पंचांग, 28 अगस्त 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, पंचांग 28 अगस्त 2023 :

सोम प्रदोष व्रत को करने से फिर जाएंगे आपकेे दिन, आप भी पढ़े इससे जुड़ी कथा  - som pradosh vrat 2021-mobile

नोटः सोम प्रदोष व्रत है : हिन्दू पंचाग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को यह व्रत रखा जाता है। सोमवार की दिन यह तिथि पढ़ने पर इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। सोमवार के दिन यह व्रत पड़ने के कारण इसे सोम प्रदोष व्रत भी कहा जाता है। इस बार सावन महीने के आखरी सोमवार यानी 28 अगस्त को सोम प्रदोष व्रत रखा जाएगा।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (शुद्ध द्वितीय), 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी सांयकालः 06.23 तक है, 

वारः सोमवार। 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि काल 02.43 तक है, 

योगः आयुष्मान प्रातः काल 09.56 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.01, सूर्यास्तः 06.43 बजे।

School memories stay with us forever : Arun Sood

Demokratic Front, Chandigarh, 26      August :

 BJP State President Arun Sood Was invited by his. Old School,Govt Senior Secondary School, Sec 37B,  To deliver a Motivational Lecture to Senior Students. He was accompanied by Municipal Councillor Umesh Ghai. School Vice Principal Smt Raibarinder Kaur.

Arun Sood took pledge with School NSS volunteers for swatch bharat mission. Smt Gita Chaudhary told about various activities at school. While delivering motivational lecture Arun Sood advised students to follow their passion, Interest & natural talent while choosing their careers & students should always respect their teachers & parents.

He said, “I Felt nostalgic while being visiting My Old School and thanked the School Administration for providing me this opportunity.”

पंचकूला के ब्लब मालिक को गोल्डी बराड़ की धमकी

  • पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई  आखिरं क्यों नहीं करी गई करवाई

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/पंचकूला – 26 अगस्त :

पंचकूला के सेक्टर 8 स्थित होटल अल्माज के मलिक अनुज शर्मा को वॉट्सऐप कॉल कर प्रोटेक्शन मनी मांगने का मामला सामने आया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को रात करीब 9:30 बजे उसे वॉट्सऐप पर फोन आया था।फोन करने वाले ने खुद को कनाडा निवासी गोल्डी बराड़ बताया था। फोन पर उसे हर महीने प्रोटेक्शन मनी मांगी जा रही थी। इस मामले में पंचकूला के सेक्टर 7 पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज कर मोहाली के ढ़कोली थाना में भेज दी गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडित मोहाली के ढ़कोली में रहता है। वह पंचकूला के सेक्टर 8 में अल्माज होटल चलता था। जब उसे वॉट्सऐप कॉल पर यह शिकायत मिली तो उसने ढकोली पुलिस को इसकी शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उसने पंचकूला पुलिस को शिकायत दी थी। पंचकूला पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ढकोली भेज दी है। क्योंकि जिस समय उसे यह धमकी मिली थी, उस समय वह ढकोली स्थित अपने घर पर मौजूद था। अब ढकोली पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

पीड़ित अनुज शर्मा ने सेक्टर 8 अल्माज होटल किराए पर ले रखा था। जब उसे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की तरफ से धमकी मिली तो उसने यह होटल छोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार अभी यह होटल खाली पड़ा हुआ है। कोली पुलिस आईपीसी की धारा 386 और 506 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच कर रही है। 

Police Files, Panchkula – 26 August, 2023

अपील:सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट नहीं डालें : डीसीपी पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अगस्त :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें और किसी भी प्रकार के गलत कार्य में भागीदार ना बनें और गलत कार्य करनें वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें अपील में कहा कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट न करें ना ही कोई वीडियो, फोटो या अभिलेख डालें । इसके अलावा किसी भी पोस्ट को बिना वेरिफाई करें आगे फारवर्ड ना करें । क्योकि आजकल मीडिया पर कुछ फेक पोस्ट डाली जाती है जिससे व्यक्ति बिना सोचे समझे और वैरिफाई करें आगे फारवर्ड कर देता है क्योकि आप भी उतने ही भागीदार हो जितना कि वह मुख्य आरोपी जिसनें वह बनाया भेजा हो  इसलिए बिना सोचे समझे और वेरिफाई किए आगे कोई भी मैसेज फारवर्ड ना करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार कडी निगरानी कर रही है अगर कोई व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी । कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह ना फैलाएं. अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी ।

