Sunday, December 22

जन्माअष्टमी के अवसर पर पुलिस नें साइबर अपराधो के प्रति किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित करके जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस थाना की टीम नें कल देर शाम सेक्टर 11 में जन्माअष्टमी के अवसर पर मार्किट में लोगो को साइबर जागरुकता के पम्पलेंटस बांट कर लोगो को जागरुक किया गया ।

पुलिस साइबर एक्सपर्ट सुनील कुमार नें लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि साइबर अपराधी टरेंड के मुताबिक अपना तरीका बदलकर लोगो के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है जैसे कि त्यौहारो के अवसर पर सस्ते दामों पर सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिखाकर लोगो को लुभावना, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाना,आनलाईन केवाईसी करवाना, विदेश में नौकरी, तथा अन्य लोभ लालच दिखाकर लोगो के साथ आनलाईन धोखाधडी को अन्जाम देते है साइबर एक्सपर्ट सुनील कुमार नें बताया कि किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें किसी भी प्रकार की कोई साइबर सबंधी सहायता तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करें अन्यथा साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

ट्रैफिक मे डयूटी के दौरान आपका व्यवहार ही आपकी पहचान है : ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री सिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलानें ताकि आमजन को किसी प्रकार से कोई समस्या ना हो ट्रैफिक सूचारु रुप से चलें । इसी निरन्तरत्ता ट्रैफिक एसीपी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह नें आज सभी राईडर तथा अन्य पुलिस वाहनों व नाकाबंदी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को जागरुक करते हुए कहा कि आपका व्यव्हार ही आपकी पहचान है आमजन के साथ अच्छे व्यवहार करें और ट्रैफिक में किसी भी प्रकारी की उल्लघना करनें वालें व्यक्ति तथा वाहन की फोटो क्लिक करके ट्रैफिक पुलिस के मोबाइल नंम्बर 708-708-4433 पर तुरन्त व्ट्सअप करें ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह आमजन से अपील करते हुए कहा सावधनपूर्वक वाहन का प्रयोग करें सभी ट्रैफिक नियमों का पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें । ट्रैफिक में जल्दबाजी में वाहन ना चलाएं ना ही स्पीड में वाहन का प्रयोग करें इसके अलावा देखनें में आया कि कुछ व्यक्ति अपने दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन में ना तो मोबइल का प्रयोग करें ना ही किसी प्रकार से म्यूजिक सुनें क्योकि जब व्यक्ति मोबाइल का प्रयोग करता है तो वाहन चलाते समय उसका ड्राईविंग से ध्यान भटक जाता है जिस दुर्घटना की सम्भावना बढ जाती है ट्रैफिक पुलिस की आमजन से अपील है कि आमजन ट्रैफिक नियमों का पालना करें और अपने बच्चो को भी ट्रैफिक नियमों की अहमयिता के बारे में जागरुक करें ।

पब्लिक प्लेस पर हगांमा करनें वालें 2, जुआ खेलनें वालें 3 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में अपराधो की रोकथाम व असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई हेतु पुलिस नें गस्त पेट्रोलिंग बढा दी गई है जो पुलिस नें कल दिनांक 06.09.2023 को पुलिस की अलग अलग टीमों नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें 3 तथा हगांमा करनें पर 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राजीव गांधी पुत्र आडू मूगुम वासी महेशपुर सेक्टर 21 तथा सुखराम वासी गांव मोगिन्नद पंचकूला को पब्लिक प्लेस पर हगांमा करनें पर गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें सुरज तिवारी पुत्र जय नारायण वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17, अजय पुत्र बिजेन्द्र सिंह वासी मौली जांगरा चण्डीगढ तथा बुटा सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी लुधियाना पंजाब के रुप में हुई । जुआ खेलनें वालें तीनो आरोपियो के खिलाफ सम्बधित थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।