Wednesday, September 17

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 सितम्बर :

हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत  बुडिया खदरी देवधर (बीकेडी) रोड़ की सभी सड़कों को बनाया जाएगा,अभी कल ही गांव नत्थनपुर से गांव बीचपड़ी तक सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया व आज पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गांव बुडिया से गांव तेलीपुरा तक सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया,

पीडब्ल्यूडी विभाग इस सड़क को आरसीसी से बनाएगा व यह सड़क 36 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार होगी इसके साथ साथ हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा गांव हलदरी गुजरान से गांव नवाजपुर तक सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया है,

मार्केटिंग विभाग यह सड़क तारकोल से बनाएगा व सड़क 1 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से बनकर जल्द ही तैयार हो जाएगी, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि बीकेडी रोड़ पर स्थित अन्य सड़कों को भी जल्द ही बनाया जाएगा, वर्तमान हरियाणा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है, वर्तमान हरियाणा सरकार ने विभिन्न विकास योजनाओं से हरियाणा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। विकास गति की निरंतरता के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने ज्यादा से ज्यादा सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन कर के न केवल सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने का काम किया है बल्कि लोगों के जीवन स्तर को भी सुगम बनाया है।

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पूरे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने की वजह से खराब या टूटी हुई सड़कों को बनाने की मंजूरी हरियाणा सरकार ने दे दी है,आगमी 2 माह तक जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों को बना दिया जाएगा,जून माह से अगस्त माह तक मानसून सीजन में सड़कों पर काम नहीं हो सकता परन्तु अब मानसून सीजन पूरा हो गया है व अब सड़कों पर पूरी तेज गति से कार्य पूरा किया जाएगा।

इस दौरान जगदीश गुर्जर नवाजपुर ,संजीव कुमार सरपंच, बलजीत पूर्व सरपंच, रामकुमार नम्बरदार, जसबीर सिंह, जगदीश, सतबीर सिंह,ऋषिपाल कम्बोज, संजीव गौरसी,धनी राम, सेठपाल, रतन सिंह, राजिंदर सिंह आदि साथ रहे।