आज शाम पपलोहा माजरा के गांव वासियों एवं ब्रांच कालका द्वारा संत निरंकारी सत्संग समागम का आयोजन

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 25 अगस्त : 

आज कालका के एक गांव पपलोहा माजरा में शाम को 5:30 से 8:30 बजे तक पपलोहा माजरा के गांव वासियों एवं ब्रांच कालका द्वारा संत निरंकारी सत्संग समागम का आयोजन प्राइमरी स्कूल के पास किया जा रहा है। जिसमें संत निरंकारी मंडल के विद्वान संत जोगिंदर सुखेजा पधार रहे हैं। जानकारी देते हुए ब्रांच कालका के संयोजक तारा सिंह ने बताया कि समालखा में हुए 75 वें समागम में सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने यह पैगाम दिया कि रूहानियत और इंसानियत संग संग होनी चाहिए। इन्हीं वचनों को मानते हुए कालका ब्रांच द्वारा विशाल सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें बद्दी, परमाणु, पिंजौर, कालका के आसपास एरिया से श्रद्धालु पहुंचकर सत्संग का आनंद प्राप्त करेंगे। सत्संग उपरांत लंगर की सेवा भी की गई है।

28 अगस्त को नूँह शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की घोषणा करने पर वीरेश शांडिल्य को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी पर मामला दर्ज 

  •  विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर थाना बलदेव नगर में आईपीसी की धारा 153-ए के तहत केस दर्ज, फेस बुक पर धमकी देने वाले ने शांडिल्य को कहा तेरी मौत तुझे नूँह लेकर आ रही 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 25 अगस्त :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने 28 अगस्त को नूँह में नलहड़ शिव मंदिर में जलाभिषेक करने का एलान विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से किया हुआ और यात्रा से तीन दिन पहले वीरेश शांडिल्य को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली । मामले की गंभीरता को देखते हुए अम्बाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बलदेव नगर के थाना प्रभारी को वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए और सोशल मीडिया पर वीरेश शांडिल्य को आरडीएस से उड़ाने की धमकी पर बलदेव नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-ए के तहत केस दर्ज कर जांच मॉडल टाउन चौकी प्रभारी सुखदेव को दी है। विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एफआईआर दर्ज होने के बाद अपने सेक्टर 1 निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नुहू ब्रिज मंडल की धार्मिक यात्रा पर हमले को लेकर वो लगातार कट्टरपंथियों का विरोध कर रहे हैं और 28 अगस्त को वो सावन के अंतिम सोमवार को अपने तख्त के सथियो सहित नुहू के नलहड़ शिव मंदिर में शिवलिंग पर शांतिपूर्ण तरीके से जलभिषेक करेंगे। और वह इसकी जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को मिलकर लिखित दे चुके हैं और उनका विश्व हिन्दू तख्त जत्थे के रूप में बम बम भोले, इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे व हाथों में राष्ट्रीय ध्वज व गले व भगवे डाल नुहू जाएंगे।लेकिन राष्ट्रद्रोही ताकतो व कट्टरपंथी ताकतों ने जलभिषेक से 3 दिन पूर्व न केवल वीरेश शांडिल्य को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी बल्कि आतंक फैलाने वाले ने शांडिल्य को धमकी दी कि वो नूँह आ जाये उसकी खोपड़ी में पीतल उतार देंगे और धमकी देने वाले ने कहा शांडिल्य तेरी मौत तुझे नुहू लेकर आ रही है। सोशल मीडिया पर मिली धमकी में वीरेश शांडिल्य को घर मे घुस कर मारने की धमकी दी। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि धमकी देने वाले ने धार्मिक भावनाएं भड़काने व समाज मे दहशत फैलाने की साजिश के तहत जलाभिषेक करने से पूर्व उन्हें कट्टरपंथियों ने धमकी दी। 

