आयुष्मान भव : कैम्पेन का शुभारम्भ 13 सितम्बर को

  • भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी अभियान की शुरुआत
  • जिला, उपमंडल, ब्लॉक व ग्राम स्तर पर होंगे कार्यक्रम : एसीएस जी.अनुपमा

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 12 सितम्बर :

स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा ने सोमवार को चंडीगढ़ से आयोजित वी.सी. के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सम्बन्धित उपायुक्तों को जानकारी दी है कि 13 सितम्बर को भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु आयुष्मान भव: कैम्पेन का शुभारम्भ करेंगी और 17 सितम्बर से पूरे देश में इस कैम्पेन की शुरूआत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कैम्पेन का मुख्य उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाते हुए उनका वितरण करवाना, स्वास्थ्य के दृष्टिगत लोगों की आभा आईडी बनवाना, गैर संचारी रोग के तहत जांच करना, मापदंड के अनुसार टी.बी. के रोगियों की पहचान करना व टी.बी. ग्रस्त मरीजों का इलाज करवाना इत्यादि शामिल हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव जी.अनुपमा ने वी.सी. की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस कैम्पेन के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर लोगों की सहभागिता के साथ सभी का सहयोग बेहद जरूरी है। कैम्पेन के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी में स्वच्छता के बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा व वहां पर स्वच्छता रूपी कार्य किये जाएंगे। पेड़-पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण बारे भी प्रेरित किया जाएगा। इसी प्रकार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लेते हुए सभी को रक्तदान के लिये प्रेरित करने का काम किया जाएगा। इसके साथ-साथ अंगदान महादान बारे भी जागरूक किया जाएगा, जिसमें सम्बन्धित विभाग आमजन को जागरूक करने का काम करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान भव: कैम्पेन के तहत जिन व्यक्तियों के आयुष्मान/चिरायु कार्ड बने हुए हैं, उनको वितरित करने का काम किया जाएगा और साथ ही साथ जिन व्यक्तियेां के आयुष्मान/चिरायु कार्ड बनने हैं, उनको भी बनाने का काम किया जाएगा।

कैम्पेन के क्रम में हर सप्ताह आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जाएगा। यह मेले हैल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर लगेंगे, जिसमें सभी विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विभागों में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग शामिल रहेंगे। इन मेलों के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, वहीं गैर संचारी रोग के तहत स्वास्थ्य की जांच करते हुए लोगों को निश्ुाल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी। मुलाना मैडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम जिला के हर सीएचसी सेंटर में सप्ताह में कैम्प लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि दो अक्तूबर को ग्राम स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इस अभियान के तहत जो गतिविधियां की गई है, उस बारे लोगों को जानकारी दी जाएगी तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई जाएगी।

जिला परिषद के सीईओ अश्वनी मलिक ने वी.सी. को देखने और सुनने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वी.सी. में जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उनकी अनुपालना के तहत आयुष्मान भव: कैम्पेन का कैथल जिला में सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है।

     इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ रेनू चावला, डॉ बलिंदर सिंह, डॉ नीरज मंगला, डॉ संदीप जैन, डॉ नवराज सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।