सावन महीने के आखिरी सोमवार पर खीर पुड़े का भंडारा लगाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 28 अगस्त :

शिव मंदिर सेक्टर 39-डी चंडीगढ़ द्वारा सावन महीने के आखिरी सोमवार के अवसर पर शिव भोले नाथ की पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर में खीर पुड़े का भंडारा लगाया गया।  मंदिर प्रधान नरेश महाजन ने बताया कि सावन के पावन महीने में मंदिर परिसर में लगातार शिव महिमा का पूजा-पाठ, किया जा रहा है। शिव भक्तों के सहयोग से और हर सोमवार खीर पुड़े का भंडारा लगाया गया जिसमें शिव भोले प्रबंधक समिति और शिव भक्तों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया। 

हिन्दू पर्व महासभा ने हिमाचल आपदा राहत कोष हेतु एक लाख रुपए हिमाचल महासभा को सौंपे 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 28 अगस्त :

हिन्दू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ ने हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों भारी बारिश, बादल फटने व बाढ़ आने से हुई जान माल की हानि को देखते हुए राज्य के आपदा राहत कोष के लिए एक लाख रुपए जुटाए व इस राशि का चेक हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के पदाधिकारियों को सौंपा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सेक्टर 38 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी एकत्र हुए व हिन्दू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी की अगुआई में हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति को प्रदान किया। पृथी सिंह प्रजापति ने बताया हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कार्यालय से सम्पर्क करके समय माँगा गया है। उसके बाद उन्हें विधिवत ये चेक सौंपा जाएगा। 

बीपी अरोड़ा ने कहा कि बूँद-बूँद से ही सागर भरता है, इसलिए सभी को मिल कर इस मुश्किल घडी में कुछ न कुछ योगदान आपदा राहत कोष में देना चाहिए।   

नूंह में हिंदुओं से हो रहा बेगानों जैसा सलूक : श्री हिन्दू तख़्त

नूंह पलवल में धारा 144 लागू , प्रदेश में अलर्ट इंटरनेट बंद, शाम तक एंट्री बंद ,  ब्रजमंडल यात्रा में 11 सन्तों को शामिल होने का फरमान 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 28 अगस्त :

क्या हम भारत में ही रहते हैं अगर हिंदुओं का भारत में यह हाल है तो यह वाकई गहरी चिंता का विषय है इसीलिए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की पुरजोर मांग  समय-समय पर लगभग सभी संत समाज ,साधु धर्माधिशों द्वारा की जाती है चाहे वह विश्व हिंदू परिषद हो हरिद्वार के अखाड़े हो या फिर श्री हिंदू तख़्त या सभी सनातनी संगठन। 

प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में श्री हिंदू तख़्त पूरे राष्ट्र में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन का आगाज बहुत जल्द करेगी और हिंदुओं को अपने राष्ट्र में अल्पसंख्यकों की तरह नहीं बल्कि बहुसंख्यकों की तरह सिर उठाकर चलने की आजादी दिलवाएगा ।

प्रवीण कुमार का कहना है कि गत कुछ महीनो में हरियाणा पंजाब दिल्ली तेलंगाना हिमाचल सभी जगह से संत समाज श्री हिंदू तख़्त के बैनर तले सनातन धर्म की संवर्धन व संरक्षण के लिए एक जुट हो रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही सबके सामने होंगे

पत्रकारिता के साथ पत्रकार के जीवन और परिवार को भी सशक्त करने के संकल्प के साथ एनयूजेआई का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28                        अगस्त :

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 

रविवार को यहां जयपुर स्थित निम्स सभागार में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में पत्रकार हितों को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गर। 

राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वयं को मेजबान बताते हुए देश भर के 22 राज्यों से आए 1500 से अधिक पत्रकारों का स्वागत किया और कहा कि 90 के दशक में जब ऐसा अधिवेशन जयपुर में हुआ था तब वे छात्र संगठन के साथ जुड़े थे और कुर्सियां लगाई थी, आज इसी संगठन के तत्वावधान में हो रहे कार्यक्रम में वह मंच पर हैं। उन्होंने इसे पत्रकारों की कलम की ताकत बताते हुए कहा कि वे स्वयं उदाहरण हैं कि कुर्सी लगाने वाले को आज उसी मंच की कुर्सी पर बैठाया गया है। उन्होंने कहा कि खेत में किसान का पसीना गिरता है तभी फसल लहराती है, सीमा पर जवान का शौर्य दमकता है तब देश सुरक्षित रहता है, नींव में श्रमिक का पसीना गिरता है तब बुनियाद मजबूत होती है, उसी तरह सच्चे और निर्भीक पत्रकार की कलम की स्याही जब कागज पर उभरती है, तब लोकतंत्र मजबूत होता है।

पूनियां ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद भी पत्रकार सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं यह वाकई गहरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि शौर्य की धरती राजस्थान से किए गए एन यू जे आई के शंखनाद में उनका पूरा सहयोग रहेगा। सच्ची और निर्भीक पत्रकारिता के लिए वे सदैव साथ खड़े नजर आएंगे। पत्रकार सुरक्षा के मुद्दे पर वे सदैव पत्रकारों के साथ हैं उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर भी वे सहमत है और इसके निराकरण में भी वे सहयोग की भूमिका में रहेंगे। पूनियां ने भी सवाल उठाया कि जिस तरह आज सोशल मीडिया का बोलबाला बढ़ गया है, अपुष्ट सूचनाओं की बाढ़ सी आ जाती है, इन परिस्थितियों में सही और गलत पत्रकार की पहचान मुश्किल का काम है, इस जद्दोजहद का रास्ता ढूंढने की आवश्यकता है।

– फेक न्यूज़ और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ आंदोलन चलेगा एनयूजेआई

नेशनल यूनियन का जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजेआई) ने ऐलान किया है कि वह फेक न्यूज़ और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी। 

यह ऐलान एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने रविवार को यहां जयपुर स्थित निम्स सभागार में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन पर किया। उन्होंने कहा कि इसी आंदोलन के साथ छोटे और मध्यम अखबारों की आर्थिक सहायता बढ़ाने के लिए भी सरकार से आग्रह किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनयूजेआई का आंदोलन किसी सरकार के खिलाफ नहीं है, यह आंदोलन पत्रकारिता और पत्रकार के संरक्षण, सुरक्षा, पत्रकार की आजीविका, स्वास्थ्य और उसके परिवार के यथोचित जीवन यापन के नीति निर्धारण को लेकर होगा ताकि पत्रकारिता की साख बरकरार रहे। रास बिहारी ने कहा कि आज पत्रकार अपने बच्चों को पत्रकार नहीं बनना चाहता। इससे समझा जा सकता है कि पत्रकारिता क्षेत्र की साख कितनी रही है और यह भी सही है कि इसे बचाने के लिए मौजूदा पीढ़ी के पत्रकारों को ही आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली में देश भर के पत्रकार पत्रकारिता की साख बचाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी करेंगे। इन सभी प्रयासों में सभी पत्रकार संगठनों को साथ रहने की अपील की गई है। 

– निर्भीक पत्रकारिता के सहयोग को हरदम रहेंगे तत्पर: डॉ. पंकज सिंह

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि निम्स के निदेशक डॉ. पंकज सिंह ने देश पर से आए पत्रकारों का अभिनंदन करते हुए कहा कि पत्रकार जागरूकता का पर्याय है, गरीब की दबी हुई आवाज को मुखर करने वाली कलम है, पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए निस्वार्थ संघर्ष करने वाली ऊर्जा है। उन्होंने कहा कि कई लोगों का व्यक्तित्व स्वतः ही पत्रकारिता के गुणों वाला होता है। उन्होंने मलाला यूसुफजई का जिक्र करते हुए कहा कि बालपन में ही दहशतगर्दों से ना डरना भी एक तरह से उसका पत्रकारिता का गुण कहा जा सकता है ऐसे व्यक्तित्व वाले ही आगे चलकर समाज में बदलाव का बिगुल बजाते हैं। उन्होंने कहा कि निर्भीक पत्रकारिता के लिए वह हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

– ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को भी उठाएगा एनयूजेआई

समापन समारोह से पूर्व जार की जयपुर ग्रामीण इकाई के संरक्षक रामजीलाल शर्मा व जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा द्वारा ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर दिए गए प्रस्तावों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के अधिस्वीकरण की राह भी आसान होनी ही चाहिए। हर पत्रकार और उसके परिवार के स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर सरकार को बेहतर योजना पर विचार करना चाहिए।

रास बिहारी ने यह भी कहा कि संगठन ने अब यह निर्णय किया है कि संख्या पर नहीं गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा, संगठन अब संख्या बल पर नहीं बल्कि निर्भीक और प्रभावी व्यक्तित्व वाले पत्रकारों पर फोकस करेगा। 

समापन सत्र में प्रेस काउंसिल इंडिया के सदस्य प्रज्ञानानंद चौधरी, प्रसन्ना मोहंती ने भी विचार रखे और कहा कि पत्रकार सुरक्षा के लिए सभी पत्रकारों को एकजुट होना होगा। 

कार्यक्रम में एनयूजेआई के पूर्व महासचिव प्रसन्न मोहंती ने राजस्थान में भी अधिस्वीकरण कमेटी में वरिष्ठ पत्रकारों के पैनल की आवश्यकता पर बल दिया, साथ ही राजस्थान सरकार से यह आग्रह किया कि पत्रकारों की आकस्मिक सहायता के लिए कम से कम 10 लाख रुपये का अनुदान निर्धारित करे।

एनयूजेआई के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी ने जार राजस्थान की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर आभार जताते हुए कहाँ कि 28 साल पहले हुए आयोजन की तरह यह भी ऐतिहासिक आयोजन हुआ।

– आश्रय केयर होम की छात्राओं ने पत्रकार अतिथियों को बांधे रक्षा सूत्र

राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान जयपुर के आश्रय केयर होम की छात्रों ने अतिथियों को तिलक लगाया तथा रक्षा सूत्र बांधे। आश्रय केयर होम के संस्थापक आनंद कुमार डालमिया व बीना डालमिया ने बताया कि आश्रय ऐसी बालिकाओं को आश्रय देता है जिनका इस दुनिया में कोई भी नहीं रहा हो।

– सभी पत्रकारों का स्मृति चिह्न भेंट

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान जार की मेजबानी में इस वर्ष जयपुर में आयोजित इस

राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक व जार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, पूर्व प्रदेश महासचिव संजय सैनी व अन्य पदाधिकारियों ने एनयूजेआई के पदाधिकारियों सहित देशभर से आए पत्रकार साथियों को जार राजस्थान की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनन्दन किया।

विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा ने हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवासे की शिष्टाचार भेंट

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 अगस्त :

विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा ने हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवासे उनके हिसार स्थित निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की व मौजूदा राजनैतिक के अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की। इस मौके पर डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने विश्व हिन्दू महासंघ संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन देश में हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार व उसकी रक्षा की दिशा में अपनी अहम भूमि अदा कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा को इसके लिए बधाई दी।

इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने कहा कि सबसे प्राचीन धर्मों में से हमारा हिन्दू धर्म है। इस धर्म का इतिहास हजारों साल पुराना है। पड़ौसी देश पाकिस्तान, नेपाल व चीन तक में सिन्धु घाटी सभ्यता एवं हिन्दू धर्म के कई चिन्ह एवं प्रमाण मौजूद हैं। हिन्दू धर्म सनातन धर्म है जिसका मजतलब होता है सदा बना रहने वाला। हमारे ऋषि-मुनियों ने हजारों वर्ष पहले इस प्रकार की गणनाएं कर दी थी जो आज के विज्ञान के लिए आश्चर्य का विषय है। उन्होंने ऐसी प्रणाली को विकसित कर लिया था जिससे वे गृहों की चाल, दशा व अन्य खगोलीय घटनाएं, भूत, वर्तमान, भविष्य तक को स्पष्ट एवं सटीक बता देते थे। दुनिया भर के अनेक बुद्धिजीवियों ने भारत की सभ्यता, संस्कृति, धर्म का वैज्ञानिक आधार मानते हुए इसको स्वीकार किया है।

हिन्दू धर्म की महानता के प्रचार-प्रसार में हरीश वर्मा विश्व हिन्दू महासंघ के माध्यम से जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है।    इस मौके पर विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा, दीपक के अलावा कई सदस्य उपस्थित रहे।

गुग्गा माड़ी मंदिर में 12  ज्योतिर्लिंगों  का एक साथ रूद्राभिषेक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 28 अगस्त :

सावन मास के उपलक्ष्य में मंहत श्री जयकृष्ण नाथ जी के सानिध्य में सेक्टर 36 स्थित प्राचीन गुग्गा माड़ी मंदिर में 12  ज्योतिर्लिंगों  का वेदाक्त विधि अनुसार रूद्राभिषेक किया गया। इससे पूर्व भगवान शिव की भक्तजनों द्वारा विधि विधान से पूजा की गई।

मंदिर परिसर में 12 ज्योतिर्लिंगों में भक्तों ने पं सुशील मोदगिल मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान के साथ बेल पत्र फूल फल व धी दूध इत्यादि चढाया और भगवान शिव की आराधना की।आयोजन के अंत में महामंडलेश्वर व मंदिर की संचालिका सुरेन्द्रा देवी ने भगवान शिव के पावन 12 ज्योतिर्लिंगों के बारे में प्रकाश डाला और भगवान शिव की महिमा का गुणगान कर भजन गाया। उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि सावन मास में भगवान शिव की पूजा अर्चना विशेष रूप से की जाती है। भगवान शिव भक्तों के लिए भोले भाले हैं। सावन मास में एक बेल पत्र भी भगवान शिव पर अर्पित किया जाए तो वे लाख गायों की सेवा के सामान है। भगवान को लक्ष्मी प्राप्त करने लिए गन्ने का रस अर्पित किया जाता है। शारीरिक कष्ठ को दूर करने के लिए सरसों के तेल से अभिषेक किया जाता है। सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया जाता है।

महामंडलेश्वर सुरेन्द्रा देवी जी द्वारा बताया गया कि भारत वर्ष में भगवान शिव शंकर के 12 ही पवित्र धाम हैं उन धामों में निमत् ही सावन मास में विशेष पूजा अर्चना की जाती हैै। उन्होंने बताया कि मंदिर में पहली मर्तबा इस तरह का आयोजन किया जा गया है और भविष्य में भी मंदिर द्वारा भक्तों क इच्छानुसार समय समय पर इस तरह के धार्मिक आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितम्बर को मंदिर का वार्षिक मेला व भंडारा बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमें सभी शहरवासियों को भगवान गुग्गा जी का आर्शीवाद प्राप्त होगा।
समारोह के अंत में महादेव की आरती की गई।

त्रव्यस्त जिंदगी में स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन बहुत जरूरी : डाॅ अनीश गर्ग

इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फाउंड्रीमेन चंडीगढ़  चेप्टर ने स्ट्रेस मैंनेजमेंट पर आयोेजित किया विशेष स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 2 8अगस्त :

इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फाउंड्रीमेन चंडीगढ़ चेप्टर ने एक निजी होटल में केक काटकर 74वां नेशनल फाउंड्री डे मनाया। इस अवसर पर एक ओर जहां इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फाउंड्रीमेन के कार्यों पर प्रकाश डाला गया वहीं दूसरी ओर स्ट्रेस मैंनेजमेंट पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर् प्रितिका ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन रमिंदर सिंह निब्बर ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ उत्तरी क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन और मेंटर विनय लूथरा, मानद सचिव संजीव जुनेजा, डॉ पी थर्जा, कोषाध्यक्ष श्री मनीष क्वात्रा, प्रसिद्ध योग गुरु और ऑरा हीलर डाॅ अनीश गर्ग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान आईआईएफ ने उन्हें फाउंड्री उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध योग गुरु और ऑरा हीलर डॉ अनीश गर्ग ने स्ट्रेस मैनेजमेंट पर अपने विचार प्रकार रखते हुए कहा कि आज की व्यस्त जिंदगी में स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन बहुत जरूरी है। दरअसल, मानव शरीर में तरोताजा होने के लिए कोई बटन नहीं है, लेकिन सौभाग्य से योग, ध्यान, प्राणायाम के पास इसका समाधान है। उन्होंने अपनी कविता की पंक्तियों से कहा कि भीतर का वाई फाई ऑन करो ना, मिलने आई है खुशियां तुमको, अपनी लोकेशन बता दीजिए, थोड़ा हम मुस्कुराते हैं थोड़ा आप मुस्कुरा लीजिये। इस अवसर पर  रमिंदर सिंह निब्बर ने भी अपनी सफलता की कहानी साझा की कि कैसे उन्होंने इस स्तर तक पहुंचने की अपनी यात्रा शुरू की। उन्होंने समारोह में उपस्थित सदस्यों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि केवल कड़ी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी ही सफलता की कुंजी है।
इससे पहले चेयरमेन बलराम कपूर ने बताया कि एनएफडी हर वर्ष इस दिन को मनाता है। उन्होंने बताया कि भारत कास्टिंग में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है और जीडीपी ग्रोथ में भी यह चौथे स्थान पर हैं।

उत्तरी क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन और मेंटर  विनय लूथरा ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया और एनएफडी के बारे में प्रकाश डाला। डॉ पी थरेजा ने एनएफडी नेशनल फाउंड्री डे के बारे में बताया जबकि मानद सचिव श्री संजीव जुनेजा ने चंडीगढ़ चेप्टर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष मनीष क्वात्रा ने समारोह में आने का औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कार्यक्रम के समापन पर गग्गी ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया।

जननायक जनता पार्टी द्वारा पिंजौर में की गई बैठक

जननायक जनता पार्टी द्वारा पिंजौर में की गई बैठक में पार्टी की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को किया गया अवगत

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 28 अगस्त : 

जननायक जनता पार्टी के बी सी सेल के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल प्रजापति व प्रदेश प्रभारी ज्ञान सिंह गुज्जर ने मिशन दुष्यत 2024 के तहत सी आर पी एफ भोगपुर, पिंजौर में जिला पंचकूला के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया व पिछड़ा वर्ग के लिए पार्टी की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। इस बैठक की अध्यक्षता जजपा जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह नैन व आयोजन बी सी सेल के जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद (लाला) चपेहर ने किया।

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने हमेशा किसान, गरीब, कमेरे व मजदूर वर्ग की लड़ाई लड़ी व उनके नक्शेकदम पर चलते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सरकार में रहते हुए हर वर्ग का ख्याल रखा है व पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए कई नीतियां बनाई हैं। इसके अलावा जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह नैन ने अपने संबोधन में प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करते हुए बतलाया कि पिछड़ा वर्ग को सशक्त बनाने के लिए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के हर जिले में समय-समय पर कई योजनाएं चलाने का काम किया है। 


