Friday, December 27

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07सितम्बर :

आज गुग्गा जाहर वीर शोभायात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ की ओर से श्री जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सेक्टर 37 सी में भाजपा के प्रदेश प्रधान अरुण सूद को लड्डुओं से तौला गया व उन्हें चांदी का मुकुट भी पहनाया गया। संदीप कुमार, अध्यक्ष, गुग्गा जाहर वीर शोभायात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित श्री जन्माष्टमी त्योहार के अवसर पर बाल गोपाल को 56 व्यंजनों का भोग भी लगाया गया व बाद में अटूट लंगर बताया गया।