शांडिल्य की शिकायत पर धारा 153A के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई। शांडिल्य ने एसपी को दी शिकायत में सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले सबूत भी सौंपे। साथ ही उन्होंने कहा की नूँह के शिव मंदिर में घोषित प्रोग्राम व आह्वान के तहत शांतिपूर्ण तरीके से जलभिषेक करेंगे। और नूँह को मिन्नी पाकिस्तान बनने नही देंगे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वो धर्म के नाम पर दंगे करने व करवाने वालो को बेनकाब करके रहेंगे और उन्हें तो पाक आतंकी संगठनों सहित बब्बर खालसा के आतंकवादी व खलिस्तानी व भिंडरावाला समर्थक भी मौत के घाट उतारना चाहते हैं लेकिन उनकी मुहिम न रुकेगी न किसी आतंकवादी के डर व धमकी से झुकेगी। ओर उन्होंने देश के मुसलमानों से आह्वान किया है कि 28 अगस्त को नुहू में उनके साथ चल जलभिषेक में शामिल हों ताकि हिन्दू मुस्लिम भाईचारा बढ़े। 

वीरेश शांडिल्य ने 28 अगस्त को यात्रा की जानकारी गृह मंत्री अनिल विज, डीजीपी, एडीजीपी सी आई डी, आई जी अम्बला सहित उच्च अधिकारियों को दे चुके हैं।साथ ही वीरेश शांडिल्य ने एसपी को पत्र लिखा कि जो आर डी एक्स से उड़ाने की धमकी मिली उस पर पुलिस ने मात्र धारा 153A में दर्ज की जबकि 506, 120 बी सहित आईटी एक्ट की धारा लगाने की मांग की है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है ।

कॉर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज इंडिया ने शिखर सम्मेलन द्वारा तिब्बती मानव अधिकारों के  संरक्षण के लिए मांग की

जया अग्रवाल , डेमोक्रेटिक फ्रंट, दिल्ली/मध्य प्रदेश – 25अगस्त :

कॉर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज इंडिया के संयोजक श्री आर. के. खिरमे( पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री अरुणाचल प्रदेश) ने पत्रकार बंधुओ को संबोधित करते हुए बताया की कॉर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज इंडिया  सीजीटीसीआई ने जी 20 नेताओं से चीन सरकार द्वारा तिब्बत में मानवाधिकार उल्लंघन पर तत्काल ध्यान देने की अपील की है विशेष रूप से उन रिपोर्ट पर ध्यान देने की अपील की गई है जिसमें 10 लाख से अधिक तिब्बती बच्चों को उनके माता-पिता से अलग कर दिया गया है और तिब्बत में अनिवार्य आवासीय स्कूल प्रणाली में डाल दिया गया है इस स्कूल नीति का उद्देश्य तिब्बत की संस्कृति धार्मिक और भाषाई रूप को नष्ट करना है यह आवासीय स्कूल चीनी कम्युनिस्ट विचारधारा और उनके द्वारा गढ़ी जा रही कहानियों के साथ राजनीतिक रूप से प्रेरित है ज्ञातव्य है, कि जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है।

 सम्मेलन में कॉर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज इंडिया की मांगे मानव अधिकार उल्लंघन की तत्काल जवाबदेही

परम पावन 14 दलाई लामा का पुनर्जन्म के निर्णय का अधिकार स्वयं परम पावन दलाई लामा और संबंधित अधिकारियों के पास हो
तिब्बती बच्चों के अधिकारों का संरक्षण सभा में कॉर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज इंडिया के सह संयोजक सुरेंद्र कुमार, अरविंद निकोलस एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल उपस्थित हुए।

कॉर ग्रुप फॉर तिब्बतन कॉज इंडिया भारत में सभी तिब्बत समर्थक समूह का सर्वोच्च संगठन है इसका कार्य तिब्बती मुद्दे के समर्थन के लिए समन्वय, निर्देश योजनाएं और गतिविधियों को संचालित करना है अपने अधिकारों और पहचान के लिए तिब्बती लोगों के संघर्ष को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इस क्षेत्र में नागरिकों को गायब कर देने, मनमाने ढंग से हिरासत में लेने और सांस्कृतिक रूप से अपना वर्चस्व कायम करने के मामले बड़े पैमाने पर हो रहे हैं सीजीटीसी-आइ जी-20 नेताओं से इन अत्याचारों के खिलाफ एकजुट होने और सभी के लिए मानव अधिकार और सम्मान के सिद्धांतों को बनाए रखने का आह्वान करता है