क्राईम ब्रांच नें हेरोईन तस्कर को किया काबू, 18.54 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार शहर में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों को खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग टीमो द्वारा गुप्त सूचनाओ के आधार पर कार्रवाई की जा रही है इसी कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नशीला पदार्थ 18.54 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निशान सिंह पुत्र जसा सिंह वासी गांव खेम करण जिला तरणतारण पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को कल दिनांक 25.08.2023 को इण्डस्ट्रीयल एरिया फेस-2 पंचकाल से गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके कार्रवाई व पुछताछ की जा रही है ।

मारपिटाई के मामलें आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी मनसा देवी सुशील कुमार के नेतृत्व में माता मनसा मन्दिर में दर्शन करनें के लिए आये हुए श्रदालु के साथ लडाई झगडा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान बदाम सिंह पुत्र चरण सिंह वासी भैसा टिब्बा मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति उमंग माथुर वासी गाजियाबाद उतर प्रदेश माता मन्सा देवी मन्दिर मे दर्शन करनें के लिए आए हुए थे दर्शन करनें के बाद जब वह बाहर बच्चो के लिए खिलोने लेनें गया तो दुकानपर बदाम सिंह व्यक्ति पीडित व्यक्ति के साथ बहस करनें लगा और मार पिटाई करनें लगा जिसनें दुकान से पीतल की घंटी उठाकर पीडित व्यक्ति की बाई आख पर मारी और धमकी दी कि चला जा यहा से नही तो जान से मार दुंगा । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 323,325,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें तुरन्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

लाखो रुपये का समान चोरी की वारदात में 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 5 अजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज पीएसआई तेजिन्द्र पाल सिंह के द्वारा कोठी से लाखो रुपये का समान चोरी करनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान

शिव कुमार पुत्र प्रेम कुमार वासी गाँव ईरोली जिला सुलतानपुर उतर प्रदेश हाल विकास नगर चण्डीगढ तथा निखिल वोहरा पुत्र पुरान वासी गांव व जिला डांग नेपाल हाल सांरगपुर चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित अशोक जैन वासी सेक्टर 2 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें किसी निजी काम से लुधियाना गया हुआ था और जब वह घर पर वापिस आए तो घर के अन्दर से फ्रिज, गैस सिंलेंडर, रसोई के बर्तन, गद्दे, टीवी सेट, कुर्सिया तथा इत्यादि स्टील का समान गायब मिला  जिस समान की करीब कीमत 1.50 लाख रुपये के करीब होगी जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 380 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन करते हुए पुलिस नें 24 घण्टे में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चोरी का सारा समान बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

हरियाणा उदय कार्यक्रम पर ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी मैच का आयोजन

  • युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए : एसीपी सुरेन्द्र सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में हरियाणा आउटरीच कार्यक्रम के तहत लोगो को नशे से बचनें हेतु तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान के तहत आज शनिवार को एसीपी सुरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार थाना रायपुररानी प्रभारी सुखबीर सिंह नें नशे खिलाफ जागरुकता को लेकर ग्रामीण क्षेत्र रायपुररानी में कबड्डी मैच की प्रतियोगित आयोजित करवाई गई । जिस प्रतियोगिता में विजेता टीम को सम्मानित करके युवाओं को नशे से दूर रहनें सदेंश दिया ।

इस मौके पर एसीपी सुरेन्द्र सिंह नें हरियाणा उदय कार्यक्रम अभियान के तहत नशा मुक्ति जागरुकता के तहत कबड्डी मैच की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई । मौका पर एसीपी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि युवाओं मे फैली नशे की लत को छुडानें के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए तथा युवाओं को खेलो में ध्यान लगाकर नशे से दूर किया जा सके ताकि समाज को एक नया रुप दिया जा सके । क्योकि युवा पीढी ही हमारे समाज, देश का भविष्य है इसके साथ ही बताया कि नशा करनें से व्यक्ति परिवार में आर्थिक नुकसान होनें के साथ उसके स्वास्थय पर गलत असर पडता है नशे की लत इंसान को खोखला बनाती है  ।

इस अवसर पर उन्होनें सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि वह अगर किसी भी प्रकार का नशा करते है तो उसको छोडनें का सकल्प लें । युवाओं तथा किशोरअवस्था के बच्चो पर नजर रखें । समझाए कि नशा एक बुरी आदत है जो कि जीवन को अंधकारमय बनाता है इसके साथ ही एसीपी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से नसे इत्यादि का सेवन करता है या कोई व्यक्ति नशे की तस्करी करता है उसकी जानकारी पुलिस को व्टसअप के माध्यम 708-708-1100 पर दें ।  सूचना देनें वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और नशे में सलिप्त नशा तस्करो पर तुरन्त कार्रवाई की जायेगी । इसलिए आप सभी आमजन से अपील है कि समाज से नशे को दूर करनें हेतु पुलिस का सहयोग करें ।

गांव पिपली में देर रात्रि हुआ बुजुर्ग केवल सिंह का मर्डर पुलिस कर रही है जांच डिम्पल अरोड़ा 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 26 अगस्त :

देर रात्रि गांव पिपली में एक बुजुर्ग केवल सिंह पुत्र नाजर सिंह उम्र करीब 60 वर्ष का मर्डर हो गया। देखने में प्रतीत होता है कि बुजुर्ग के सिर में लाठीयों से प्रहार हुआ है जो केवल सिंह की मौत का कारण बना। केवल सिंह अपने घर के आंगन में चारपाई पर सोया हुआ था उसकी पत्नी वीरपाल कौर अंदर कमरे में सोई हुई थी वीरपाल कौर ने बताया कि जैसे ही रात्रि करीब 3 बजे आवाज आई तो उसने देखा कि केवल सिंह के सिर में चोट लगी हुई है उसने पडोसी युवक को आवाज लगाई लेकिन जब तक वारदात हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही कालावाली थाना प्रभारी रामफल अपनी टीम सहित मौक़े पर पहुंचे थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द आरोपी को काबू कर लिया जाएगा। पुलिस मर्डर केस में हर एंगल से जांच करने का काम कर रही है।

मृतक केवल सिंह के दो बेटे है एक बेटा फौजी है तो दूसरा मजदूर हैउसकी डयूटी जम्मू कशमीर में है तो दूसरा बेटा सेवक सिंह दिहाड़ी करता है थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी

हाईकोर्ट में याचिका व बहस हिन्दी में हो शांडिल्य ने एडवोकेट जरनल बलदेव महाजन से की मुलाकात 

  •  शांडिल्य ने हरियाणा की अदालतो में हिंदी में भी सुनवाई पर दी खट्टर सरकार व महाधिवक्ता बलदेव महाजन को बधाई, 
  • जिला अदालतों के बाद हाईकोर्ट में भी याचिका हिंदी में दायर करने व बहस हिंदी में करने की विश्व हिन्दू तख्त ने की मांग 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 26अगस्त :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में हरियाणा के एडवोकेट जरनल सीनियर एडवोकेट बलदेव महाजन से मुलाकात की

इस मौके पर सीनियर एडवोकेट चेतन मित्तल, एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, अभिकान्त वत्स, गौरव गोयल भी मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने एडवोकेट जरनल बलदेव महाजन को हरियाना में सेशन कोर्ट सहित तमाम अदालतो में राजस्व अदालतों में हिंदी में याचिका दायर करने अपनी बात व बहस हिंदी में किये जाने पर खट्टर सरकार का आभार जताया व एडवोकेट जरनल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब जिला अदालतों में लोग हिंदी में बयान ले सकेंगे व जजमेंट भी हिंदी में ले सकेंगे।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा सरकार ने यह फैसला लेकर आम आदमी को राहत दी व हिंदी भाषा को महत्व दिया जो हमारी मातृभाषा है और अब अदालतों के दिए फैसले हर आदमी अपनी मातृभाषा में लेकर अपने केसों को अच्छी तरह समझ सकता है। उन्होंने इसके लिए हरियाणा के एडवोकेट जरनल बलदेव महाजन को बधाई दी व उनका जल्द अम्बाला में सम्मान समारोह रखा जाएगा क्योंकि बलदेव महाजन ने हिंदी भाषा को बढ़ावा दे रहे है जो पूरे देश मे होनी जरूरी है । 

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने बलदेव महाजन से मांग की है कि पूरे देश की जिला अदालतों सहित देश के हाईकोर्ट में भी हिंदी भाषा मे याचिका दायर व बहस करने को लेकर केंद्र व राज्य सरकारें फैसला लें इससे हिंदुस्तान मजबूत होगा। शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा सरकार का यह फैसला हिंदी को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शांडिल्य ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट में भी याचिकाएं हिंदी में दायर करने व हाई कोर्ट में बहस हिंदी में करना अनिवार्य करने की एडवोकेट जरनल बलदेव महाजन से माँग की इस पर उन्होंने कहा कि इस पर गंभीरता से विचार हो रहा है।साथ ही वीरेश शांडिल्य ने बलदेव महाजन को केंद्र सरकार द्वारा आईपीसी , सीआरपीसी व एविडेंस एक्ट बदलने की प्रक्रिया गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शुरू किए जाने पर बधाई दी।

