जल की हमारे जीवन में है महत्वपूर्ण भूमिका : रजनी गोयल 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 अगस्त :

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासों के सौजन्य से दारुल उलूम इमदादिया मदरसा में जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद फाजिल ने की। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित स्टाफ और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल अनमोल है। इसकी एक- एक बूंद कीमती है। 

उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनाएं और बारिश की एक-एक बूंद बचाएं । उन्होंने कहा कि लगातार भूजल दोहन और ग्लोबल वार्मिंग के चलते पानी का लेवल बहुत कम हो चुका है अतः हमें हर हाल में पानी को बचाना चाहिए। गोयल ने बताया कि जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। जल के बिना जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि पानी को अवश्य बचाएं। कहीं भी खुला नल चलता दिखाई दे तो टूंटी अवश्य बंद करें और लोगों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करें। सभी बच्चों ने हाथ उठाकर औरों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

गोयल ने टोल फ्री नंबर 1800 180 5678 की जानकारी दी और बताया कि इस टोल फ्री नंबर से पानी व सीवर की समस्या का समाधान किया जाता है। इस अवसर पर गोयल ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का भी संदेश दिया और बताया कि रोज नहाना चाहिए रोज नहाने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए और पानी पीने के लिए डंडी दार लोटे का प्रयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर मोहम्मद तारीफ, मास्टर वसीम, मौलाना जाहिर, मौलाना मसरूर आदि उपस्थित थे                        

संस्था द्वारा 33 हजार की स्कॉलरशिप एमबीबीएस  छात्रों को दी गई 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 10 अगस्त :

सरबत दा भला संस्था डॉ एस पी सिंह ओबरॉय के सानिध्य में पूरे विश्व में समाज सेवा के कार्य कर रही है। गत कई वर्षो से जरूरतमंद परिवारों के अपनी कक्षा में अव्वल आने  वाले मेधावी बच्चों को संस्था द्वारा स्कॉलरशिप दी जाती है। जिसके तहत कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल के दो बच्चों को व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के एक बच्चे को क्रमशः 15000,10000 व 8 हजार स्कॉलरशिप दी गई।

सिटी वेलफेयर क्लब प्रदेश अध्यक्ष विनोद अरोड़ा,सेवानिवृत्त तहसीलदार राजबक्श द्वारा यह चेक केसीजीएमसी डायरेक्टर जगदीश चंद्र दूरेजा को व जिला लोक संपर्क अधिकारी पारुल लता द्वारा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर अलका छाबड़ा को अपने कर कमल से यह स्कॉलरशिप चेक दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्था इस तरह से जरूरतमंद परिवारों के मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप देकर उनका हौसला बढ़ा रही है।एक बेहतर कल के निर्माण मे संस्था अतुलनीय योगदान दे रही है ओर यह संस्था के अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन डाॅ ओबरॉय की उम्दा सोच का परिणाम है।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रसप्रीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि प्लस टू के बाद जिन बच्चों के 80% से अधिक नंबर आते हैं व उनका किसी सरकारी संस्थान में चयन होता है तो उनको नंबरों के आधार पर जरूरतमंद परिवारों के अव्वल आने वाले मेघावी बच्चों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है। जिसके लिए छात्रों को फीस भरने से पहले आवेदन करना होता है।

इस अवसर पर केजीएमसी अकाउंट आफिसर प्रवीण बहल,मेडिकल सुप्रीडेंट डाॅ विजयपाल खनगवाल,धीरज जुनेजा,अनुपम,कैलाश चंद्र,शिव कुमार व संस्था महासचिव सुरेंद्र सरवा,संदीप सोनी,महेंद्र मदान, रामनिवास, शशी मेडम सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

भारत की युवा आबादी पर बड़ा खतरा, हो रहे कार्डियक अरेस्ट का शिकार डॉक्टर टीएस क्लेर फोर्टिस हॉस्पिटल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 10 अगस्त :


