स्नेक कैचर , ने पकड़ा एक बहुत पुराना सांप

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 अगस्त :

चंडीगढ़-मोहाली के दो जाने माने स्नेक कैचर  सागर, ने पकड़ा एक बहुत पुराना सांप जिसको देख कर छूट जाते थे घर वालो के पसीने वो सांप काफी समय से उनके घर के अन्दर रहता वहिस्पति वार की रात को उस जहरीले सांप ने एक बकरे को काँट लिया जिससे उसकी एक घंटे के अन्दर मौत हो गई उस परिवार मे डर सताया था जिससे उन्होंने जाने माने स्नेक  कैचर , सागर, समीर को रात के दो बजे कॉल की तुरंत मौके पर दोनों स्नेक कैचर पहुंच गये जिनहोने बहुत कोशिश करके सांप को पांच मिनट में अपने बस मैं कर लिया आगर किसी घर या दफ्तर मे कोई ऐसा सांप या और कोई जहरीले “जानवर” पाया जाता है। तो उनकी टीम को कॉल करके आप सूचना दे सकते हैं जिससे उनकी टीम, कहीं भी उस का हल निकलती है। 

भाजपा पंचकूला आज निकालेगी तिरंगा यात्रा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11अगस्त :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पंचकूला विधानसभा की तिरंगा यात्रा शनिवार 12 अगस्त को निकाली जाएगी। यह तिरंगा यात्रा भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में निकाली जाएगी। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री एवं यात्रा के संयोजक वारिंद्र राणा, जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अक्षर पाल चौधरी के साथ मंडल अध्यक्ष गौतम राणा भी उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी ने कहा जैसा कि हम सभी को विदित है कि स्वतंत्र भारत के अमृत महोत्सव यानि आजादी के 75 साल और इस बार के 15 अगस्त 2023 को हम देश की आजादी की 76 वी वर्षगांठ और 77 वां स्वतंत्रता- दिवस मनाने जा रहे हैं।इस पावन उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि तिरंगे के मान- सम्मान व मातृभूमि की अनुपम शान हेतु  कुछ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । इसी कड़ी में पूरे देश में तिरंगा यात्रा के मद्देनजर पंचकूला में भी  देश की खातिर शहीदों – वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन पंचकूला में कल शनिवार 12 अगस्त को सायं पूर्व 5:00 बजे होने जा रहा है ।

यह तिरंगा यात्रा शाहिद संदीप सागर चौंक से शुरू होकर शाहिद संदीप साँकला चौंक तक जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू होने से पूर्व जो हमारे शहीद हुए हैं उन शहीदों के परिवारों का सम्मान की किया जाएगा ।ज्ञान चंद गुप्ता जी ने बताया की इस यात्रा के अलावा दूसरा कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा। इस कार्यक्रम में एक बार फिर घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा  यानी हर घर के ऊपर तिरंगा फहराया जाएगा। हमने पिछले वर्ष भी यह कार्यक्रम किया था और इस वर्ष भी यह कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला में मंडल स्तर पर और विधानसभा स्तर की यात्राओं का संयोजक जिला महामंत्री वारिंद्र राणा को बनाया गया है।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 11 August, 2023

