लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 12सितम्बर :
स्थानीय आरकेएसडी काॅलेज, कैथल के राजनीति शास्त्र विभाग के द्वारा जारी एड ऑन कोर्स ‘ साईबर सुरक्षा ‘ के दूसरे बैच का समापन सार्टिफिकेट वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। डिजिटल क्रांति के दौर में बढ़ते साईबर क्राईम को रोकने में साईबर सूरक्षा की मांग बढ़ी है। विभिन्न विश्वविद्यालय इस विषय पर रोज़गार परक डिग्री एवं डिप्लोमा करवा रहे हैं । यह कोर्स इसी उद्देश्य को लेकर करवाया जा रहा है। कुल 13 विद्यार्थियों ने सफलता के साथ निर्धारित 30 कक्षाओं एवं 50 अंकों की परीक्षा को पास करके निर्धारित अहर्ता हासिल की।
तीन विद्यार्थियों ने 3 ने ए+ 8 ने ए एवं 2 ने बी ग्रेड प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में उभरती सम्भावनाओं को तलाशने की सलाह दी।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो श्रीओम, कोर्स कोर्डिनेटर डॉ विनोद मान, डॉ अशोक अत्रि, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ विरेंद्र सिंह, डॉ अनुकृति भी उपस्थित रहे।