देश के युवाओं में कार्डियक अरेस्ट के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोगों के बीच अवेयरनेस फैलाने की जरूरत है. हाल के कुछ आंकड़े बहुत ही डरावने हैं जिनसे पता चलता है कि यंग एज ग्रुप में मौत का एक बड़ा कारण कार्डियक अरेस्ट बन गया है. लिहाजा, ये जरूरी है कि लोगों को कार्डियक अरेस्ट के लक्षणों, संकेत और बचाव के तरीकों की जानकारी दी जाए ताकि वो इस जानलेवा परेशानी से खुद को बचा सकें.कार्डियक अरेस्ट एक क्रिटिकल मेडिकल इमरजेंसी है जिसमें हृदय ब्लड को प्रभावी ढंग से पंप करना बंद कर देता है, और मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, होश खो बैठता है. इसमें मरीज अचानक गिर जाता है, पल्स रुक जाती हैं और सांस भी थमने लगता है. अगर तुरंत मेडिकल हेल्प न मिले तो मरीज के बचने की संभावना खत्म हो जाती है और महज 10 मिनट के अंदर मरीज की मौत हो जाती है. कार्डियक अरेस्ट होने के कारण अलग-अलग हो सकते हैं. लगभग 85% मामलों में, कार्डियक अरेस्ट पहले से मौजूद हार्ट की समस्याओं जैसे कार्डियोमायोपैथी या पिछले दिल के दौरे के कारण होता है. जिन मरीजों के हार्ट की पंपिंग क्षमता कम होती है और इजेक्शन फ्रैक्शन 35% से कम होता है, उन्हें कार्डियक अरेस्ट का ज्यादा खतरा रहता है. कुछ मामलों में कार्डियक अरेस्ट वंशानुगत हार्ट डिजीज जैसे हाइपरट्रोफिक कार्डियोमायोपैथी, क्यूटी प्रोलॉन्गेशन, ब्रूगाडा सिंड्रोम और एराइथमॉजेनिक राइट वेंट्रिकुलर डिस्प्लेसिया की दिक्कत वालों को होता है. इन परेशानियों का टाइम पर पता लगाने की जरूरत है, जिसके लिए इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (ईसीजी), ईकोकार्डियोग्राफी कराएं और कार्डियक फिजिशियन को दिखाएं.


फोर्टिस हार्ट एंड वैस्कुलर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉक्टर टीएस क्लेर ने इस बात पर जोर दिया कि कार्डियोपल्मोनरी रिसकिटशन (सीपीआर) को तत्काल मैनेज करना कार्डियक अरेस्ट के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. इसके अलावा, बिजली के झटके के माध्यम से डिफाइब्रिलेशन और एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट की मदद से मरीज से बच पाने की संभावना बढ़ जाती है. भारत में युवा आबादी के बीच जो कार्डियक अरेस्ट के मामले बढ़ रहे हैं उनमें सबसे बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल है. युवाओं की खाने-पीने की आदतें सही नहीं हैं, प्रोसेस फूड ज्यादा खा रहे हैं, शुगर का इनटेक ज्यादा है, हाई ग्लाइसेमिक कार्बोहाइड्रेट्स ले रहे हैं, उनकी रूटीन भी सही नहीं है, मोटापा बढ़ रहा है, तंबाकू और शराब का सेवन ज्यादा करते हैं, स्ट्रेस ज्यादा है. इन सब तमाम कारणों के चलते युवा हार्ट डिजीज और हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. हाल में ये भी सामने आया है कि गलत तरीके से एक्सरसाइज और मसल गेन के लिए प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से भी हार्ट पर असर पड़ता है, खासकर उन युवाओं में जो इसे ज्यादा मात्रा में लेते हैं.

राशिफल, 10 अगस्त 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 10 अगस्त 2023 :

aries
मेष/aries

10 अगस्त 2023 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। दफ़्तर में आपका सहयोगी रवैया इच्छित परिणाम लाएगा। आपको कई और ज़िम्मेदारियाँ मिलेंगी और कम्पनी में ऊँचा ओहदा हासिल होगा। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 : अगस्त 2023

ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

10 : अगस्त 2023

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 : अगस्त 2023

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 : अगस्त 2023

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 : अगस्त 2023

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 : अगस्त 2023

जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 : अगस्त 2023

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 : अगस्त 2023

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 : अगस्त 2023

आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 : अगस्त 2023

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

10 : अगस्त 2023

अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 10 अगस्त 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, पंचांग 10 अगस्त 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (अधिक द्वितीय), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी 29.07 तक है, 

वारः गुरूवार। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी रात्रि काल 04.01 तक है, योगः ध्रुव अपराहन् काल 03.10 तक, करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.51, सूर्यास्तः 07.01 बजे।

नूहूँ में शहीद हुए अभिषेक के परिजनों को विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने 11 हजार की मदद दी : वीरेश शांडिल्य