*नाबालिक से दुष्कर्म, विडियो बनाकर वायरल की धमकी लाखो की रुपये अवैध वसूली में आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के महिला विरुद्व अपराधो पर तुरन्त सख्त कार्रवाई हुए थाना प्रभारी कालका हरिराम के नेतृत्व नाबालिक से दुष्कर्म करके विडियो बनाकर वायरल करनें की धमकी देकर लाखो की ठगी के मामले में आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान भास्कर पुत्र विमल कुमार वासी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दुकान चलाता है जो हर रोज की जो भी पैसा आता था वह घर पर रख देता था जिसनें देखा कि घर से पैसा कम हो रहा है जिसके द्वारा घर से पुछताछ करनें पर उसकी लडकी नें बताया कि उसकी मुलाकात इंस्टग्राम पर एक हिमाशु नामक व्यक्ति के साथ हुई थी जो व्यक्ति स्कूल जाती के आगे पीछे चक्कर लगाता था जिसनें कहा कि उसे उससे कुछ जरुरी बात करनी है और मै जन्मदिन की पार्टी के बहानें से लडकी को होटल में बुलाकर उसको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे नाबालिक बेहोश हो गई जिस व्यक्ति नें उसके साथ गल्त काम कर दिया जब नाबालिक होश में आई तो उसनें कहा तुने मेरे साथ यह क्यो किया जिस पर आरोपी नें कहा कि उसनें उसकी नग्न विडियो बना ली है अगर किसी को बताया या शिकायत की तो तेरी फोटो वायरल कर दुंगा जिस पर व्यकित नें उससे 1 लाख रुपये की डिमांड की जिस पर नाबालिक नें बदनामी के डर से घर से 1 लाख रुपये उठाकर उसको दे दिए ये उसके बाद आरोपी हिमाशु नें कहा कि उसकी नग्न अवस्था की फोटो उसके दोस्तो नें देख ली है अब यह तेरे को बदनाम करेंगें जिस बारे तीनो लडको नें पीडिता नाबाकिल के साथ छेडखानी की और एक दिन उसके दोस्त उपरोक्त भास्कर नें दो लाख रुपये डिमांड की और कहा कि अगर नही दिए तो तुझे तेरी अश्लीळ फोटो दिखाकर तुझे बदनाम कर दुंगा उसके बाद उसनें दो लाख रुपये घर बदनामी के डर उपरोकत आरोपी भास्कर को दे दिए उसके बाद जब पीडिता टयूशन जा रही थी तभी रास्ते में उसनें अन्य दोस्त दिव्यांस नें कहा कि तेरी अश्लील फोटो मेरे पास भी है तुने हिमाशु व भास्कर को पैसे दिए है मुझे भी 1.5 लाख रुपये नही तो तुझे बदनाम कर दुंगा । जिससे पीडिता इनकी ब्लैकमेलिंग से तंग गई थी जिससे वह घर पर डर व सहमी रहनें लगी उसके बाद उसके अन्य दोस्त शिवम नें भी मै भी तेरी फोटो वायरल कर दुंगा जिस पर लडकी नें उसका विरोध किया तो उसनें धमकी दी कि वह तुझे व तेरे भाई को ऐसी जगह पर मारेंगे किसी को पता भी नही लगेगा जिससे पीडिता नें डर के मारें 2 लाख रुपये उठाकर अन्य दोस्त शिवम को दे दिए । जिस बारे थाना कालका में भारतीय दंड सहिता 328/506/120बी/34/384 व 12 पोक्शो व 04 पोक्शो के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त उपरोक्त आरोपी भास्कर को कल दिनांक 10.08.2023 को गिरफ्तार किया गया । आरोपी का 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके । 

अंतरराज्यीय शराब तस्करी में 1 काबू, अग्रेजी व देसी शराब की 435 पेटी बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें जिला में अवैध शराब का धंधा करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अंतरराज्यीय शराब तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साजिद हुसैन पुत्र शेख मुख्तायर उम्र 57 साल वासी हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नागर भाटिया जयपुर राजस्थान के रुप में हुई । जिस आरोपी के पास से कुल 435 अग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की गई ।

जानकारी के मुताबिक कल 10.08.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पीएसआई अकिंत कुमार व उसकी टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 26/27 की तरफ मौजूद थे तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कैंटर चण्डीगढ से गुजरात बिहार में अवैध शराब की सप्लाई करता है जो आज भी चण्डीगढ से शराब लेनें के लिए गया हुआ है जिस पर सूचना प्राप्त होते हुए पुलिस क्राईम ब्रांच की टीम नें सेक्टर 26/27 के कट पर नाकांबदी व चेकिंग शुरु कर दी । तभी कुछ समय बाद एक कैंटर तेज रफ्तार में आता दिखाई दिया पीएसआई अकिंत नें बैरिगेट लगाकर रोकनें का इशारा किया तभी ट्रक चालक ट्रक रोककर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस ट्रक चालक को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया और मौका पर मौजूद आबकारी इन्सपेक्टर अरविंद शर्मा नें ट्रक चालक से समान बारे पुछा जिसनें बताया कि इसमें रिलांयस का समान है जो आबकारी इन्सपेक्टर नें ट्रक को चेक किया तो उसके अंदर अवैध शराब की अलग अलग ब्रांड 196 पेटी राजधानी विस्की, 95 पेटी जुबली स्पेशल, 144 पेटी हिम्मत संतरा कुल 435 पेटिया जिनमे 291 पेटी अंग्रेजी शराब व 144 पेटी देसी शराब तथा अन्य अग्रेजी शराब के पव्वो की पेटी जो कुल 435 पेटिया बरामद की गई जिनमें 291 पेटी अग्रेजी शराब व 144 पेटिया देसी शराब की बरामद की गई । मौका पर पुलिस नें शराब इत्यादि को सप्लाई करनें हेतु लाईसेंस पुछा गया जो कोई लाईंसस पेश ना कर सका और पुलिस को नकली टेक्स के कागजात पेश करनें पर आरोपी के खिलाफ भा.द.स. की धारा 420 व हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें आरोपी को आज पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इसके अलावा डिटेक्टिव स्टाफ नें कल दिनांक 10.08.2023 को अन्य आरोपी 248 क्वार्टर देसी शराब की पेटिया सहित आरोपी इरफान पुत्र रासिद अहमद वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 से गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

