Thursday, February 6

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11सितम्बर :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चौधरी चंद्र मोहन के बेटे सिद्धार्थ बिश्नोई के घर पुत्र रतन की प्राप्ति होने पर उन्होंने पंचकूला स्थित निवास पर जहां पौत्र जैरव के हवन  व पाल   बनाया , वहीं सिद्धार्थ बिश्नोई ने न्यूयॉर्क में इसका निर्वाह किया और स्वयं 120 शब्दों का पाठ करके पाल बनाया।
 चंद्र मोहन ने बताया कि गुरु महाराज द्वारा बनाए गए नियम( 30 दिन सूतक रखने) की पालना करते हुए रविवार को विधिवत हवन  व पाल बनाया गया ।
उन्होंने इस मौके पर पूजा करते हुए अपने पौत्र जैरव की दीर्घायु और  मंगलमय  भविष्य की प्रार्थना की ।
उधर पूर्व उपमुख्यमंत्री चौधरी चंद्र मोहन के दादा बनने पर पंचकूला जिला समेत समस्त हरियाणा से  उनके शुभचिंतकों ने उन्हें फोन कर बधाई दी । इस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन ने सभी का आभार जताया है।