  • डूब मरने वाली बात, हरियाणा व पानीपत के किसी एक भी हिन्दू ने शहीद अभिषेक को 1 रुपये की मदद नही कि करते हैं हिन्दू राष्ट्र बनाने की : शांडिल्य
  • सीएम मनोहर लाल अगर हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो शहीद अभिषेक के परिजनों को एक करोड़ की राशि व अभिषेक के बीए पास भाई को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र 10 अगस्त को रस्म पगड़ी पर जाकर दें : शांडिल्य
  • नूहूँ के शिव मंदिर में जलाभिषेक न करने की धमकी देने वाले कट्टरपंथियों को शांडिल्य की चेतावनी, जल्द ऐसे लोगों को तिहाड़ जेल में पहुंचाया जाएगा : शांडिल्य
  • नूहूँ की घटना संसद हमला व 26/11 की तरह भय पैदा करने की साजिश, किसी कीमत पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को विश्व हिन्दू तख्त नहीं करेगा बर्दाश्त : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 09 अगस्त :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा व पूरे देश मे उनका विश्व हिंदू तख्त पहला ऐसा संगठन जो नुहू में मुसलमान द्वारा किये दंगे में शहीद हुए पानीपत नूरवाला के शहीद अभिषेक को मिले व उनके पिता को 11 हजार रुपये की राशि दी लेकिन पानीपत व हरियाणा के एक भी हिन्दू परिवार व सरकार, करनाल के सांसद व पानीपत के एमएलए ने एक रुपये की आर्थिक मदद नही की करते है हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग। शांडिल्य अपने सेक्टर 1 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भावुक होकर कहा। उन्होंने कहा कि जबके नूँह में अभिषेक की मौत के बाद हिंदुओ को हरियाणा में नही देश मे संगठित होना चाहिए था लेकिन दुख है कि पानीपत के किसी हिन्दू परिवार ने एक रुपये की आर्थिक मदद न कर ये संदेश दिया कि हमे अभिषेक की मौत से क्या लेना देना। शांडिल्य ने कहा कि नुहू घटना के बाद भी हिन्दू नही जागा तो हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले इस विषय पर बातचीत करनी व इस मुद्दे पर बोलना बंद कर दें।

विश्व हिंदू तख्त ने कहा कि हद है कि अम्बाला में आरएसएस के एक व्यक्ति का निधन हो गया और मुख्यमंत्री खट्टर उनके परिवार को सात्वना देने पहुँचे लेकिन आज अभिषेक को नूँह में मुस्लिम समुदाय की गोली से मरे 10 दिन हो गए लेकिन मुख्यमंत्री एक दिन भी शहीद अभिषेक को श्रद्धाजलि अर्पित करने व शहीद के परिजनों को हौसला देने तक नही गए न ही आज तक कोई आर्थिक सहायता सरकार ने शहीद के परिजनों को दी।

शांडिल्य ने कहा 28 अगस्त 2023 को नूँह के नलहलेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का एलान विश्व हिंदू तख्त ने कहा खट्टर तो आरएसएस से जुड़े हैं उन्हें तो अभिषेक की कुर्बानी का पता है वो तुरंत परिवार को मिले और बनती सहायता करें। शांडिल्य ने कहा 28 अगस्त को विश्व हिन्दू तख्त नूँह से सामजिक सौहार्द कायम करने का संदेश देने की बात कही थी जिसके बाद कट्टरपंथी जलाभिषेक करने पर मौत के घाट उतारने व इस्लाम कबूल करने जैसे सोशल मिडिया पर कॉमेंट्स डाल रहे हैं और और कह रहे है तुम नूँह आओगे तो वापिस नहीं आओगे l शांडिल्य ने बताया कि उन्होंने इस बारे हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज समेत आला अधिकारीयों को शिकायत भेज दी है l वहीँ शांडिल्य ने कहा शांतिप्रिय ढंग से 28 अगस्त को विश्व हिन्दू तख्त का जत्था प्राचीन मंदिर में जलाभिषेक करेगा और उन्होंने गीदड़भभकियां देने वालों को बाज आने की सलाह दी और कहा कि माहौल खराब कर रहे लोगों के खिलाफ विश्व हिन्दू तख्त कारवाई करवाकर उन्हें तिहाड़ जेल में बंद करवाने का काम करेगा l

शांडिल्य ने कहा मुस्लिम समाज ने जो अपनी विश्वसनीयता नूँह कांड के बाद खत्म की उन्हें फिर एक से अपना विश्वास हिंदुस्तान की जनता में पैदा करना होगा l

