डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04सितम्बर :
हंस सत्संग मंदिर आश्रम, सेक्टर 40, चण्डीगढ़ में सद्गुरु देव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर स्थानीयआश्रम प्रभारी महात्मा बागेश्वरी बाई जी के सानिध्य मे बच्चों के लिए एक विशेष ध्यान शिविर के आयोजन के साथ आश्रम की यूथ टीम द्वारा नाटक “श्री कृष्ण सुदामा मिलन” का मंचन किया। इस अवसर पर महात्मा बागेश्वरी बाई जी द्वारा सत्संग में बताया कि जब सुदामा कृष्ण से मिलने आते हैं तो भगवान कृष्ण सुदामा को महल के भीतर ले गए और उन्हें अपने राजसिंघासन पर बैठाकर अपने आंसुओं से उनके चरण धोए। कृष्ण को देख उनकी पटरानियां और महल में मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए। सभी यह सोचने लगे कि द्वारकाधीश ये किस व्यक्ति के चरण धो रहे हैं। कृष्ण ने वहां मौजूद सभी लोगों को बताया कि ये उनके सखा सुदामा हैं। संपूर्ण प्रसंग सुना कर उन्होंने बताया कि भक्त को भगवान के प्रति पूर्ण समर्पित होना चाहिए। कार्यक्रम उपरान्त सभी बाल कलाकारों को बाई जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।