बीजेपी, जेजेपी, बीएसपी समेत विभिन्न यूनियन व संगठनों के पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का दामन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01 सितम्बर :
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, हरियाणा कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है। बीजेपी, जेजेपी, बीएसपी, इनेलो, आप और अन्य दलों को छोड़कर नेता लगातार कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में विभिन्न पार्टियों के सैंकड़ो नेता व सदस्य और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। वहीं इस दौरान विशेष तौर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौजूद रहे। पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।
इस दौरान 2019 लोकसभा चुनाव में सिरसा से बीएसपी के प्रत्याशी रहे एडवोकेट जनकराज अटवाल, सरोज बाला (पूर्व पार्षद), सरपंच सुंदर सिंह, मनबीर (पूर्व सरपंच), महावीर मलिक (पूर्व राज्य महासचिव रोडवेज यूनियन, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य इंटक), राजपाल यादव (पूर्व जिला प्रधान सर्वकर्मचारी संघ), तेजराम सैनी (पूर्व जिला प्रधान सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा रोडवेज वर्कज यूनियन), सूरजभान पांचाल, रितुराज सिवाच (पूर्व डिपो प्रधान, राज्य सचिव इंटक), जसवीर आटा, जगतार सोढ़ी, कृष्ण चंद (वित्त सचिव हरियाणा कर्मचारी महासंघ), नरेंद्र (राज्य प्रचार सचिव रोडवेज वर्कज यूनियन इंटक), राजेन्द्र फौगाट (पूर्व डिपो प्रधान हरियाणा रोडवेज वर्कज यूनियन), कृष्ण वर्मा (राज्य प्रधान मनरेगा मजदूर यूनियन) एडवोकेट बी.एस. बोंदिया, ग्रामीण बैंक के रिटायर्ड मैनेजर भूपेंद्र सिंह, हिसार से सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक जे.के. खैरवाल, रिटायर्ड प्रिंसिपल विजय खैरवाल, फतेहाबाद गुरुद्वारा समिति के सचिव हरिंद्रपाल सिंह, ट्रांसपोर्टर रमेश चढ्ढा, श्री राजकुमार, जसवीर बागड़ी, कृष्ण गोपाल, सोशलिस्ट अजय वैद, विजय कुमार और संजय पालीवाल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस ज्वाइन करने वाले सभी नेताओं ने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। आज प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा व चौधरी उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस की लहर चल रही है। हर वर्ग बीजेपी-जेजेपी की नीतियों से त्रस्त और बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रहा है।