डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 11 सितम्बर :
एस एस जैन सभा कालावाली में जैन धर्म में व्रत रखने की बहुत महानता है जब भी कोई व्यक्ति जैन धर्म में विश्वास इच्छा रखता है तो उसे व्रत रखने की भी प्रेरणा दी जाती है एसएस जैन सभा मेंविराजमान उपप्रवर्तक श्री निर्मल मुनि जी म.सा. सरलमना श्री विवेक मुनि जी म.सा.ठाणे-2 के पावन सान्निध्य में तपस्या चल रही है और इस मौके पर कालावाली के नरेश गर्ग जैन ने सोमवार को व्रतों के अठाई के उपलक्ष में जैन संतों ने कथा प्रवचन सुनाकर व्रत के बारे में आई हुई जैन समाज की संगत को समझाया और व्रत रखने के क्या लाभ प्राप्त होते हैं और शरीर के रूप में भी व्रत के क्या फायदे हैं जैन संतों में अपने प्रवचनों में कहा जप तप करने से ही मनुष्य आगे बढ़ता है वह मन को शांति मिलती है आऐ हुए जैन समाज के सभी लोगों ने नरेश गर्ग जैन को हाथों पर मेहंदी लगा कर अपनी धार्मिक रस्म को पूरा किया सबसे पहले उनके परिवार वालों ने उसके बाद जैन समाज के जैन धर्म के गौतम जैन का आज 100 वां एकासना है आज 11 सितम्बर को नरेश गर्ग जैन के जैन सभा कालांवाली में मेहंदी लगाई गई नरेश गर्ग जैन पिछले 13 सालों से हर चातुर्मास में अठाई कर रहे हैं आज उनकी 13वीं अठाई है नरेश गर्ग जैन की तरफ से आज मेहंदी पर प्रवचन के सभी के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई।
इस मोके गर्ग (धर्मपुरा वाले) परिवार की तरफ से मेहंदी लगाई गई एवं गुरुदेव श्री निर्मल मुनि म.स. ने चादर देकर सम्मानित किया गया और जैन समाज के द्वारा भी नरेश गर्ग जैन को सम्मानित किया गया इस मौके परजैन सभा के सरंक्षक श्री रुलदू राम जैन बिल्लू राम जैन श्री पुर्ण चंद जैन जैन एकता मंच जिला अध्यक्ष व एस एस जैन सभाकालावालीअध्यक्ष संदीप जैन कोषाध्यक्ष-राजेंद्र जैन सचिव-राकेश जैन पवन जैन प्यारा जैन संजीव जैन शम्मी जैन महिंदर जैन मक्खन जैन भुषण जैन अनिल जैन काका जैन लवलेश जैन सुरज जैन अंग्रेज जैन सांई दास सेतिया सुखराम गोयल महिला मंडल की प्रधान निर्मला जैन उषा जैन बबीता जैन सिम्मी जैन तनुजा जैन संजु जैन सुमन जैन मीनु जैन आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।