भूप्पी राणा गैंग का गुर्गा 7 पिस्टल सहित काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर नें आज प्रैस कान्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें भूप्पी राणा गैंग के गुर्गे को अवैध 7 पिस्टल व 72 हजार रुपये बरामद किए गये । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विक्रांत उर्फ चिन्टू पुत्र सुधीर सिंह वासी गाँव बरवाला जिला पंचकूला उम्र 22 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस उपायुक्त नें बताया कि कल दिनांक 12.09.2023 को इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम गस्त पडताल करते हुए गांव जलोली पंचकुला की तरफ मौजूद थी तभी क्राईम ब्रांच की टीम नें गुप्त सूचना के आधार पर बरवाला बाई पास कट के पास एक सदिग्ध व्यक्ति मिला जो जिसनें अपनें हाथ में बैग लिये हुए था जिस व्यक्ति पुलिस नें काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यक्ति नें अपना पता विक्रान्त उर्फ चिन्टु पुत्र सुधीर वासी गांव बरवाला जिला पंचकुला आयु 22 वर्ष बतलाया जिसका बैग चेक करनें पर बैग के अन्दर से 7 अवैध पिस्टल बरामद की गई । जिसका आऱोपी के पास कोई लाईसेंस बरामद नही हुआ और आरोपी के पास 72000 हजार रुपये की राशि बरामद की गई । आरोपी से पुछताछ करनें पर पाया कि आरोपी भुप्पी राणा गैंग का मेम्बर है जो कि भूप्पी राणा के कहेनुसार डेरा बस्सी, खरड, यमुनानगर में सप्लाई करनी है जो आरोपी पहले मौहाली की वारदात में सलिप्त था । जो भुप्पी राणा से जेल में मिला था जो व्टसअप के माध्यम से कॉल करके वारदातो को अन्जाम देनें के फिराक में रहते है । जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में आर्मज एक्ट की धारा 25(6) (7) ARMS ACT 1959 आयुध (संशोधन) विधेयक 2019 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी का गिरफ्तार करके पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की जायेगी । जिस आरोपी से अन्य वारदातों का खुलासा होनें की सम्भावना है और आरोपी के साथी अन्य सलिप्त आऱोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा ।