भारत विकास परिषद्, दक्षिण क्षेत्र की शाखाओं का दायित्व एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 01 अगस्त :

भारत विकास परिषद्, दक्षिण क्षेत्र की शाखाओं, जिसमें शाखा 2,4,5,6,7,8 शामिल हैं, का दायित्व समारोह एवं परिवार मिलन का आयोजन श्री राधा माघव मन्दिर, सेक्टर 34 में सम्पन्न हुआ जिसमें शाखाओं के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सुभाष गुप्ता, हरसिम्मर सित्ता, बीएल वसिष्ट, पीसी अरोड़ा, आरसी भूटानी, दिनेश गुप्ता, अशोक चावला, रविंदर मोहन, अरुण भल्ला, विजय पाल सिंह, संजीव गोयल, राकेश जोशी, एमएस राणा, रूचि कपूर, सोनम, रमेश शर्मा, राम पॉल ऐरी, शक्ति शर्मा को परिषद् के सेवा कार्य की शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद्, चंडीगढ़ प्रान्त के अध्यक्ष पीके शर्मा, महासचिव भुपिंदर कुमार, वित सचिव जसपिंदर कौर, उप प्रधान निर्मल अग्रवाल, टीआर वाधवा, प्रान्त महिला प्रमुख मीना राणा, संयोजक, सेह संयोजक एमके विरमानी, संदीप खन्ना तथा परिषद् के अन्य सदस्य भी यहां उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विशेष अतिथि पूर्व मेयर आशा जायसवाल, वार्ड 32 के  पार्षद जसमनप्रीत सिंह एवं समाजसेवी गिरवर शर्मा को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। 

पेक चंडीगढ़ में ग्रैड सिस्टम पर बोले डॉ. बीआरसी        

  • पेक के पूर्व छात्र डॉ. बीआरसी ने ग्रैड सिस्टम पर लैक्चर दिया
  • पेक डायरेक्टर को बीआरसी ने भेंट की अपनी किताब ‘फिश टैंक मॉडल फॉर हार्ट केयर’
  • डॉ. बीआसी का पेक चंडीगढ़ में मेडिकल इंजीनयरिंग पर लेक्चर  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01अगस्त :

पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) चंडीगढ़ में जी-20 आउटरीच के तहत आयोजित कार्यक्रम में, डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी (बीआरसी) ने अपने आविष्कार ग्रैड सिस्टम पर आज व्याख्यान दिया। वह पेक के पूर्व छात्र हैं। पेक के डायरेक्टर प्रोफेसर बलदेव सेतिया को उन्होंने अपनी नई किताब ‘फिश टैंक मॉडल फॉर हार्ट केयर’ भी भेंट की।    

साइंस, टैक्नोलॉजी एवं सोसाइटी विषय पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. बीआरसी ने कहा कि ग्रैड सिस्टम से कैंसर, थैलीसीमिया, किडनी व लिवर फेल, डायबिटीज़ टाईप1-2, तथा ब्रेन टयूमर जैसे असाध्य रोगों को रिवर्स करने में मदद मिली है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में देश भर के 35 से अधिक मरीजों ने इस सिस्टम से ठीक होने के अपने अनुभव सुनाए थे। उनहोंने कहा कि मेडिकल इंजीनियरिंग की मदद से असाध्य रोगों का इलाज संभव है और यह तथ्य नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के क्लीनिकल ट्रायल्स में भी प्रमाणित हो चुका है।

डॉ. बीआर सी ने अपने लेक्चर में कहा कि गुरुत्वाकर्षण बल, तापमान और आहार नियंत्रण से असाध्य रोगों को ठीक करने में सफलता मिली है। उनके हिम्स अस्पतालों में मरीजों को ग्रैड सिस्टम, डिप डाइट, प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद की मदद से गंभीर मरीजों को डायलिसिस, डायबिटीज, ब्लड ट्रांसफ्यूजन और दिल के रोगों से असाध्य रोगों से छुटकारा मिल रहा है। ग्रैड सिस्टम में गर्म पानी में बैठकर और डिप डाइट लेकर किडनी रोग रिवर्स हो जाता है और ट्रांसप्लांट की जरूरत नहीं पड़ती। पेक से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट व डायबिटीज में पोस्ट ग्रेजुएट, डॉ. चौधरी को डायबिटीज व क्रोनिक किडनी डिजीज में उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीधर यूनिवर्सिटी, पिलानी ने मानद पीएचडी प्रदान की है। 

शहर की सडक़ों को जल्द किया जाएगा दुरूस्त, अधिकारियों ने व्यापारियों को दिया आश्वासन

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 01 अगस्त :

बरवाला शहर में सडक़ों की खस्ता हालत और जलभराव की समस्या को लेकर व्यापारियों के रोष को देखते हुए पूर्व विधायक वेद नारंग व पूर्व चेयरमैन एवं जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू ने मोर्चा संभाला और व्यापारियों की अधिकारियों के साथ बैठक करवाई। बैठक में व्यापारियों ने शहर के मेन रोड व सिविल अस्पताल रोड की खस्ता हालत पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि बरसात के समय में यहां पर जलभराव के कारण हालात काफी खराब हो जाते हैं। यहां से वाहनों का गुजरना तो दूर आम आदमी के लिए पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। अधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर की सडक़ों को दुरूस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में विकास कार्य चल रहे हैं, जिसके कारण इस समय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात के समय में जलभराव ना हो इसको लेकर कदम उठाए जाएंगे।

पूर्व विधायक वेद नारंग व पूर्व चेयरमैन एवं जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि वो व्यापारियों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्योंं का होना जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही आम जनता और व्यापारियों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर भी अधिकारियों को ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने बताया कि बैठक में मेन रोड, सिविल अस्पताल व पुराने जलघर को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक में मेन रोड के निर्माण कार्य की निगरानी के लिए व्यापार मंडल के प्रधान जयनारायण राजलीवाले की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। इसके अलावा अधिकारियों के साथ तालमेल के लिए भी दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई। पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि बैठक में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दो-तीन दिन में समस्या का समाधान करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों और व्यापारियों की आगामी बैठक 7 अगस्त को होगी, जिसमें समस्या के समाधान को लेकर विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। 

इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविन्द्र नैन, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ रण सिंह, जेई विनोद व जेई रमेश, जयनारायण राजली,  ओमप्रकाश मनचंदा, ईश्वर लोहिया, महेश शर्मा, जगदीश राय, आनंद महता, साधु राम गर्ग,  रामकुमार अग्रवाल, मदनलाल, बजरंग जैन, संजय गर्ग,  संजय रहेजा, पार्षद ज्योति बंसल व मंगत बूरा आदि भी उपस्थित रहे।

चंडीगढ़ में आयोजित हुआ क्राउन ऑन क्राउन फैशन शो

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 01 अगस्त :

द ग्लोरिफाई इंटरनेशनल के तत्वावधान में यहां क्राउन ऑन क्राउन मिस एंड मिसेज फैशन शो (सीजन-2) का  आयोजन किया गया। मिसेज श्रेणी में सांत्वना केन (खिताब विजेता), नीति गिल (प्रथम रनर-अप) और श्रेया (द्वितीय रनर-अप) रहीं। मिस श्रेणी में, स्वाति (खिताब विजेता), आयशा शेख (प्रथम रनर-अप) और याशिका (द्वितीय रनर-अप) थीं। आयशा शेख को मिस श्रेणी के लिए ब्रांड एंबेसडर भी घोषित किया गया। यह शो चंडीगढ़ के होटल पर्ल में आयोजित किया गया I 

आयोजक श्रीमती सनम गिल ने कहा, “क्राउन ऑन क्राउन मिस एंड मिसेज फैशन शो का दूसरा संस्करण बेहद सफल रहा। इसके मुख्य आकर्षणों में रैम्प वॉक, डांस मस्ती, सैशेज़, क्राउन, रिटर्न गिफ्ट और फोटोशूट उल्लेखनीय थे।” 

सह-आयोजक, दिनेश सरदाना ने कहा, “इस कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को रैम्प वॉक के साथ-साथ मनोरंजन हेतु एक मंच प्रदान करना था।” 

शो के मुख्य अतिथि नैन्सी घुमन और पाला राम सैनी थे, जिन्होंने एक एनजीओ – फ्लाई ऑर्गनाइजेशन शुरू करने की घोषणा की, जिसका नारा है – ‘मानव सेवा है अनमोल, नहीं है इसका कोई मोल’। जीरकपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखविंदर सैनी, और मीडिया मंत्रा के निदेशक मुकेश चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में रंजीता मेहता, सविता खिन्द्री, अल्फ़ाज़, अमनदीप कौर, अनाया शर्मा, आयशा शेख, प्रीति वालिया (सुपर जूरी), उपालि प्रकाश छाबड़ा, नीतू सिंह, रुचि (जूरी), अक्षिता अरोड़ा (शो स्टॉपर), सोनाली शर्मा (ग्लोरिफाई मॉडल), अरिष्टी (ग्लोरिफाई के स्टार किड्स), खुशबू जैन (क्वीन मॉडल), सैम रतन, गगन चहल, विक्रम (एंकर), और रजनी राज उपस्थित रहे। 

शो के प्रायोजकों में शामिल थे: मेराकी, वीवो, किटी ब्रेड, जेशिन, मीडिया मंत्रा, तितली, ब्लैक कैट सिक्योरिटी, एसडीएस फोटोग्राफी, आयशा मेकओवर, मातृका, सोनाली, तरलोचन, नेहा खन्ना, सतिंदर कौर प्लाहा, सुपर्णा बर्मन, जग्गी, मुकेश, रवि. एकम, सुरिंदर, और आनंद रावत (पर्ल होटल)।

नूंह हिंसा पर हुड्डा ने जताई चिंता

  • कहा- अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही सरकार
  • जनता से की शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 01 अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेवात में हुई हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि मेवात समेत पूरा हरियाणा सौहार्द और भाईचारे के लिए जाना जाता है। मेवात में देश के बंटवारे के वक्त भी इस तरह का आपसी टकराव देखने को नहीं मिला। लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा वक्त रहते सतर्कता नहीं बरते जाने के चलते यह घटनाक्रम देखने को मिला।

हुड्डा ने जनता से भी शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और शांति स्थापित करने में एक दूसरे का सहयोग करें। सरकार को अपनी गलती सुधारते हुए अब तमाम एहतियाती कदम उठाने चाहिए। शांति स्थापित करना व भाईचारा कायम करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने मोदी भगाओ देश बचाओ व संविधान बचाओ का नारा बुलंद किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01अगस्त :

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की मीटिंग  हरदीप सिंह विर्क प्रधान एटक की अध्यक्षता में यमुनानगर हरियाणा रोडवेज यूनियन के कार्यलय में की गई जिसमें 9-10 अगस्त के महापड़ाव की तैयारियों की समीक्षा की गई मीटिंग में एटक से संबंधित विभिन्न यूनियनों ने 9 अगस्त को महापड़ाव में पहुंचने का निर्णय लिया वह एरिया में इस महापड़ाव का प्रचार प्रसार करने व पोस्टर बैनर लगाने का निर्णय लिया गया । मीटिंग में वरयाम सिंह सैनी, जसबीर सिंह, राम सरण, हरभजन सिंह संधू,ने अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त के दिन का विशेष महत्व है इस दिन को देश की आजादी के समय यह कहा गया था अंग्रेजो भारत छोडो परन्तु वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज यूनियनों द्वारा मोदी भगाओ देश बचाओ व संविधान बचाओ का नारा दिया गया। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि देश की  लोकतांत्रिक व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन चुकी है तथा मोदी सरकार द्वारा आम जनता का कदम कदम पर शोषण किया जा रहा।

राशन डिपो पर में मिल रहे घटिया आटे के विरोध में, आम आदमी पार्टी व महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 अगस्त :

यमुनानगर में पिछले कई दिनों से विभिन्न वार्डों के सरकारी राशन डिपो पर दिए जाने वाले आटे की घटिया क्वालिटी के विरोध में भारी संख्या में महिलाएं जिला आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर के नेतृत्व में जिला सचिवालय पर मंगलवार को जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंची।

