जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 05 सितम्बर :
सरस्वती हाई स्कूल व जैक एंड जिल के प्रांगण में भारत के पहले उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति दार्शनिक सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन और कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां की ज्योत प्रज्वलित करके की गई।इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गानों पर नृत्य करके सभी शिक्षकों पर यह दिन समर्पित किया और छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में अपने नृत्य से सब का मन मोह लिया दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर सभी अध्यापकों के साथ मिलकर केक काटकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि आज हम इन्हीं की बदौलत अपने अध्यापकों के साथ शिक्षक दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर अध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।आरडीएम ग्रुप के चेयरमैन डा. के.सी.शर्मा,सरस्वती स्कूल की डायरेक्टर सुनीता शर्मा,मुख्य- अध्यापिका पूनम धीमान ने शिक्षक दिवस और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक जीवन के आधार स्तंभ हैं शिक्षक न केवल शिक्षा देते हैं बल्कि वह हमेशा बच्चों को एक नया इंसान बनाने का प्रयास करते रहते हैं चेयरमैन ने अध्यापक वर्ग को भी संदेश देते हुए कहा कि एक अच्छा अध्यापक वह होता है जो बच्चों में शिक्षा के प्रति जुनून और ऐसे संस्कार पैदा करें कि जिससे बच्चे में हमेशा जिज्ञासा व मेहनत की ज्योत प्रज्वलित रहे ।इस अवसर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण के जन्म स्थान मथुरा जेल से लेकर वासुदेव का श्री कृष्ण को यमुना पार करके ले जाना, नटखट गोपाल, पूतना वध, कालिया नाग मर्दन और श्री कृष्ण का गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठाने की सुंदर झांकियां सजाई गई जिसमें नेहरू हाउस प्रथम ,टैगोर हाउस द्वितीय ,नेताजी हाउस तृतीय स्थान पर रहा।बच्चों व सभी अध्यापकों ने भी वी लव यू टीचर गाना गाकर अपनी शिक्षकों के प्रति मान व सम्मान की भावना अर्पित करते हुए इस कार्यक्रम को समापन किया।