इस मौके पर जिला अध्यक्ष बी सी सेल कृष्ण चंद (लाला) चपेहर ने जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी हाई कमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला पंचकूला में पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस मौके पर बलदेव गवाही हल्का अध्यक्ष कालका, पार्षद मयंक लांबा, देव खान हरयौली, राय सिंह प्यारेवाला, वीरेंद्र मामल, जितेंद्र संधू, सुरेश पाठक, दीपक मोगीनन्द, विकास मलिक, अमित सैनी, विशम्बर पाठक, हन्नी सिंह, जोरा सिंह, राज सिंह मलिक, सतबीर मलिक, चंचल सभरवाल, अमिता गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पीजीजीसीजी-11 महाविद्यालय में जैव विविधता के संरक्षण में मधुमक्खी की भूमिका पर एक दिवसीय कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  28       अगस्त :

पीजीजीसीजी-11 महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग ने 26 अगस्त, 2023 को “जैव विविधता के संरक्षण में मधुमक्खी की भूमिका” पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित “एक दिवसीय कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला” का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य मधु मक्खियों के महत्व और जैव विविधता के संरक्षण में परागणकों के रूप में उनकी भूमिका पर जोर देना था। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक डॉ. अरुल राजन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।कार्यशाला की शुरुआत पंजाब विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) नीलिमा आर कुमार द्वारा दिए गए एक बहुत ही रोचक व्याख्यान से हुई। डॉ. नीलिमा ने मधुमक्खी के जीवन चक्र के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से बताया और शहद निर्माण की जटिल प्रक्रिया के बारे में बताया। व्याख्यान के बाद श्री मदन शर्मा द्वारा मधुमक्खी पालन पर एक लाइव प्रदर्शन और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्यमिता विकास के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पीजीजीसीजी-11 और ग्लोबल एपीरीज के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस कार्यक्रम को चिह्नित करने के लिए तीन प्रतियोगिताएं- पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन और फोटोग्राफी आयोजित की गईं। आयोजनों में स्नातक और स्नातकोत्तर के दोनों वर्गों की छात्राओं ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को डॉ. अरुल राजन, निदेशक, डीएसटी और प्रोफेसर (डॉ.) अनीता कौशल, प्रिंसिपल, पीजीजीसीजी-11, चंडीगढ़ से पुरस्कार मिला। डॉ. अरुल राजन ने उद्यमिता कौशल विकसित करने के लिए प्रिंसिपल, स्टाफ और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। निम्नलिखित पुरस्कार विजेता हैं: 

पोस्टर बनाना-

  1. प्रथम पुरस्कार- स्नेहा, (बीएससी-3)
  2. द्वितीय पुरस्कार- प्रांचल ठाकुर, (बीएससी-3)
  3. तृतीय पुरस्कार- प्रांजल नेगी, (बीएससी-3)

स्लोगन लेखन

  1. प्रथम पुरस्कार- जसप्रीत, (एमएससी-2)
  2. द्वितीय पुरस्कार- सवाती, (बीएससी-3)
  3. तृतीय पुरस्कार- कृतिका, (एमएससी-2)

फ़ोटोग्राफी

  1. प्रथम पुरस्कार- नील्जा, (बीएससी-3)
  2. द्वितीय पुरस्कार- काश्वी, (बीएससी-1)
  3. तृतीय पुरस्कार- नेहा, (बीएससी-3)
Rashifal

राशिफल, 28 अगस्त 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 अगस्त 2023 :

aries
मेष/aries

28 अगस्त 2023 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 अगस्त 2023 :

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

28 अगस्त 2023 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। बारिश को रोमांस से जुड़ा माना जाता है और आज आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार की बारिश महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 अगस्त 2023 :

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 अगस्त 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। आज आप एक टीम का नेतृत्व करने के लिए मज़बूत स्थिति में होंगे और लक्ष्य को पाने के लिए मिलकर काम करेंगे। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 अगस्त 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 अगस्त 2023 :

आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 अगस्त 2023 :

आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 अगस्त 2023 :

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना रिश्ता विकसित करें। पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 अगस्त 2023 :

सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 अगस्त 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 अगस्त 2023 :

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327