शराब पीकर पब्लिक प्लेस पर हंगामा करते हुए 3 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब पीनें, शराब पीकर हगामां करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 10.08.2023 को थाना प्रभारी मनसा देवी सुशील कुमार के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हगांमा करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान पुर्णा तंमग पुत्र दल बहादूर वासी जिला पोखडा नेपाल, गौरव मैहरा पुत्र तेग बहादूर वासी गाँव दंग जिला लुमबिनी नेपाल तथा राम थापा पुत्र रोहित थापा वासी गांव पलपा जिला लुमबिनी नेपाल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10.08.2023 को थाना मन्सा देवी की टीम गस्त पडताल करते हुए सकेतडी की तरफ मौजूद थी तभी गुरुद्वारा के पास तीन व्यक्ति शराब पीकर नशे में सरे आम सडक पर आपस में हगांमा कर रहे ते जिस से आमजन की शांति भंग हो रही थी पुलिस नें मौका पर पहुंचकर तीनो व्यक्तियों को काबू करके पुछताछ की गई और तीनो आरोपियो के खिलाफ थाना मन्सा देवी में भारतीय दंड सहिता की धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

बॉर के बाहर हवाई फायर व मैनेजर को धमकी देने के मामलें बंबीहा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, 6 दिन के पुलिस रिमाडं

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नें एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम सदस्य एएसआई रविकुमार नें दा एस्केप बॉर सेक्टर 5 के बाहर हवाई फायर व धमकी देनें के मामलें में पांचवे बंबीहा गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिलबर पुत्र स्व. रमेश कुमार वासी गाँव भुरेवाला नारायणगढ उम्र  18 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 15.06.2023 को रात के करीब 11 बजे दा एस्केप बॉर सेक्टर -5 के बाहर हवाई मोटरसाईकिल सवारो नें हवाई फायर करके भाग गये थे और दा एस्केप बॉर सेक्टर -5 के मैनेजर जितेन्द्र कुमार को धमकी भरे कॉल व मैसेज किए थे जिस पर आऱोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में भारतीय दंड सहिता की धारा 285/506/336/34/386/120 बी तथा आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें 13.07.2023 को मनबीर सिंह उर्फ मनबीर राणा, गौरव उर्फ गब्बर, दिक्शांत उर्फ दीशु तथा करण कुमार उर्फ दप्पल  को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है । जिस मामलें में बंबीहा गैंग के गुर्गे पाँचवे आरोपी उपरोक्त दलविन्द्र सिंह को आज मौहाली से प्राडक्शन वांरट पर लिया गया । जिस आरोपी को आज पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिस आरोपी नें स्टोर चलानें वालें व्यकित पर फिरौती की रकम ना देनें पर पैरो मे गोली मारी थी जो आरोपी पंचकूला में की वारदात में शामिल था ।

इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें बताया कि उपरोक्त आरोपी दिलबर को आज मौहाली से प्रॉडक्शन वांरट पर लाया गया है आरोपी को अदालत में पेश करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिस आरोपी को खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, अवैध असला रखनें , 4 मामलें  अलग-अलग जिला में दर्ज है जिनमें से एक मामला कुरुक्षेत्र अवैध असले का है, दुसरे मामलां हत्या की कोशिश  थाना नारायणगढ में दर्ज है, तीसरा मामला बलौंगी में फिरौती की रकम ना देनें पर टागों पर गोली चलाई थी तथा चौथी वारदात पंचकूला में बॉर के सामनें हवाई फायर धमकी वारादात को अन्जाम दिया था । आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और आरोपी की अदालत से स्वीकृति लेकर आरोपी का हथकडी लगाई गई है जो आरोपी से बंबीहा गैंग से सबंध रखता है जिस आरोपी से अन्य वारदातो बारे पुछताछ की जायेगी पंचकूला में हाल में ही कुछ लोगो को व्टसअप के माध्यम से फिरौती इत्यादि की धमकी बारे मामलें दर्ज हुए है इसके अलावा आरोपी पहले कहां कहां पर वारदात को अन्जाम दे चुके है और आगे क्या योजना बनाई जा रही थी बारे पुछताछ करके अन्य वारदातों को खुलासा किया जायेगा ।

अवैध हुक्का बॉर चलानें पर मामला दर्ज, 1 काबू, 2 हुक्के व 10 फ्लैवर पैकेट बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में हुक्का बॉर पर प्रतिबंध करते धारा 144 लागू की हुई है जिन निर्देशो के तहत थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई के द्वारा मार्किट सेक्टर 20 में अवैध हुक्का बारें चलानें वालें सचालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिवम पुत्र राजीव गोयल वासी सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10.08.2023 को थाना प्रभारी सेक्टर 20 मार्किट में गस्त पडताल करते हुए मौजूद थे  तभी मार्किट में गस्त करते हए एक शोरुम खुला मिला जिस पर सदेंह होनें पर पहली मंजिल पर जाकर देखा तो अन्दर 10-12 लडको पार्टी कर रहे थे और फ्लोर काउंटर पर एक व्यकित मिला जिस व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता शिवम पुत्र राजीव गोयल वासी सेक्टर 20 पंचकूला बतलाया और कैफ की तलाशी लेनें पर मेज पर रख दो हुक्के बरामद किए गये और 10 पैकेट अलग से फ्लैवर के बरामद किए गये । जिस व्यकित द्वारा धारा 144 करनें पर अवैध हुक्का व शराब पिलानें पर व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में भा.द.स. की धारा 188 व  हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

Chandigarh-Police-

Police Files, Chandigarh – 11 August, 2023

लखबीर उर्फ लक्खा के मर्डर में आरोपी सनी को पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 अगस्त :

चंडीगढ़-मनीमाजरा थाना पुलिस के अधीन आते मोटर मार्केट में सोमवार आधी रात हुए लखबीर उर्फ लक्खा के मर्डर में आरोपी सनी को पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया है।

जीएमएसएच-16 में बुधवार को डॉक्टरों के पैनल ने जब लक्खा के शव को देखा तो हैरान रह गए। उसके शरीर पर सूए से वार के 110 निशान थे। आरोपी सनी ने शराब के नशे में लक्खा की छाती और गर्दन के पास सूए से हमला किया था। इस हमले में लक्खा का हॉट पंक्चर हो गया था। इसी कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम के पश्चात संस्कार के लिए पुलिस ने शव घर वालों को सौंप दिया था। लक्खा की गर्भवती पत्नी निशा ने बताया कि उनकी शादी को एक साल ही हुआ था। पत्नी की आंखों के सामने हुआ था पति का मर्डर.22 साल की निशा की शिकायत पर दर्ज केस के मुताबकि उसकी आंखों के सामने ही आरोपी सनी ने लक्खा की छाती व पीठ पर सुए मारे थे। यह देखकर निशा इतना डर गई थी कि वापस घर भाग गई थी। लक्खा प्राइवेट जॉब करता था और सुबह 11 बजे निकलकर अकसर देर रात घर लौटता था। वारदात की रात नहीं लौटा तो निशा ने साढ़े 12 बजे कॉल की थी, तो लक्खा ने कहा था कि कुछ देर में घर आ रहा है। फिर 3 बजे तक भी न लौटने पर पत्नी उसे लेने मोटर मार्केट के पास गई तो देखा आरोपी सनी उसके पति को सुए मार रहा है। 

पुलिस ने बठिंडा के व्यापारी से एक करोड़ की जबरदस्ती वसूलने के वसूली, धोखाधड़ी और अन्य मामले में अब तक दो पुलिसकर्मियों धाराओं के तहत मामला दर्ज किया

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 अगस्त :

