असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु चलाया गया फ्लैग मार्च अभियान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला अपराधो की रोकथाम व अपराधियो धरपकड हेतु विशेष फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा विशेष नाकांबदी करके चेकिंग की जा रही है और हर व्यक्ति तथा वाहन पर कडी निगरानी की जा रही है इसी अभियान के तहत पुलिस की अलग -अलग टीमों द्वारा अलग स्थानों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है पुलिस कमिश्रर ने बताया कि शांति व भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला जा रही है । किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम अलर्ट होकर पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च किया जा रहा है इसके साथ ही बताया कि कानून को हाथ में लेनें वालें किसी असमाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा । पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा कालका बस स्टेण्ड, रेलवे तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर कडी निगरानी की जा रही है । इस फ्लैग मार्च अभियान के तहत पुलिस की राईडर , पीसीआर तथा ईआरवी वाहनों द्वारा पेट्रोलिंग गस्त पडताल की जा रही है ताकि जिला में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो । इसके साथ ही जिला से लगते 9 बार्डर नाको से हर व्यक्ति तथा वाहनों की जांच की जा रही है ।
पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलनें वालें 4 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में पब्लिक प्लेस पर हंगामा व जुआ खेलने वालों के खिलाफ कडी कार्रावई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज जगदीश कुमार के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुनील कुमार पुत्र जितेन्द्र नाथ वासी सेक्टर -9 पंचकूला , सन्दीप मलहोत्रा पुत्र ब्रिज भूषण मलहोत्रा वासी मौंली काँगरा चण्डीगढ, मुन्ना लाल पुत्र तेज राम वासी हरिपुर सेक्टर 04 पंचकूला तथा मुकेश कुमार पुत्र दिनेश वासी सुरजपुर जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 5 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से जुआ राशि बरामद की गई ।