राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के तत्वाधान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 सितम्बर :
राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के तत्वाधान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति अभियान, Drug Abuse, पर्यावरण सुरक्षा, प्लास्टिक मुक्त हरियाणा जैसे विषयों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ से श्रीमती कविता, श्रीमान सुनील दत्त शर्मा एवं श्रीमती अंजू बूरा ने अहम भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा बीए तृतीय वर्ष से प्रथम स्थान कुनालिका, द्वितीय स्थान मनु कुमारी तथा तृतीय स्थान अनु को प्रदान किया गया। प्रथम तीन चयनित पोस्टरों को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्तरीय पोस्टर चयन कमेटी के पास भेजा गया।
पूरे कार्यक्रम की रुप-रेखा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नरेंद्र आंचल के दिशा निर्देशन में बनाई गई। प्राचार्य द्वारा स्वयंसेवकों को जीवन में नशे से दूर रहने एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती रितू व डाॅ मनदीप चहल की देख-रेख में हुआ।
महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ से श्रीमती मनीषा रंगा, डाॅ रोहित भुल्लर, श्रीमती मनदीप कौर अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।