थाना 39 नवीन फोगाट और अन्य के पुलिस ने बठिंडा के व्यापारी से एक करोड़ की जबरदस्ती वसूलने के वसूली, धोखाधड़ी और अन्य मामले में अब तक दो पुलिसकर्मियों धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और एक अन्य आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि मामले वसूली की गई रकम में से 75 में 6 दिन बीत जाने के बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस आरोपी की घर पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस ने अब तक मामले में आरोपी कांस्टेबल वरिंदर, शिव और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। थाना 39 पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर खिलाफ किडनैपिंग, जबरदस्ती था। पुलिस से मामले में जबरदस्ती लाख रुपए बरामद कर लिए थे। क्या था मामला बठिंडा निवासी कारोबारी संजय गोयल को उसके दोस्त ने कहा कि उसके जानकारों ने दो-दो हजार रुपए के नोट बदलने हैं। इसके लिए वह 500-500 के नोट लेकर मोहाली पहुंचा। फिर वह एयरोसिटी रोड स्थित इमिग्रेशन प्राइवेट कपनी पहुंचे थे। संजय ने बताया कि पुलिस टीम उसे कार व पैसों समेत सेक्टर-40 के बीट बॉक्स पर ले गए। यहां से उन्हें सेक्टर-39 जीरी मंडी के पास ले जाया गया। इसके बाद पूरी रकम एक डस्टर कार में रखवाई गई। पुलिस टीम ने उसे पैसा छोड़कर भाग जाने को कहा, ऐसा नहीं करने पर उनको जान से मारने, नशे के झूठे केस में एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी।

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में असफल रही सरकार : बुटर

  • हल्का रादौर के सैकड़ों लोग कर्मवीर सिंह बुटर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 अगस्त :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का बिजली अंदोलन चल रहा है जिसके द्वारा हरियाणा सरकार से मांग की जा रही है कि पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जांए। बुटर ने कहा कि मंहगाई ने जनता की कमर तोड कर रख दी है तथा भाजपा सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में असमर्थ रही है। उन्होंने शामिल हुए लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जिन अपेक्षाओं को लेकर वह पार्टी के सदस्य बने हैं उन्हें पूरा करने के लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रयासरत रहेगा।

कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि पंजाब व दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर हल्का रादौर में सैंकड़ों लोग हर रोज पार्टी ज्वाइन कर रहें हैं और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया जा रहा है। बुटर ने बताया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को फ्री में उपलब्ध करवाई जांएगी। बिजली अंदोलन में डॉ तोष कुमार , रोहित प्रजापति , अंकुश कमबोज , जिया लाल ,सुरेन्द्र नगला , सुरेन्द्र ससौली व ललित,रूक्मणी कश्यप ने मुख्य भूमिका निभाई।

नवजीवन सोसाइटी ने ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग निर्धन बच्चों स्कूल किटस डोनेट की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 11 अगस्त :

सामाजिक उत्थान में प्रयासरत देशव्यापी डॉन बॉस्को नवजीवन सोसायटी ने ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से सैक्टर 24 में एक कार्यक्रम के दौरान 25 सैक्टर के निर्धन बच्चों को स्कूल किट्स वितरित की। 

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सोसाइटी के निदेशक फादर रेजी टॉम के प्रयासों की सराहना की और उन्होंने मुख्य तौर पर लडकियो को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने खेलकद में हॉकी, क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों में सहायता करने का वायदा किया।

अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा बिजनेस एवं सोशल मीडिया प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित

  • बिजनेस को शरीर की तरह नहीं संस्था की तरह चलने की जरूरत : राकेश सूरज
  • आज के दौर में सोशल मीडिया प्रचार का सशक्त माध्यम : पुलकित जैन
  • अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा बिजनेस एवं सोशल मीडिया प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित

खाटू श्याम, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11अगस्त :

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की युवा एवं छात्र इकाई द्वारा श्री खाटू श्याम जी की सेठ सांवरा धर्मशाला में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बिजनेस एवं मीडिया प्रबंधन पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।    

