Tuesday, January 21

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04सितम्बर :

भारत विकास परिषद्, साउथ 2 शाखा, चण्डीगढ़ के प्रेसीडेंट सुभाष गुप्ता परिषद् के कार्यकारणी सदस्यों के साथ राधा माधव मंदिर, सेक्टर 34 में मलोया के एक जरूरतमंद बच्चे को व्हीलचेयर दान की गई।

प्रेजीडेंट सुभाष गुप्ता ने बताया कि भारत विकास परिषद् एक सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है। यह मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है।

इस अवसर पर भूपिंदर कुमार, महासचिव, हरसिमर सिंह सिट्टा, सचिव, बनवारी लाल वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष, विनोद गर्ग, अनिल गर्ग, बीसी शर्मा और परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।