इस अवसर बोलते हुए  एडवोकेट कर्मवीर सिंह बूटर ने कहा कि यमुनानगर के वार्ड नंबर 19, 20, 21 और 22 के सरकारी राशन डिपो पर दिए जा रहे आटे की गुणवत्ता निम्न स्तर की है। बुट्टर ने बताया कि जहां एक ओर आटे से बदबू आ रही है वहीं राशन कार्ड धारकों को आटा को दुबारा पिसवाना पड़ रहा है, जिससे इनके खर्चे बढ़ रहे हैं। आटे की रोटी बनाने पर रोटी काली पड़ रही है और उस आटे में बदबू आ रही है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर आटे में कीड़े भी निकले हैं। उन्होंने कहा कि आटे को देखकर ऐसा लगता है कि इस आटे को  पशु भी नहीं खा सकते जो भाजपा सरकार जनता को खाने के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और सरकार को चाहिए कि उच्च क्वालिटी का आटा जो हम सभी खाते हैं। इन गरीब लोगों को भी उपलब्ध कराया जाए तथा उसकी गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए।

आम आदमी पार्टी नेता बुट्टर ने कहा कि यदि भविष्य में जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आम आदमी पार्टी इसको लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी। वहीं इस संदर्भ में वार्ड की महिलाओं ने कहा कि डिपो पर तेल देने की बात कही गई है, जो अभी नहीं मिल रहा है। वहीं चीनी की क्वालिटी बहुत ही बारीक और कालेपन की है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमें अच्छी तरह का राशन दिया जाए।

इस मौके पर रुक्मिणी कश्यप,रोहित प्रजापति, राय सिंह,योगेंद्र चौहान, मनिंदर चौहान, प्रदीप कुमार, रूपेश पलाका,राजाराम, शालू मल्होत्रा एवं पार्टी के पदाधिकारी व महिलाएं भारी संख्या में मौजूद रहीं।

रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स ने कामधेनू गऊशाला में किया वृक्षारोपण।

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 01  अगस्त : 

रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स द्वारा कामधेनू गऊशाला में वृक्षारोपण किया गया। गायत्री मंत्र उच्चारण उपरांत पौधों की प्राण प्रतिष्ठा कर पौधारोपण किया गया। गऊशाला में छायादार, फलदार और आयुर्वेदिक पौधे जैसे पीपल, त्रिवेणी, आम, नीम, अमरूद इत्यादि लगाए गए।

इस मौक़े पर रोटेरियन महिला प्रधान जीवन ज्योति, रोटेरियन सेक्रेटरी अशोक अरोड़ा, रोटेरियन शशि गुप्ता, रोटेरियन सुनील बहल, रोटेरियन अभिजीत वर्मा, गऊशाला के सदस्य नवराज राए धीर व उनकी पत्नी रजनी तथा गौशाला के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Panchang

पंचांग 1 अगस्त 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, पंचांग 1 अगस्त 2023 :

नोटः आज श्री सत्यनारायण व्रत है। लोकमान्य तिलक स्मरणोत्सव है।

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 1945

 मासः श्रावण (अधिक प्रथम)

पक्षः शुक्ल पक्ष

 तिथिः अधिक मास श्रावण पूर्णिमा

 रात्रि काल 12.02 तक है। 

वारः मंगलवार

 नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा सांय काल 04.03 तक है)

 योगः प्रीति सांय काल 06.52 तक

 करणः विष्टि

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक

 सूर्य राशिः कर्क  चंद्र राशिः मकर

सूर्योदयः 05.46  सूर्यास्तः 07.08 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

राशिफल 1 अगस्त 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 1 अगस्त 2023 :

aries
मेष/aries

1 अगस्त 2023 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

1 अगस्त 2023

ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

1 अगस्त 2023

खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

1 अगस्त 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

1 अगस्त 2023

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

1 अगस्त 2023

कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। अपनी पत्नी/पति के साथ पिकनिक पर जाने का बेहतरीन दिन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। ऐसे लोगों से हाथ मिलाएँ जो रचनात्मक हैं और जिनके ख़यालात आपसे मिलते हैं। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

1 अगस्त 2023

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। आपने भली-भांति काम किया है, इसलिए अब उसके फ़ायदे लेने का समय है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

1 अगस्त 2023

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

1 अगस्त 2023

छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

1 अगस्त 2023

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अपने परिवार को बताकर और अपने कामों से जताकर महसूस कराते रहें कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं। इससे उन्हें ख़ुशी मिलेगी और इस ख़ुशी को दोगुना करने के लिए उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

1 अगस्त 2023

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

1 अगस्त 2023

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327