सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 सितम्बर :
हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के छोटे भाई वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी अशोक बहादुरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बहादुरपुर में यमुना नदी के किनारे पर श्री हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है व इस मंदिर में आस पास के क्षेत्र सहित दूर दराज से भी पूजा अर्चना के लिए आते हैं , मंदिर प्रांगण व उसके आस पास यमुना घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर कमेटी का कुछ समय पहले गठन किया गया था व उन्हें मदिर कमेटी का प्रधान सर्वसम्मति से बनाया गया था अब उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मंदिर कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया है व गांव बहादूरपूर निवासी समाजसेवी व व्यवसायी प्रवीन बटार को श्री हनुमानजी मंदिर कमेटी बहादूरपूर का विचार विमर्श करके सर्वसम्मति से प्रधान बनाया गया है,नव नियुक्त प्रधान प्रवीण बटार ने उन्हें मंदिर कमेटी प्रधान बनाए जाने पर चौधरी अशोक बहादुरपुर व सभी मंदिर कमेटी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस दौरान संजय कलस, प्रवीण कुमार, मुदित बंसल,राजेश,अनिल गुर्जर, शिवकुमार, सचिन पोसवाल,हरीश, निखिल,मंदिर पुजारी व कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।