पीजीआई में विश्व फिजियोथेरेपी सप्ताह 2023 समारोह संपन्न 

स्पोर्ट्स इंजरी को लेकर फिजियोथेरेपी की बारीकियों से अवगत कराया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 सितम्बर :

नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) एवं स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थेरेपी (एसएपीटी) द्वारा आयोजित विश्व फिजीयोथेरेपी सप्ताह 2023 का समापन समारोह पीजीआई में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बालसंत श्री साहिल जी महाराज, सलाहकार, महिला, दलित, आदिवासी समिति, भारत सरकार एवं पीठाधीश्वर, जयश्रीराम ट्रस्ट उपस्थित हुए व कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजीआई के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर विपिन कौशल ने की। मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी एवं जूनियर हाॅकी वर्ल्ड कप (2016) की  विजेता टीम के कप्तान सरदार हरजीत सिंह, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के अंडर-19 खिलाडी व द्रोणाचार्य अवार्डी डीपी आजाद के पुत्र मोहसिन आजाद, लोंगेवाला (1971) के हीरो ब्रिगेडियर चांदपुरी के पुत्र हरदीप चांदपुरिया, चीफ एडिटर, कैपिटल 90.8 एफएम व अरविंद सिंह राणा, प्रदेश अध्यक्ष, खेल भारती पंजाब आदि समारोह में मौजूद रहे। 

इस मौके पर पीजीआई के सुपरिटेंडेंट फिजीयोथेरेपीसट डॉ. विवेक ने सभी फिजियोथेरेपी के विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स इंजरी के विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वर्कशॉप में फिजियोथेरेपी के गूढ़ रहस्य समझाए व बारीकियों से अवगत कराया। पीजीआई के फिजियोथेरेपिस्ट व एनबीएफ एवं एसएपीटी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि एनबीएफ एवं एसएपीटी सदैव राष्ट्र कल्याण के कार्य के लिए संलग्न है और राष्ट्र सेवा परमो धर्मः ही हमारा मंत्र है।