स्कूलों में होने वाली प्रतियोगिताओं में अवश्य हिस्सा लें विद्यार्थी : डॉ. संगीता सैनी

  • ढाणी खान बहादुर स्कूल में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन, प्राचार्या ने किया सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 अगस्त :

विद्यार्थियों को स्कूलों में होने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए। इससे उनका ज्ञान तो बढ़ता ही है, उन्हें नई नई जानकारियां भी मिलती है और उनके ज्ञान में वृद्धि होती है।

यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी खान बहादुर की प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी ने स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को यह नहीं समझना चाहिए कि वह कुछ कर नहीं पाएगा बल्कि उसे लगातार प्रयासरत रहना चाहिए। हो सकता एक विद्यार्थी पढ़ाई में अग्रणी हो, कोई खेल में तो कोई किसी अन्य गतिविधि में अग्रणी रह सकता है। हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है, जिसका उसे प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में भारत का भविष्य बनता है जो कि निश्चित तौर पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाला है। हमें पूरा विश्वास रखना चाहिए कि विद्यालयों में बन रहा भविष्य भी चंद्रयान-3 की तरह भारत के लिए नए आयाम स्थापित करेगा।

इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। सबसे पहले विद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 75 विद्यार्थियों ने 27 मॉडल बनाए। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने हेल्थ, लाइफस्टाइल, साइंस इन एवरीडे लाइफ, वाटर कंजर्वेशन, दैनिक जीवन में तकनीकी का प्रयोग, स्वच्छता, कृषि और तकनीकी, पर्यावरणीय समस्याओं जैसे विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र चंद्रयान का  लॉन्चिंग प्रोसेस रहा, जो की ग्याहरवी साइंस के छात्र देव ने व मॉडल ऑफ ह्यूमन बॉडी जो कि 12वीं कक्षा की छात्रा पूजा, काफ़ी, वर्षा व प्रियंका ने बनाया था।

कक्षा आठवीं की छात्रा नेहा द्वारा बनाया हेल्थ एंड लाइफ़ स्टाइल व मोहित द्वारा बनाया गया  यूज ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेक अवर वर्क ईजी मॉडल ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।  पीटीएम में आए हुए अभिभावकगण, एसएमसी सदस्य, सरपंच, ग्राम पंचायत, विद्यालय स्टाफ व सभी विद्यार्थियों ने इस विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी ने बच्चो में छुपी हुई वैज्ञानिक प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया व अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इसी के साथ बालिका मंच के अंतर्गत राखी मेकिंग, पोट डेकोरेशन व थाली डेकोरेशन की प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें लगभग 50 लड़कियों ने हिस्सा लिया।इसी के साथ मन की बात का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं से चर्चा की गई और सभी छात्राओं को अपनी मां को आदर्श रूप में प्रस्तुत करने पर चर्चा की गई जिसकी अध्यक्षता भी प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी ने की। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। सरपंच विजय सिंह, एसएमसी प्रधान कुलदीप सिंह व अन्य ने प्राचार्या व   समस्त विद्यालय स्टाफ को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।

चंद्रयान 3 की सफ़ल लैंडिंग के उपलक्ष्य में सेवा भारती द्वारा लड्डू बाँटे गए

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 अगस्त :

गत दिवस चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा के दशिण ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करने के उपलक्ष्य में सेवा भारती यमुनानगर द्वारा मुकन्द लाल सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर में सुबह 7 बजे मरीजो को दूध, चाय, बिस्कुट, रस के नियमित वितरण के साथ-साथ लगभग 250 मरीजों एवं उनके परिजनों,बच्चो तथा अस्पताल के कर्मचारियों का लड्डू  खिलाकर मूहँ मीठा करवाया गया।

सेवा भारती के जिलाध्यक्ष डॉक्टर रविश चौहान ने बताया कि देश की इस महान उपलब्धि पर सभी देशवासियों को गर्व है। डॉक्टर रविश चौहान ने कहा कि सेवा भारती की ओर से प्रतिदिन अस्पताल में मरीजों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की जाती है लेकिन आज विशेष रूप से लड्डू बांटे गए। चौहान ने बताया कि  इसरो के सभी वैज्ञानिकों ने आज वो कर दिखाया जो आज तक कोई देश नही कर पाया।

