पानी की निकासी सही ढंग से न होने से दुकानदार हुए परेशान; विकास नहीं, हो रहा विनाश : रंजीत उप्पल


डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका/पिंजौर (सुभाष कोहली)। पिंजौर शहर की हालत दिन ब दिन बद से बदतर होती जा रही है। शहर की सड़कों की बात करें, कॉलोनी की गलियों की बात करें, या क्षतिग्रस्त पुलों की बात करें। बरसात का मौसम इस शहर के लिए आफत बनकर आया। पिंजौर के बहुत से दुकानदार पानी की निकासी सही ढंग से न होने के चलते काफी परेशान है, क्योंकि पानी उनकी दुकानों में घुस रहा है। इसको लेकर रंजीत उप्पल ने मौके पर जाकर दुकानदारों से बातचीत की, और संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया कि पानी की निकासी सही ढंग से की जाए, जिससे दुकानदार परेशानी से बच सके। जानकारी देते हुए रंजीत उप्पल ने बताया कि यह विकास नहीं विनाश साबित हो रहा है। दुकानदारों की दुकानों में पानी घुस रहा है। दुकानदारों के कामकाज ठप्प हो रहे हैं,और सामान भी खराब हो रहा है। विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ लीपापोती की जा रही है। टूटी-फूटी सड़कें जानलेवा साबित हो रही है। धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य जनता के लिए आफत बने हुए हैं। सड़कों पर गहरे गहरे खड्डे बन चुके हैं, जिसमें गिरकर लोग कई बार चोटिल भी हो चुके हैं।

प्रशासन को जनता के दुख दर्द की कोई भी चिंता नहीं। विकास के नाम पर आया पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। मौजूदा सरकार की नीतियां सही न होने के कारण जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। जहां लोग महंगाई के चलते परेशान है वही भारी भरकम बिजली के बिल, पानी के बिल लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुके हैं। उन्होंने कहा जनता ऊब चुकी है और अब बदलाव चाह रही है। सभी का झुकाव आम आदमी पार्टी की तरफ है। जनता आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित है और दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर यहां भी सुविधाओं की उम्मीद कर रही है। इसलिए आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है।

उनके इस वक्तव्य के दौरान अशोक शर्मा, विजय शर्मा, गुरचरण सिंह, हसनैन शेख, कई दुकानदार एवं कई कॉलोनीवासी मौजूद रहे।