डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 07 सितम्बर :
शिव बाड़ी के नजदीक स्थित लिटिल ऐंजल प्ले वे स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्कूल प्रिंसीपल राकेश गोयल रोक्सी की देखरेख में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने नटखट नंद गोपाल की भूमिका में नजर आए। कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई बनी राधा। राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया।
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण जी के गोवर्धन पर्वत उठाने, श्री कृष्ण जन्म, श्री वासुदेव जी द्वारा कृष्ण जी को नंद गाँव में छोड़कर आने, श्री कृष्ण और सुदामा जी के मिलन, लड्डू गोपाल जी को झूला झुलाने, दही हांडी तोड़ने वाली मनमोहक झांकियां व श्री कृष्ण संग गोपियों व श्री राधा जी का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।स्कूल के प्रिंसिपल राकेश गोयल भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर उनके पुरे जीवन की लीलाओ का वर्णन करते हुए बताया कि इतिहास में अनेक अवतारों का वर्णन मिलता है, उसमें से ही एक है कृष्णावतार। श्री कृष्ण का जन्म भादो मास की अष्टमी को माना जाता है, जिसे जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन का अनुभव ही जीवन की विषमता से बाहर निकलने का साहस और जीवन के प्रति विश्वास पैदा करता हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारत की परंपरागत संस्कृति से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि बच्चों को श्री राधा जी व श्री कृष्ण जी के जीवन और शिक्षाओं के बारे में इस कार्यक्रम के माध्यम से अवगत करवाया गया। ताकि वे श्री कृष्ण जी के बताए रास्ते पर चलकर हर बुराई पर विजय हासिल कर सके।कृष्ण जी के बताए रास्ते पर चलकर हर बुराई पर विजय हासिल कर सके।