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि 10 अगस्त को अभिषेक की नूरवाला में होने वाली रस्म पगड़ी पर उसके पिता को एक करोड़ की राशि व शहीद अभिषेक के बीए पास भाई को सरकारी नौकरी का नियुकित पत्र दें इससे देश का सनातनी मजबूत होगा l उन्होंने नूहूँ की घटना को लेकर कहा कि जैसे मेवात में पाकिस्तानी बैठे हों और घटना को उन्होंने अंजाम दिया ऐसी स्तिथि उत्पन्न हुई l शांडिल्य ने कहा कि नूहूँ की घटना पर अमित शाह व अनिल विज ऐसा फैसला व कदम उठाएं जिससे नुहू में दंगे करने वालो की 7 पुश्तों के रोंगटे खड़े हो जाये। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने कहा वो अमित शाह के आदेश पर जान दे सकते हैं। साथ ही शहीद हुए 2 होम गार्डों के परिजनों को एक करोड़ की राशि व परिजनों को सरकारी नोकरी देने की भी शांडिल्य ने मांग हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से की l विश्व हिंदू तख्त के कहा कि अभिषेक की तेहरवीं के बाद तख्त उसके माता पिता का अम्बाला में सम्मान करेगी। साथ ही शांडिल्य ने हिंदुओ से आह्वान किया कि वो अभिषेक के पानीपत घर जाकर उसको जितनी जितनी श्रद्धा है आर्थिक मदद करें उन्हें दिलासा दें कि देश का हिन्दू नुहू दंगो में शहीद अभिषेक के परिजनों के साथ तन मन धन से है ऐसा नही हुआ तो समाज खड़ा होने से पहले गिर जाएगा कट्टर पंथियों में संदेश देने के लिए शहीद की 10 अगस्त को नूरवाला तेहरवीं पर जाकर एकता का हिन्दू समाज परिचय दे ।

टोडा गांव में बाढ़ से टूटी दोनो पुलियों का समय से रास्ता त्यार करवा कर निभाया अपना वायदा : दमदमा 

टोडा ग्रामवासियों ने अपने गांव में बाढ़ से प्रभावित हुई दो पुलिया निर्माण कार्य पूरा करने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा का धन्यवाद किया ग्रामीणों ने लड्डू बाटकर खुशी जाहिर की

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :

आज  भाग सिंह दमदमा प्रदेश प्रवक्ता जजपा का टोडा ग्रामवासियों ने अपने गांव में बाढ़ से प्रभावित हुई दो पुलिया निर्माण कार्य पूरा करने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा का धन्यवाद किया और लड्डू बाटकर खुशी जाहिर की गांव वासियों ने कहा जब इस टूटी पुलियों बारे हम दमदमा से मिले और दमदमा ने गांव का दौरा किया उसी दौरान अधिकारियों से इस कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने का आग्रह किया और अगले दिन से इन पुलियों का काम शुरू हुआ और एक सप्ताह में रोड आवागमन के लिए शुरू हो गया इस रास्ते को पंजाब डेराबसी क्षेत्र के लोग नारायणगढ़ तक का आना जाना रहता है पंजाब हरियाणा को जोड़ने वाला रोड सुचारू रूप से शुरू हो गया है दमदमा ने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगो की समस्याओं के निवारण के प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर उनके साथ बलकार ठरवा,गुरचरण चरना अंबका जिला परिषद सदस्य,सोनू बागवाला,बिट्टू बागवाली,अजैब सिंह टोडा पंच, डॉ रामकुमार टोडा,सतपाल सिंह,अमरीक सरपंच,गुरदयाल, बलजीत,लाभ सिंह,राम चंद्र सरपंच सुरजन सिंह,प्रिंस,सुशील सिंह,भूरा सरपंच,राजबीर ककराली सुभाष सरपंच बागवाला,मोहन गोलपुरा,निर्मल दमदमा, भीम सैन सरपंच,बबली सिंह सहित काफी साथी मौजूद रहे।