पंजाब राज्यपाल की CM मान को राष्ट्रपति शासन की चेतावनी

राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि पंजाब में नशा चरम पर है। यहां एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में दवा की दुकानों पर भी नशीले पदार्थ उपलब्ध हैं। यहां तक कि राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित शराब की दुकानों में भी नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। गवर्नर ने कहा है कि हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, NCRB और चंडीगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लुधियाना से ड्रग्स बेचने वाले 66 शराब ठेकों को सील किया है।

जुबान पर रखें काबू वरना...' पंजाब राज्यपाल और CM मान में फिर छिड़ी जुबानी  जंग, पुरोहित बोले- आप बादशाह थोड़े हो - Governor purohit threatens criminal  complaint against ...

राजविरेंद्र वसिश्ठ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 अगस्त :

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने नशीली दवाओं के मुद्दे पर पत्राचार का कथित तौर पर कोई जवाब नहीं मिलने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान को फिर से पत्र लिखा है।

पंजाब गवर्नर बीएल पुरोहित ने कहा है कि मुख्यमंत्री के इस आचरण पर उनके पास कानून और संविधान के अनुसार कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। गवर्नर पुरोहत द्वारा मुख्यमंत्री को यह चेतावनी पत्र लिखकर दी गई है। उन्होंने CM मान से कहा है कि यदि उन्होंने उनके पत्रों का तत्काल जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

“मैं 1 अगस्त, 2023 को अपने पत्राचार के संबंध में आपको एक बार फिर लिखने के लिए बाध्य हूं। मेरे इन पत्रों के बावजूद, आपने अभी तक मेरे द्वारा मांगी गई जानकारी प्रदान नहीं की है। ऐसा प्रतीत होता है कि आप जानबूझकर मेरे द्वारा मांगी गई जानकारी प्रदान करने से इनकार कर रहे हैं। .मुझे खेद है कि आप मेरे द्वारा मांगी गई जानकारी प्रदान करने में विफल रहे, जबकि भारत के संविधान के अनुच्छेद 167 के स्पष्ट प्रावधानों के तहत मुख्यमंत्री के लिए प्रशासनिक मामलों के संबंध में राज्यपाल द्वारा मांगी गई सभी जानकारी प्रदान करना अनिवार्य है। राज्य, “राज्यपाल ने सीएम मान को लिखा।

पत्र में, राज्यपाल ने सीएम मान पर कथित तौर पर अनावश्यक और अनुचित टिप्पणियां करके अपमान दिखाने का भी आरोप लगाया, जिसे उन्होंने न केवल व्यक्तिगत रूप से बल्कि राज्यपाल के कार्यालय के लिए बेहद प्रतिकूल और आक्रामक बताया।

“मेरे द्वारा मांगी गई जानकारी प्रदान करना तो दूर, आपने अनावश्यक और अनुचित टिप्पणियाँ करके अपमान दिखाया है, जिसे न केवल मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बल्कि राज्यपाल के कार्यालय के लिए अत्यंत शत्रुतापूर्ण और आक्रामक बताया जा सकता है। यह माननीय की टिप्पणी के विपरीत है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि “हालांकि यह न्यायालय स्वतंत्र भाषण और अभिव्यक्ति के महत्व और अनुच्छेद 19 (1) (ए) में निहित मौलिक मूल्य से अवगत है, लेकिन इस बात पर जोर देना आवश्यक हो जाता है कि संवैधानिक चर्चा को इसके साथ आयोजित किया जाना चाहिए।” गरिमा और परिपक्व राज्य कौशल की भावना। दुर्भाग्य से, इन टिप्पणियों के बावजूद, आपने 20 जून, 2023 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय की उपरोक्त टिप्पणियों का घोर उल्लंघन करते हुए निम्नलिखित आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की हैं, ”राज्यपाल ने कहा।

rashifal

राशिफल, 25 अगस्त 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 24 अगस्त 2023 :

aries
मेष/aries

24 अगस्त 2023 :

