Wednesday, September 10

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 सितम्बर :

रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग और पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, सेक्टर-46 के एनसीसी नौसेना विंग ने अग्नि सुरक्षा पर चण्डीगढ़ अग्निशमन विभाग के सहयोग से एक व्याख्यान और प्रदर्शन का आयोजन किया। संभावित अग्निकांड की आपात स्थितियों के लिए युवाओं को शिक्षित और तैयार करने के एक सक्रिय प्रयास में, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अग्नि सुरक्षा पर एक सूचनात्मक व्याख्यान और प्रदर्शन दिया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने कहा कि ये अनुभव विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा तकनीकों की प्रभावशीलता, त्वरित सोच के महत्व और पहले उत्तरदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को जानने में मदद करेगा। यह आयोजन सामुदायिक सुरक्षा और तैयारियों को बढ़ाने के लिए चल रही प्रतिबद्धता का हिस्सा था। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक लाइव अग्नि सुरक्षा प्रदर्शन था, जहां उपस्थित लोगों को कार्रवाई में अग्निशामकों का निरीक्षण करने का अवसर मिला।

कॉलेज के डॉ. राजेश कुमार (डीन) और डॉ. बलजीत सिंह (उप प्रधानाचार्य) भी इस अवसर पर उपस्थित थे।