Police Files, Panchkula – 09 August, 2023

साइबर जागरुकता दिवस के पुलिस नें लोगो को किया जागरुक

  • साइबर सबंधी समस्या बारे तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिह के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो से बचने हेतु विशेष जागरुकता अभियान चलाकार लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार महीनें के पहले बुधवार को जागरुकता दिवस मनाया जाता है जिस जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर मार्किट, बस स्टेण्ड, यवनिका पार्क सेक्टर 5 इत्यादि क्षेत्र में लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता पम्पलेंट इत्यादि बांट लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया । इसी अभियान के तहत साइबर थाना पंचकूला प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में साइबर एक्सपर्ट दीदार सिह व उसकी टीम नें बस स्टेण्ड, मार्किट सेक्टर-8 पंचकूला में लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ ओटीपी इत्यादि शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार लिंक इत्यादि पर क्लीक करें ।

साइबर एक्सपर्क दीदार सिंह नें कहा आजकल जैसे जैसे डिजिटल टेक्नोलोजी बढ रही है वैसे ही साइबर अपराधी अलग -अलग तरीके अपनाकर लोगो को किसी प्रकार का लोभ लालच देकर ठगी को अन्जाम देते है किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार का ओटीपी इत्यादि शेयर करें । साइबर अपराधो की रोकथाम राज्य सरकार के द्वारा साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 स्थापित किया गया है अगर किसी व्यकित के साथ किसी प्रकार की ठगी या कोई धोखाधडी हो जाती है तो उस बारे तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें इसके अलावा सबंधित थाना से साइबर हेल्प डैस्क की मदद लें । 

15 अगस्त को लेकर पुलिस नें बढाई गस्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिहके निर्देशानुसार जिला में 15 अगस्त को लेकर कडी सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार थाना स्तर पर थाना प्रभारी के नेतृत्व अपनी टीम के साथ गस्त पडताल बढा दी गई है । थाना व पुलिस चौकी स्तर पर अलग -अलग टीम मार्किट, कालौनी. अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की टीम तैनात है जिस टीम के द्वारा सदिग्ध व्यक्तियो तथा होटल, ढाबो, रेस्ट्रोंरेट तथा बस स्टेण्ड इत्यादि पर तलाशी ली जा रही है इसके साथ ही होटल इत्यादि में बाहर से आए हुए सदिग्धं नजर रखी जा रही है इसके साथ ही पुलिस द्वारा बार्डर नाकों पर भी हर व्यकित तथा वाहन पर नजर रखी जा रही है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा 15 अगस्त को लेकर पुलिस पुरी तरह मुस्तैद है अगर कोई लावारिश वस्तु या सदेंहजनक व्यकित दिखाई दे तो उस बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करें या डायल 112 पर सूचित करें ।

इसके साथ ही पुलिस के वाहन क्युआरटी, राईडर, पीसीआर, डॉयल 112 की गाडियो दिन रात गस्त पडताल की जायेगी ताकि जिला में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि ना हो इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार सिविल पाश्चात में पुलिस की टीम द्वारा शरारती तत्वो पर विशेष निगरानी रहेगी । पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई शरारत पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

क्राईम ब्रांच नें दो हेरोइन तस्करो को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिहके मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें दो हेरोइन तस्करो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनोज राय उर्फ मनू पुत्र श्री कमल चंद राय वासी गांव अकायपुर गोपाल नगर वेस्ट बगांल हाल गाँव अभयपुर सेक्टर 19 पचकूला तथा गौरव पुत्र टिकमा राम वासी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी मनोज राय उर्फ मनू के पास से अवैध नशीला पदार्थ 7.06 ग्राम हेरोइन तथा आरोपी गौरव पुत्र टिक्का राम से नशाल पदार्थ 7.23 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । दोनो आरोपियो के खिलाफ अलग-अलग थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।

महिला सुरक्षा को लेकर एसडी कॉलेज में आयोजित हुआ जागरुकता सत्र

  • सत्र में महिला सुरक्षा से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में दी गई जानकारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अगस्त :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब की ओर से बुधवार को समाज कल्याण विभाग और ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन, चंडीगढ़ के सहयोग से ‘जेंडर एंड सस्टेनेबल मोबिलिटी’ पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एसडीएम साउथ और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक नवीन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के क्लाइमेट चेंज डेवलपमेंट की सीनियर एडवाइजर (इक्नॉमिक्स) मधु मिश्रा, समाज कल्याण विभाग (महिला एवं बाल विकास) के स्टेट मिशन कोआर्डिनेटर संजीव गुलाटी, समाज कल्याण विभाग (महिला एवं बाल विकास) की जेंडर विशेषज्ञ प्रभजोत कौर कार्यक्रम में गेस्ट स्पीकर्स थे।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने महिला सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और अपने छात्रों और महिला कर्मचारियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए कॉलेज की पहल के बारे में बताया। संजीव गुलाटी ने महिलाओं और टीनेज गर्ल्स के कुछ मुद्दों के समाधान पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को महिला सुरक्षा से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा और आसान गतिशीलता सुनिश्चित करने के लिए इंफॉरमेशन टेक्नोलाजी का उपयोग कर रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बसों में सीटों के आरक्षण, एलईडी स्ट्रीट लाइटों की इंस्टालेशन और सड़कों पर गश्त बढ़ाने से महिलाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।

