- वृंदावन से पधारी बाल व्यास भक्ति प्रिया ने श्री कृष्ण की लीलाओं का किया गुणगान
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 08 सितम्बर :
मेन रोड पर स्थित श्री नवज्योति दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव संपन्न हुआ| इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वेद नारंग ने शिरकत की और मंच संचालन पूर्व पार्षद प्रतिनिधि विक्की रहेजा ने किया|
इस जन्माष्टमी महोत्सव में वृंदावन धाम से पधारी बाल व्यास भक्ति प्रिया द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का प्रवचनों व भजनों के माध्यम से गुणगान किया गया| इन भजनो पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने झूम झूम कर हाजिरी लगाई| इस दौरान शुभम वंश महादेव ग्रुप द्वारा भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी की मनमोहक झांकियां पेश की गई| इस जन्माष्टमी महोत्सव में बर्फ वाली गुफा आकर्षण का केंद्र रही|
इस महोत्सव में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण को झूला झूला करके दर्शन किए|
इस अवसर पर प्रधान मास्टर मनोहर लाल रहेजा, उपप्रधान पार्षद राजा मेहता, अंतरराष्ट्रीय अवार्डी महेंद्र सेतिया, राधेश्याम मेहता,संजीव भाटिया,जसवंत रेलन ,संजय संदूजा, राजन कुमार, संजय मक्कड़, मास्टर ओम प्रकाश सेतिया, जगदीश रहेजा व भोजराज रहेजा आदि मौजूद रहे|