इस मौके पर बिजनेस मैनेजमेंट पर ईईपीसी के उत्तर भारत के रीजनल डायरेक्टर राकेश सूरज, मीडिया प्रबंधन पर असिस्टेंट प्रोफेसर पुलकित जैन, टीम रणनीति पर मोटीवेटर पर अरुण सर्राफ, चुनाव प्रबंधन पर डॉ. अनिल सिंघानिया, श्रीराम कॉलेज की मोटीवेटर प्रोफेसर सपना बंसल और मोटिवटर रमेश सिंगला ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन, महारानी लक्ष्मी एवं श्री खाटू श्याम जी की प्रतिमा के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। ट्रेनरों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया गया।

अपने संबोधन में रीजनल डायरेक्टर राकेश सूरज ने कहा कि अग्रवाल समाज का देश के व्यापार में एक महत्वपूर्ण रोल रहा है। अग्रवाल सरनेम आते ही उनमें बिजनेस अपने आप ही जुड़ जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में फैमिली बिजनेस की मान्यता घटती जा रही है। यह कटु सत्य है कि फैमिली बिजनेस तीसरी पीढ़ी में आते-जाते खत्म हो जाता है। फैमिली बिजनेस मानव की शरीर की तरह से होता है, जिसे एक दिन खत्म हो जाना है। हमें अपना व्यवसाय मानव शरीर की तरह नहीं, बल्कि एक संस्था की इस तरह से चलाना होगा। अगर हम अपने व्यापार को एक संस्था की तरह से चलाएंगे तो वह दिन दूनी रात चौगुनी करेगा। आज बड़ी-बड़ी कंपनियों के कोई मालिक नहीं है, बल्कि उन्हें संस्थाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्लानिंग के कोई बिजनेस नहीं चल सकता, इसलिए व्यापार को चलाने के लिए एक व्यापक तैयारी करें। हमें अपने व्यापार में सारा काम खुद अपने हाथों में ना रखकर उन लोगों को सौंप देना चाहिए जो कि उसके लायक हैं। हर व्यापारी को देश और विदेश की ताजातरीन घटनाओं की व्यापक जानकारियां होनी चाहिए। व्यापार के क्षेत्र में क्या कुछ चल रहा है और सरकार क्या-क्या पॉलिसी बना रही है, उसका पता होना चाहिए। इसके अलावा बिजनेस करते वक्त सामान्य ज्ञान का भी होना भी बेहद जरूरी है और यह सब जानकारी हमें अखबारों को पढऩे, टीवी चैनल उसको देखने व सोशल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती हैं। हमें सरकार के विभिन्न विभागों का पता होना चाहिए, ताकि उन विभागों द्वारा जारी की जा रही स्कीमों का हम लाभ उठा सकें।  
उन्होंने कहा कि हम किसी प्रोडक्ट्स को बनाकर अपने पास तक ही सीमित ना रखें, बल्कि उसे डिस्प्ले में लाएं और उसकी ब्रांडिंग करें। कहा भी गया है कि जो दिखता है वही बिकता है। भारतीय व्यापारी की सबसे बड़ी कमी यह है कि वह सामने वाले के आगे बहुत जल्द सबकुछ खोल कर रख देता है और सामने वाला उसका मौका लगते ही लाभ उठा लेता है। इसलिए हमे अपने इमोशन पर काबू रखकर अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बिजनेस में सप्लाई चेन और विश्वास की भावना अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। व्यापार में कभी भी देखा देखी नहीं करनी चाहिए और हर वक्त एक बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यापारी को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले अवार्डो विभिन्न प्रकार के आवासों के लिए हैं फार्म जरूर भरना चाहिए। इस बात की कतई चिंता नहीं करनी चाहिए कि वह अवार्ड हमें मिलेगा भी या नहीं। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि व्यापार में मुंह जबानी कोई कार्य ना करें। जो भी काम करें वह लिखित में होना चाहिए। किसी भी कंपनी की अपना एक डोमेन होना ही चाहिए, जिससे व्यापार में उसकी प्रतिष्ठा बढ़ सके।


डिजिटल मीडिया प्रचार का बहुत बड़ा प्लेटफार्म: प्रो. पुलकित जैन अपने संबोधन में डिजिटल मीडिया प्रबंधन के एक्सपर्ट प्रोफेसर पुलकित जैन ने कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है। जीवन का कोई भी क्षण सोशल मीडिया से अछूता नहीं है। डिजिटल मीडिया अपने आप में प्रचार का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। सोशल मीडिया अपने आप में बहुत बड़ी ताकत है। जो व्यक्ति सोशल मीडिया में नहीं है, उसका जीवन डायनासोर के जीवन के समान समझा जा सकता है। सोशल मीडिया में कंटेंट और सर्च इंजन अत्यंत महत्वपूर्ण रोल है। सोशल मीडिया ने कोरोना महामारी की मुश्किल की घड़ी में मानव की हर स्तर पर सहायता की है। सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपनी अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर हर यूजर को एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए। जो व्यक्ति सोशल मीडिया में है उसे हर रोज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट अवश्य करनी चाहिए।  