इस जागरूकता सत्र के दौरान जेंडर चैंपियन क्लब के सदस्यों द्वारा बनाया गया एक शार्ट वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें यात्रियों ने सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के अपने अनुभवों के बारे में बताया। प्रभजोत कौर ने सभागार में उपस्थित छात्रों व शिक्षकों को उन महिलाओं के लिए रात 11 से सुबह 5 बजे तक पिक एंड ड्रॉप सुविधा के बारे में भी बताया जो रात में यात्रा करती हैं और असुविधा या खतरा महसूस करती हैं। उन्होंने पुरुष छात्रों को दोनों जेंडर्स के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कॉलेज की रजिस्ट्रार डॉ. मधु शर्मा ने एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया जिसने छात्रों को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग और सुरक्षा के संबंध में उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में सिखाया। जेंडर चैंपियंस क्लब की नोडल अधिकारी डॉ. दिव्य ज्योति रणदेव और क्लब के सदस्य वरिंदर कुमार, रितिका सिन्हा, डॉ. गुरजीत कौर और डॉ. श्रुति शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

आर्थिक और धर्मिक आजादी दिलाएगा – परवीन कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिन्दू तख़्त 

  • श्री हिन्दू तख़्त से मदद के लिए हेल्प लाइन जारी
  • अब आसानी से करें मिस कॉल 9501111651 पर
  • पंजाब सहित भारत  को बचाने के लिए  सनातन धर्म का संरक्षण व संवर्धन जरूरी  – श्री हिन्दू तख़्त

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अगस्त :

अब आर्थिक संकट से लेकर धार्मिक मुश्किलें हाल करने के लिए श्री हिन्दू तख़्त आगे आ गया है। ऐसी किसी भी प्रकार की मदद के  लिए 9501111651 पर मिस कॉल करें। पंजाब के धर्म संगठन अब एकजुट हो गए हैं। अब पंजाब के सभी धर्म संगठन, दल,मंच श्री हिंदू तख्त के बैनर तले सनातन धर्म के संरक्षण व संवर्धन के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवीन कुमार की सरपरस्ती में एकजुट हुए हितेश भारद्वाज व अन्य साधु संतों ने एकमत से पंजाब के सभी धर्मस्थलों को सरकार के कंट्रोल से हटाकर , धर्म के हकदार यानी साधु संतों को सौपने की लंबी चली आ रही मांग को दोहराया। 

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय से सभी सरकारों को ज्ञापन देकर वह धर्म स्थलों को साधु संत समाज को देने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर महामारी से पहले पंजाब में यात्रा भी निकली थी  अब पंजाब का धर्म समाज चुप नहीं बैठेगा श्री राम तीरथ व सिद्ध पीठ काली माता सहित पंजाब के सभी मंदिरों का दारोमदार संत समाज पर लेकर ही दम लेगा।


श्री हिन्दू तख़्त के  पंजाब  अध्यक्ष भारद्वाज ने कहा कि हम अब राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार के बैनर तले एकजुट हो गए हैं और यदि अगले 30 दिनों में पंजाब सरकार हमारे धर्म स्थलों को हमें नहीं सकती तो हम प्रदेश में जिला स्तर पर मुहिम चलाएंगे, और चैन से नहीं बैठेंगे।श्री हिंदु तख़्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि अब उनका पूरा जीवन हिंदू धर्म के सेवार्थ बीतेगा, हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई भी हिंदू मुश्किलों में जीवन यापन करें , इसीलिए अन्य सभी कार्यों से मुक्त होकर वह जन जीवन में अपना शेष जीवन लगा रहे हैं। हमारे मिस कॉल नंबर 9501111651  पर संपर्क करके आर्थिक व  माली सहायता के लिए कोई भी हिंदू हमसे मदद के लिए संपर्क साध सकता है ।