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। एक ऐसा वक़्त जब नौकरियों या व्यापार के नए प्रस्ताव आएंगे, आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

24 : अगस्त 2023

कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

24 : अगस्त 2023

अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

24 : अगस्त 2023

आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

24 : अगस्त 2023

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

24 : अगस्त 2023

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

24 : अगस्त 2023

ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। अगर आप ख़ुद को पेशेवराना अन्दाज़ में औरों के सामने रखेंगे, तो कैरियर में बदलाव के नज़रिये से यह लाभदायक साबित हो सकता है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

24 : अगस्त 2023

अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

24 : अगस्त 2023

अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। कार्यक्षेत्र में समझ-बूझ के उठाए गए आपके क़दम फलदायी होंगे। इससे आपको समय पर योजनाएँ पूरी करने में मदद मिलेगी। साथ ही नई परियोजनाएँ शुरू करने के लिए सही समय है। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

24 : अगस्त 2023

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

24 : अगस्त 2023

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

24 : अगस्त 2023

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 25 अगस्त 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, पंचांग 24 अगस्त 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (शुद्ध द्वितीय), 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि कालः 02.03 तक है. 

वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अनुराधा प्रातः काल 09.14 तक है, 

योगः वैधृति सांय काल 06.50 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.00, सूर्यास्तः 06.46 बजे।

चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने वाला भारत बना पहला देश

  • चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने वाला भारत बना पहला देश, लोगों में खुशी की लहर, जमकर की देश के वैज्ञानिकों की सराहना।
  • भारत ने अपने अंतरिक्ष ज्ञान से पूरे विश्व में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना ली है, चंद्रयान-3 चंद्रमा पर अपने अनेक वैज्ञानिक अनुसन्धान करेगा जिसका लाभ न सिर्फ भारत को बल्कि पूरा विश्व इससे लाभान्वित होगा। 
  • मेहनत और प्रयास ही सफलता का आधार-  अरूण सिंगला

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 24 अगस्त :


            चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने वाला भारत पहला देश बनने पर लोगों में खुशी की लहर है और जमकर देश के वैज्ञानिकों की सराहना कर रहे है।

                 वैश्य अग्रवाल सभा रजि.रायपुररानी  के चेयरमैन अरूण सिंगला ने चन्द्रयान-3 की सफलता के लिए इसरो को पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंतरिक्ष में भारत की सफलता ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। भारत के लिए यह ऐतिहासिक एवं गौरवमयी क्षण है। एक अध्ययन से पता चलता है कि हॉलीवुड में चंद्र-मिशन पर जो फिल्में बनी है, उन पर खर्च होने वाले बजट से बहुत कम बजट में चन्द्रयान-3 का सफल प्रक्षेपण हुआ है। इससे सिद्ध होता है कि मेहनत और प्रयास ही सफलता का आधार हैं। आज समस्त भारत स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा है।सभा के अरविन्द कुमार सिंधल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि चन्द्रयान-3 की सफलता से भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा है। विश्वगुरु बनने की राह में यह भारत का एक बहुत बड़ा कदम है। इस चन्द्रयान-3 की मदद से अगर चंद्रमा पर मौजूद पानी या खनिजों और धातुओं तक इंसान की पहुंच आसान हुई तो उनका इस्तेमाल भविष्य में मानवता के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।


  वैश्य अग्रवाल सभा के संरक्षक श्याम लाल अग्रवाल ने इसरो के वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से यह कामयाबी मिली है। चंद्रयान-3 की सफलता से अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण क्रांति आएगी। इसका सबसे बड़ा लाभ विज्ञान के विद्यार्थियों को होगा जिन्हें अब इस विषय में अपना करियर बनाने में बहुत अधिक अवसर मिलेंगे। भारतीय वैज्ञानिकों की अथक मेहनत और प्रयास से यह संभव हो पाया है। आगे भी इस प्रकार के सफल मिशन इसरो द्वारा लॉन्च होते रहें ऐसी हार्दिक शुभकामनाएं।