उन्होंने हैश टैग का जिक्र करते हुए कहा कि इसके माध्यम से हम अपनी एक्टिविटी को बहुत जल्द संख्या लोगों तक पहुंचा सकते हैं। कोई भी संदेश छोटा नहीं होता। आपके द्वारा पोस्ट की गई हर एक्टिविटी का समाज में गहरा प्रभाव पड़ता है और एक विशेष संदेश जाता है। उन्होंने विशेष रूप से ताकीद करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में कुछ भी नहीं छुपाया जा सकता, इसलिए डिजिटल मीडिया में सोच समझकर ही पोस्ट करनी चाहिए और बच्चों को इससे दूर रहना चाहिए। सोशल मीडिया में पॉजिटिविटी के साथ साथ नेगेटिवीटी भी शामिल है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग सोशल बनते हैं और उनका सामाजिक जीवन में एक विशेष दायरा भी बढ़ता है। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को विशेष रूप से कहा कि सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट का रिस्पांस जरूर दें। वह रिस्पांस लाइक, कमेंट और इमोजी के माध्यम से भी दिया जा सकता है। सेमिनार के समापन पर ट्रेनरों को स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया।

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने बायोमेडिकल वेस्ट मैंनेजमेंट पर रीजनल वर्कशाॅप का किया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 11 अगस्त :

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने सीएएचओ (काॅनसोर्टियम आॅफ एक्रीडेशन हेल्थकेयर आॅर्गेनाइजेशन) के सहयोग से बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर क्षेत्र की पहली वर्कशाॅप का सफलतापूर्वक आयोजन किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा फंडिड इस प्रतिष्ठित परियोजना का उद्देश्य अस्पतालों में बीएमडब्ल्यू प्रबंधन के महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करना और स्थापित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना है।

परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर केंद्रित एक क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन करना और भाग लेने वाले अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियमों के अनुपालन का आकलन करने के लिए गहन अंतर मूल्यांकन करना था।

फोर्टिस अस्पताल मोहाली में गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा प्रमुख और प्रोजेक्ट काॅर्डिनेटर डॉ श्वेता प्रभाकर के कुशल मार्गदर्शन में, उद्घाटन रीजनल वर्कशाॅप अस्पताल में आयोजित की गई। इसमें उत्तरी क्षेत्र के सरकारी और निजी संस्थानों सहित विभिन्न अस्पतालों का प्रतिनिधित्व करने वाले 48 प्रोफेशनल्स ने भाग लिया।

दो दिवसीय इस वर्कशाॅप ने उपस्थित लोगों के लिए बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पृथक्करण, निपटान और उपचार विधियों की समझ को गहरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य किया। विशेषज्ञों ने बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित दिन.प्रतिदिन की प्रथाओं में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करते हुए ग्रुप डिस्कशन और इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किए।

कार्यशाला के एक अनिवार्य घटक में भारत में अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के बारे में जागरूकता बढ़ाना शामिल था। इस पहल का उद्देश्य ज्ञान को बढ़ाना और क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट प्रथाओं का उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करना है।
इसके अलावा, प्रतिभागियों को बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट सुविधा मूल्यांकन के लिए डिजाइन किए गए अत्याधुनिक डिजिटल टूल तक निःशुल्क पहुंच प्रदान की गई। यह उपकरण अस्पतालों को उनकी मौजूदा वेस्ट मैंनेजमेंट सिस्टम्स का मूल्यांकन करने और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने में सहायता करेगा।

इस कार्यक्रम ने फोर्टिस मोहाली के मेडिकल डायरेक्टर डॉ् विक्रमजीत सिंह धालीवाल, डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ भवनीत भारती डॉ बीआर एम्स मोहाली विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत से बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के सलाहकार और सीएएचओ प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में अग्रणी विशेषज्ञों अर्थात् डॉ जे जयलक्ष्मी, डॉ अनीता शर्मा और डॉ श्वेता प्रभाकर ने वर्कशाॅप के लिए फैकल्टी विशेषज्ञों के रूप में कार्य किया। उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन ने सुनिश्चित किया कि प्रतिभागियों को बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो।

