दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग होंगी 10 सत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनकड़ व अन्य प्रदेश स्तर के बड़े नेता करेंगे संबोधित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 सितम्बर :
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय “पंचकमल” पंचकुला में अंबाला लोक सभा अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की तैयारियों के निमित्त एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।लोक सभा चुनाव 2024 में जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण और बड़ा कार्यक्रम अल्पकालीन विस्तारक योजना शुरू की गई है। प्रत्येक विस्तारक को एक-एक शक्ति केंद्र जिसमें पांच बूथ आते हैं की ज़िम्मेवारी सौंपी जाएगी। सभी विस्तारक एक सप्ताह तक अपने आवंटित किए गए शक्ति केंद्र पर रहेंगे और बूथों पर जाकर जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए काम करेंगे।अल्पकालीन विस्तारक योजना का मुख्य उदेश्य समाज के हर वर्ग को जागरूक करके उन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।जिन लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ में कोई दिक्कत व परेशानी आती है तो अल्पकालीन विस्तारक उनकी सहायता करेंगे।
आज भाजपा कार्यालय पंच कमल पंचकूला में 9-10 सितंबर को होने वाले दो दिवसीय अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर अंबाला लोकसभा छेत्र के संयोजक घनश्याम दास अरोड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमें पंचकुला जिला प्रभारी एवं लोकसभा के सह संयोजक डॉक्टर संजय शर्मा, पंचकूला जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, अंबाला जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा, यमुनानगर जिला अध्यक्ष राजेश सप्रा, करनाल जिला प्रभारी दीपक शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती बंतो कटारिया, श्याम लाल बंसल, अंबाला लोकसभा के तीनों जिलों अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला के जिला महामंत्री, पंचकूला जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अम्बाला लोक सभा क्षेत्र के अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।उन्होने कहा की दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में 10 सत्र होंगे।इन सत्रों को भाजपा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ व अन्य प्रदेश स्तरीय बड़े नेता संबोधित करेंगे। डॉक्टर संजय ने बताया कि अंबाला लोकसभा में आने वाले तीन ज़िलों पंचकूला, अंबाला एवं यमुनानगर से लगभग 400 से 450 अल्पक़ालीन विस्तारक इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इन सभी के खाने,पीने और ठहरने की व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगायी गई है।