Saturday, December 21

स्पेशल चेकिंग अभियान: लेन चेंज व ओवर स्पीड वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा,  करीब 131 वाहनो के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आईजी ट्रैफिक श्री हरदीप सिंह धुन के निर्देशानुसार राज्य भर में लेन ड्राईंविग व ऑवर स्पीड वाहन चलानें वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में लेन ड्राईविंग व स्पीड में वाहन चलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु ट्रैफिक सुरजपुर तथा ट्रैफिक सिटी नें ट्रैफिक के दौरान नाकाबंदी करते हुए हाईवे पर लेन चेंज नियम की उल्लंघना करनें वालें 70 वाहनों तथा 61 गल्त साईड में वाहन चलानें वालों वाहनों के चालान काटे गये है ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह नें बताया कि हाईवे पर लेंन में ड्राईविंग ना करनें तथा ऑवर स्पीड में वाहनो के कारण सडक सडक दुर्घटनाओ को बढावा मिलता है क्योकि ऐसे कुछ वाहन चालक जो समय को बचानें के चक्कर में वाहन को ऑवर स्पीड में चलानें के साथ –साथ लेन में ड्राईविग नही करते है जिसके कारण पिछले चल रहे वाहनों का सतुंलन बिगडनें से सडक हादसे हो जाते जिससे रोड पर हर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालक की जिंदगी भी खतरे में पडती है । इसके अलावा कुछ वाहन चालक जो कुछ चंद समय बचाने के लिए रॉन्ग साइड वाहन चलाते है जो सबसे खतरनाक है  जिसकी वजह से रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलने से सड़क पर भीड़ भी हो जाती है जिससे ट्रैफिक की आवाजाही बाधित होती है जिस कारण सडक दुर्घटनाएं बढती है इससे  वाहन चालक खुद की और दूसरो की जिन्दगी को भी खतरे में डाल रहा है   ऐसे में यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालें वाहन चालको को बख्शा नही जायेगा उन पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत तुरन्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर नें सभी आमजन से अपील करते हुए कहा कि हाईवे पर वाहन चलाते समय लेन ड्राईविंग नियम की पालना करें, ऑवर स्पीड में वाहन बिल्कूल ना चलाएं इसके अलावा अन्य सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित व ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

लूट की वारदात का 24 घंटे में किया खुलासा, 3 गिरफ्तार, अन्य 3 वारदातों का खुलासा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला निकिता खट्टर नें आज प्रैस कान्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें 24 घंटे में लूट की वारदात का खुलासा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ़्तार किये गए आरोपियों की पहचान अंशुल पुत्र विपीन कुमार वासी बदाँयु उतर प्रदेश हाल सेक्टर 12-ए रैली पंचकूला (19), अनमोल बेदी उर्फ काकू पुत्र सुरजीत बेदी वासी रैली सेक्टर 12-ए (24) तथा जतिन उर्फ जुत्ता पुत्र भुपेन्द्र कुमार वासी सोडल उतराखण्ड हाल सेक्टर 12ए रैली पंचकूला (18) के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 10/11.09.2023 की रात्रि करीब 12 बजे आइसक्रीम विक्रेता शुभम यादव वासी हाल गाँव हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला शालीमार के पास आइसक्रीम बेचनें के बाद अपनें दोस्त राजन व अजय के साथ हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला की तरफ जा रहे थे जब उन्होने सेक्टर 9/10 की ट्रैफिट लाईटों को पार किया को तभी सामनें से एक सफेंद रंग की मारुति कार तेजी से आई और उपरोक्त पीडित व्यक्ति शुभम की रेहडी के सामनें रोक दी और कार से तीन व्यक्ति बाहर आए कुल्फी मागनें लग गये जब पीडित व्यक्ति शुभम यादव कुल्फी देनें लगा उनमें से एक व्यक्ति नें पीडित शुभम की आखों में हाथ मारा और दुसरे व्यक्ति नें पीडित व्यक्ति की पॉकेट से 4600/- व एक मोबाइल फोन निकाल लिया और तीसरे व्यक्ति नें पंचनूमा हथियार से पीडित व्यक्ति के पट व कुल्हे पर वार किया जिससे व्यक्ति का खून बहनें लग गया औऱ वह नीचे गिर गया । जो गाडी के अन्दर करीब 5 से 6 लडके मौजूद थे जो कि कार में सवार होकर भाग गये । जिस बारे सूचना प्राप्त होनें पर पुलिस नें मौका पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए भा.द.स. की धारा 379-बी के तहत थाना सेक्टर 5 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा कार्रवाई करते हुए 24 घण्टे में वारदात का खुलासा करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिन आरोपियो को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की जायेगी ।

पुलिस उपायुक्त नें प्रैस कान्फ्रैस मे बताया कि उपरोक्त तीनों आरोपियो नें 11.09.2023 को सेक्टर 2 पुलिस चौकी के एरिया से एक टीपर चालक से मारपीट करके घटना को अन्जाम दिया था इसके अलावा आरोपियो नें 05.09.2023 को सेक्टर 12 पंचकूला से पीडित तरुष शर्मा वासी कांगरा हिमाचल प्रदेश हाल किरायेदार सेक्टर 12 की सफेद रंग की मारुति जैन चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था जिन आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पल लेकर पुछताछ की जायेगी ताकि मामलो में अन्य सलिप्त आरोपियो को व अन्य मामलो का खुलासा किया जा सके ।