 व्यापार मंडल प्रधान प्रदीप अग्रवाल, अशवनी कुमार सिंधल ने कहा कि अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत चौथा देश है जो चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने में कामयाब रहा है। चंद्रमा के साउथ पोल पर अभी तक कोई भी देश लैंडिंग नहीं कर पाया था, परंतु चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर ने यह सफलता हासिल कर समस्त भारतीयों को गौरवान्वित किया है। अभी तक किस्से-कहानियों में चांद पर जाने की बात सुनी जाती थी। इसे आज इसरो के वैज्ञानिकों ने सच कर दिखाया है।


उप प्रधान सचिन गुप्ता ने कहा कि -चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण और लाभकारी है। जल्द ही चंद्रयान-3 चंद्रमा पर वहां की जलवायु, पानी, मिट्टी, खनिज आदि के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां पृथ्वी पर भेजेगा। इससे चंद्रमा के अनेक रहस्यों से पर्दा हटेगा यह भारत के लिए गर्व और गौरव का समय है। अंकित  सिंगला ने कहा कि चन्द्रयान-3 की सफलता हमारे वैज्ञानिकों के दृढ संकल्प, परिश्रम और त्याग का प्रतीक है।  चंद्रयान-3 की सफलता से अब भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा। इस क्षेत्र में ज्यादा स्टार्टअप की गुंजाइश बढऩे की उम्मीद है। देश में कई नए स्टार्टअप स्थापित हो सकते हैं। इसके साथ ही इस क्षेत्र से जुड़े जो स्टार्टअप पहले से हैं, उन्हें अब बेहतर फंडिंग मिलने की संभावना बढ़ेगी। कई देश यहां पर मौजूद स्टार्टअप से कनेक्ट हो सकते हैं।


प्रधान नन्द सिंगला ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है। चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी छोर पर लॉन्चिंग की है, जहां पहुंचने वाला भारत पहला देश बन गया है। इसके लिए भारत के शीर्ष नेतृत्व तथा इसरो की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं।

अब भारत ने अपने अंतरिक्ष ज्ञान से पूरे विश्व में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना ली है। चंद्रयान-3 चंद्रमा पर अपने अनेक वैज्ञानिक अनुसन्धान करेगा जिसका लाभ न सिर्फ भारत को बल्कि पूरा विश्व इससे लाभान्वित होगा। 

चंद्रयान 3 के सफल मिशन पर झूम उठे लोग, कहा भारत का कोई मुकाबला नहीं 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 अगस्त :

चंद्रयान 3 के चांद पर उतरते ही पूरे देश में खुशी का माहौल बन गया। चंद्रयान 3 के चांद पर पहुंचने की प्रक्रिया को सभी देशवासियों ने अपने-अपने टीवी सेट पर लाइव देखा। वार्ड नंबर 22 के भगवान परशुराम कम्युनिटी सेंटर गोविंदपुरी में भी जशन का माहौल रहा। जैसे ही चंद्रयान-3 चांद पर उतरा तभी भारत माता की जय के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और यहां टीवी पर देख रहे लोगों ने तिरंगा फहराकर भारत माता की जय कही। इसके बाद पूरे क्षेत्र में खुशी-खुशी में लड्डू बांटे गए और एक दूसरे को बधाई का दौर शुरू हुआ। लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था और एक के बाद एक बधाई के संदेश मिल रहे थे तथा लड्डू बांटे जा रहे थे।

यहां मौके पर उपस्थित सेवानिवृत्ति दूरसंचार विभाग के महाप्रबंधक रामपाल त्यागी, भाजपा नेता राकेश त्यागी, अधिवक्ता अजय कुमार, अरुण त्यागी, नरेश कुमार, केशव, गगन, गौरव, कुलदीप एवं इंडियन मीडिया सेंटर के अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी तथा अन्य लोगों का कहना था कि यह एक ऐतिहासिक दिन है और दुनिया में भारत पहला ऐसा देश बन गया है जिसे चांद के साउथ पोल पर चंद्रयान 3 को उतारने का काम किया है। उन लोगों का कहना था कि भारत में कम खर्चे में बड़ी कामयाबी हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। पूरे देश की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें इस मिशन पर टिकी थी और अब यह मिशन कामयाब हुआ जिससे भारत का रुतबा पूरी दुनिया में बढ़ गया है। इन लोगों ने बताया कि सुबह से ही यह लोग इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही यह घड़ी आई तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

