह, एसपीडी (समग्र शिक्षा हरियाणा) के आश्वासन के बाद शिक्षा सदन का घेराव स्थगित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 सितम्बर :

शिक्षा सदन का घेराव करने जा रहे वर्क एजुकेशन इंस्ट्रक्टर्स (समग्र शिक्षा हरियाणा) ने एसपीडी (समग्र शिक्षा हरियाणा) श्री अंशज सिंह से मांगों पर विचार का आश्वासन मिलने के बाद घेराव की कार्रवाई को स्थगित कर दिया।

आंदोलनरत वर्क एजुकेशन इंस्ट्रक्टर्स ने आज शिक्षा सदन, सेक्टर 5, पंचकूला का घेराव करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोक दिया।

इसके बाद प्रशासन द्वारा वर्क एजुकेशन इंस्ट्रक्टर्स के एक प्रतिनिधिमंडल को एसपीडी (समग्र शिक्षा हरियाणा) श्री अंशज सिंह से मिलवाया गया।माननीय श्री अंशज सिंह ने आंदोलनकारियों की मांगों को पूरा करवाने का और बाई लॉज 2013 व ग्रेड पे की फाइल को पॉजिटिव बनाकर आगे भेजने का आश्वासन दिया और कहा कि अगले हफ़्ते इस बारे में आगे पूछताछ की जा सकती है। 

वर्क एजुकेशन इंस्ट्रक्टर्स समिति के प्रधान रजत भट्ट ने आंदोलनकारी साथियों को पूरी बात बताई, जिस पर घेराव स्थगित कर दिया गया और सभी आंदोलनकारी वापस धरना स्थल पर लौट गए।