Chandigarh-Police

Police Files, Chandigrh – 04 September, 2023

पुलिस ने ठक ठक गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर स्नैचिंग की गुथी सुलझाई

  • आरोपी की गिरफ्तारी से रिमांड के दौरान और भी कई खुलासे हो सकते हैं

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04 सितम्बर :

चंडीगढ़-मनीमाजरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है मनीमाजरा थाना पुलिस ने  दिल्ली के ठक-ठक गिरोह से संबंधित सदस्य को धरदबोचा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी शिवशंकर उर्फ शंकर के रूप में हुई है। जांच के दौरान पता चला है कि इस घटना में ठक-ठक गैंग के अन्य आरोपी भी शामिल हैं और उनकी कार्यप्रणाली यह है कि वे ध्यान भटकाने के लिए या तो पहले गाड़ी का टायर पंचर कर देते हैं या फिर गाड़ी पर तेल गिरा देते हैं। ड्राइवर का और फिर गाड़ी में पड़े बैग और कीमती सामान चुरा लेते हैं। इस बात का खुलासा डीएसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने 30 अगस्त को बिट्टा पेट्रोल पंप कलग्राम लाइट प्वाइंट के पास से एक व्यक्ति का बैग छीन कर फरार हो गया था। जिसमें लगभग 1 लाख 75 हज़ार बैंक लॉकर की चाबी और कुछ बैंक दस्तावेज थे।

शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और एक स्पेशल टीम गठित की गई। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने दिल्ली से शंकर को दो दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है  अभिनंदन पी डीएसपी बरहाल पुलिस पकड़े गए रूपी से जनता से पूछताछ कर रही है और उनके साथियों की तलाश में छापेमारी भी कर रही है अब देखना यह होगा कि इस गैंग के अन्य कौन-कौन सदस्य हैं सलाखों के पीछे धकेल जाते हैं। 

दिल्ली से आकर चंडीगढ़ में की लूट : तेल लीक होने की बात कह कार रुकवाई, 1.75 लाख छीनकर भागे, एक गिरफ्तार

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04 सितम्बर :

दिल्ली से आकर चंडीगढ़ में लूट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शिव शंकर (26 साल) निवासी इंद्रपुरी सेंटर दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे 30 अगस्त को हुई लूट की एक वारदात में काबू किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने1.75 लाख रुपए और वारदात में शामिल मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पुलिस ने उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी गाड़ी पर तेल फेंक देते थे। उसके बाद ड्राइवर को तेल लीक होने का बहाना बता कर गाड़ी रुकवाते थे। उसके बाद गाड़ी के चालक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। जिस वारदात में उसे गिरफ्तार किया गया है, उसमें भी उसने पीड़ित की गाड़ी को पंचर किया था। उसके बाद गाड़ी चालक जब रुके तो उनके साथ घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को पता चला है कि इन आरोपियों पर कई राज्यों में पहले से मुकदमे दर्ज हैं।