डॉक्टर चौहान ने कहा कि भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक और गौरव शाली दिन माना जाएगा।यह उपलब्धि हमारे वैज्ञानिकों की है। जितनी बड़ी सफलता आज हमे मिली है।चांद पर तिरंगा लहरा रहा है।आज हर देशवासी के मन मे खुशी का भाव है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश मे जश्न मनाया जा रहा है।आज जीत गया विज्ञान और चांद पर पहुंचा हिंदुस्तान।पूरे विश्व मे चांद के साउथ पोल पर कदम रखने वाला भारत पहला देश बन गया है।भारत सरकार ने चंद्रयान 3 के मिशन को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दिया। उपस्थित लोगों ने जोर शोर से भारत माता का जयघोष किया।

इस अवसर पर सिंह राम, नम्बरदार अजमेर सिंह, जगत प्रकाश, कृष्ण लाल,सह सचिव किशोर, महिला मंडल विश्वकर्मा नगर प्रमुख मेनका देवी, सेवा प्रमुख  रामधारी,वरुण शर्मा, मुजफ्फरनगर से मेहर चन्द एवं कार्यकारिणी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहें।

भाजपा ने शुरू किया वोटर चेतना अभियान, मतदाता लोकतंत्र का सजग प्रहरी : राजेश सपरा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 अगस्त :

भारतीय जनता पार्टी मंडल जगाधरी द्वारा वोटर चेतना अभियान के तहत भाजपा जगाधरी मंडल द्वारा नगर निगम जगाधरी कार्यालय में मतदाता जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,नगर निगम मेयर मदन चौहान, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग साथ रहें,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने मतदाता जागरूकता अभियान का प्रारंभ करते हुए कहा कि मतदाता लोकतंत्र का प्रहरी होता है। सभी व्यस्क लोगो के वोट बने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को ये चिंता करनी है, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा जो युवा वर्ग अभी अठ्ठाहर वर्ष का हुआ है उसको अपना वोट जरूर बनवाना चाहिए यदि उसको वोट बनवाने की प्रक्रिया का ज्ञान नहीं है तो भाजपा कार्यकर्ता उस नए बनने वाले मतदाता की मदद जरूर करे । ये सभी कार्य सेवा भाव से करे।हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर जाकर  उस बूथ की मतदाता सूची का अध्ययन करना चाहिए व जो मतदाता यहां से दूसरी और चले गए है या अब इस संसार में नहीं रहे है उनके नाम मतदाता सूची से कटवाए और जो व्यस्क है उनकी किसी कारण से वोट नही बनी उनके कागजात पूरे करके उनकी वोट बनवाए।नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा की जब  पात्र लोग सूची में होंगे, वही सही अर्थों में अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे। लोकतंत्र में मतदाता ही अपने वोट के जरिए सरकार बनाते हैं,सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को कोशिश के साथ नए मतदाताओं की वोट बनवानी है व उन्हें भाजपा के साथ जोड़ना है,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ने कहा कि वोटर चेतना महा अभियान को भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह सफल करेगें। सभी बूथों पर जाकर कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान नगर निगम मेयर मदन चौहान, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, मंडल अध्यक्ष  विपुल गर्ग जी,अशोक मेंदीरत्ता, प्रियंक कुमार शर्मा, सीमा गुलाटी,जगदीश विद्यार्थी,पूनम अग्रवाल ,गीता कपूर जी, सुनीता शर्मा, दिव्या सिंगल,रमेश कश्यप,जितेंद्र शर्मा, नरेंद्र गुप्ता,सुनील तेलीपुरा,रमेश मित्तल ,पंकज मंगला, कपिल मित्तल ,पीयूष गोगियान, कैप्टन दिनेश शर्मा, प्रदुमन सिंह लाड्डी,सुनील धीमान ,मुकेश कबीरपंथी ,अमित सैनी , अशोक कुमार, एडवोकेट दीपक शर्मा, रोबिन चौधरी व भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

CMGGA अनुकूल त्रिपाठी ने किया थिएटर वर्कशॉप का दौरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अगस्त :

शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में जिला स्तरीय थिएटर वर्कशॉप चल रही है।
CMGGA अनुकूल त्रिपाठी ने स्कूल का दौरा किया साथ उन्होंने थिएटर वर्कशॉप में भाग ले रहे प्रतिभागी बच्चों से भी बात की तथा थिएटर के गुर सिखाने वाले प्रशिक्षकों से भी वर्कशॉप से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली।

स्कूल प्रधानाचार्या नीलू कत्याल ने बताया की यह 10 दिवसीय वर्कशाॅप शिक्षा विभाग हरियाणा तथा नाट्य ग्रहम एवं इंडियन थिएटर विभाग पंजाब विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेशन से चल रही है तथा इसमें विभिन्न स्कूलों के 42 बच्चे भाग ले रहे हैं।