Tuesday, January 21


मेरी गुहार है प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री हरियाणा, चीफ जस्टिस पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ,डीजीपी हरियाणा पुलिस से ,चाहें तो मेरी जान बचा लें

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01 सितम्बर :

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में  समाज सेविका मालो देवी संग प्रेस कॉन्फ्रेंस करहरियाणा की पीड़िता किन्नर ने लगाई इंसाफ की गुहार ।

उन्होंने कहा कि वैसे भी मृत समान शरीर ढो रही हूं इसलिए  मरणव्रत  पर ही बैठूँगी ,  यदि 40 दिन में न मिला न्याय ।गौरतलब है कि  एफआईआर  , मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान, *राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री*को  खुद जाकर चिट्ठी भी दे चुके हैं, व  दर्जनों बार हरियाणा के डीजीपी/आई जी से मुलाक़ात के बावजूद एक भी आरोपी को गिरफ्तार न किये जाने से पूरी तरह निराश पीड़िता किन्नर अब अपनी जान देने को आतुर है ।

 *क्या है मामला* एफआईआर 0498/22 के मुताबिक पीड़िता किन्नर को उनके घर से गन पॉइंट पर अगवा कर   2 ट्रांसजेंडर व 5-7  अन्य लड़कों ने  सामूहिक दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए ,व 55 तोले सोना व नगदी भी छीन ली। लेकिन हर प्रयास के बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है ।