- पोषण माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04सितम्बर :
गांव भूड़माजरी, शहजादपुर में सुपरवाइजर मनप्रीत कौर के नेतृत्व में पोषण माह के तहत बच्चों का वजन और ऊंचाई ली गई। माताओं की मीटिंग ली जिसमे उनको खान-पान व साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गई।
सुपरवाइजर द्वारा महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा गया की उत्तम स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज खाए मोटे अनाज प्रोटीन, फाइबर, खनिज लवण और विटामिन के अच्छे स्त्रोत होते हैं। यह हमारे पाचन तंत्र को सही रखते हैं। बच्चो को जंक फूड से दूर रखे, बल्कि उन्हें स्वयं पोष्टिक आहार बनाकर खिलाए। ताकि उनमें खून की कमी न हो ताकि उनका सही विकास हो सके। बच्चों की ग्रोथ सही प्रकार से हो सके।