वहीं दूसरी और कार्यक्रम की सफलता को लेकर महिला मोर्चा के महासचिव मनोरमा चौधरी का कहना है कि यह सफलता पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि भारत को इस उपलब्धि पर गर्व है।

इस साल दो दिन मनाया जायेगा रक्षाबंधन, जाने सही तिथि और शुभ मुहूर्त : एस्ट्रोलॉजर पंडित एम. एस. थपलियाल

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 24अगस्त : 

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व हमेशा ही भद्रा रहित काल में मनाया जाता है। रक्षाबंधन के त्योहार पर इस वर्ष भद्रा का साया रहने से राखी कब बांधना उचित होगा, रक्षाबंधन का सही तिथि क्या है और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या होगा, इस बारे में एस्ट्रोलॉजर पंडित एम. एस. थपलियाल (आदित्य) ने बताया की हिंदू पंचांग की गणना के मुताबिक इस वर्ष 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ भद्राकाल शुरू हो जाएगी। 30 अगस्त को भद्रा रात 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगी। शास्त्रों के अनुसार भद्राकाल के दौरान रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता है। राखी हमेशा ही भद्रा रहित काल में ही बांधना शुभ माना गया है।

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त : 30 अगस्त 2023 रात 09:01 से 31 अगस्त सुबह 07:05 तक रहेगा। लेकिन 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा सुबह 07: 05 मिनट तक है, इस समय भद्रा काल नहीं है।इस वजह से 31 अगस्त को बहनें अपने भाई को सुबह सूर्य उदय के समय राखी बांध सकती है।इस तरह साल 2023 में 30 और 31 अगस्त दोनों दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन आपको भद्रा काल का ध्यान रखना होगा।

(यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम का उत्सव है)- राखी से पहले भाइयों की पूजा करते समय इस बात का ख्याल रखें कि अक्षत के दाने टूटे हुए ना हो, राखी बांधते हुए इस बात का ध्यान रखें कि भाई का मुख पूर्व दिशा में हो।( भाई या बहन का मुख दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए)

माँ गंगा ग्रुप व इंस्पायर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट द्वारा झुग्गी बस्तियों के बच्चों को सामग्री वितरित की गई

झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना संस्था का उद्देश्य : डॉ सुमित भाटिया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 अगस्त :

इंस्पायर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट एवं गंगा मां ग्रुप यमुनानगर के संयुक्त तत्वावधान में झुग्गी बस्तियों बस्तियों में रहने वाले बच्चों को टूथपेस्ट, साबुन, फ्रूट, बिस्किट एवं जरूरत की सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखर समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र चावला विशेष रूप से उपस्थित रहे। मौके पर संस्थाओं के सदस्यों व मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को यह सामग्री भेंट की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए गंगा मां ग्रुप के संस्थापक डॉक्टर सुमित भाटिया ने बताया कि यह प्रकल्प इंस्पायर ह्यूमैनिटी ट्रस्ट तथा मां गंगा ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। डॉक्टर भाटिया ने बताया कि इस अवसर पर झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले बच्चों को स्वंम की व अपने आसपास सफाई रखने के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इन बच्चों के अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल में भेजने और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान भारी संख्या में बच्चों को विभिन्न प्रकार की सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र चावला ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है तथा भविष्य को सुदृढ़ व समृद्धि बनाने के लिए वर्तमान में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने संस्थाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में अन्य लोगों को भी इन संस्थाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े इन व्यक्तियों तक सभी प्रकार की सुख सुविधाएं पहुंच सके और इस प्रकार के वर्गों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।