इस रीजनल वर्कशाॅप की सफलता ने बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करने के लिए एक सराहनीय मिसाल कायम की है। फोर्टिस अस्पताल, मोहाली, स्वास्थ्य देखभाल वेस्ट मैंनेजमेंट प्रथाओं पर सकारात्मक प्रभाव डालने, पर्यावरण की सुरक्षा करने और अंततः क्षेत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला द्वारा एक  दिवसीय बेसिक प्राथमिक सहायता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन   राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ  माध्यमिक विधालय बतोड़ में किया गया

हार्ट अटैक की स्थिति में सी पी आर की जानकारी हम सब के लिए जरूरी : जितेंद्र शर्मा 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अगस्त :

जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसायटी पंचकूला डॉक्टर प्रियंका सोनी के   मार्गदर्शन एवं सचिव सविता  अग्रवाल के नेतृत्व में जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला द्वारा एक  दिवसीय बेसिक प्राथमिक सहायता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन   राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ  माध्यमिक विधायक बतोड़ में किया गया  ।

इस सेमिनार के मुख्य वक्ता के तौर पर   जिला रैड क्रॉस शाखा पंचकूला से नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या लेक्चरार  द्वारा सभी उपस्थित  विद्यार्थियों व अध्यापकों को बेसिक फर्स्ट एड में बेहोशी, घायल को मौके पर सहायता, दुर्घटना  के समय पीड़ित को ट्रांसपोर्ट करने, साँस न आने और हार्ट के कार्य न करने की अवस्था में जीवनदायिनी विधि सी0पी0आर0 विधि का प्रयोगात्मक तरीका समझाया।    इसके साथ साथ बहते खून को रोकना , जलना , हड्डी का टूटना व सांप का काटने पर प्राथमिक सहायता इत्यादि विषयों की महत्वपूर्ण जानकारी दी । 

अध्यापको व  विधार्थियों  ने  सी पी आर का डमी पर भी अभ्यास किया ।  इस दौरान बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया ।

इस जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल जितेंद्र शर्मा  ने की। उन्होंने बताया कि  बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी हम सब के लिए जरूरी है । आजकल हम देख रहे है कि अचानक किसी को हृदय घात होने हम घबरा जाते है ,पता नही होता क्या करना है  आज रैड क्रॉस पंचकूला द्वारा जो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कि काफी लाभप्रद रहा ।इस अवसर पर हरियाणा रैड क्रोस से राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक रमेश चोधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे  ।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हरियाणा के सभी ज़िलों के  45 विद्यालयों में किया जा रहा है । कार्यक्रम के अंत मे  शिव कुमार संस्कृत  प्राध्यापक ने जागरूकता शिविर के लिए रैड क्रॉस का आभार व्यक्त किया कि इस प्रकार  की जीवन रक्षक शिक्षा हम सब को दी । 

इस जागरूकता कार्यक्रम में  रमेश शास्त्री, शिव कुमार  सँस्कृत प्राध्यापक, हरीश गणित प्राध्यापक, मंजू हिंदी प्राध्यापिका, टीना हिंदी प्राध्यापिका , जसजीत कौर, प्राध्यापिका  रश्मि चौहान,प्राध्यापिका  सोनल प्राध्यापिका , मेहर शर्मा  प्राध्यापक , भूपेंद्र, प्राध्यापक विकास प्राध्यापक  व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।

स्वतंत्रता दिवस पर नेक्सस एलांते और एटिपिकल एडवांटेज द्वारा संगीतमयी कार्यक्रम में लाइव प्रस्तुति देंगे दिव्यांग गायक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 अगस्त :

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, नेक्सस एलांते ने एटिपिकल एडवांटेज के साथ हाथ मिलाया है। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पर का दिव्यांगों द्वारा लाइव परफाॅरमेंस प्रस्तुत की जाएगी। लाइव परफाॅर्मेमेंस 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा, जहां कस्टमर्स और संगीत प्रेमी दिव्यांग गायकों की प्रतिभा देखने के लिए एक साथ आएंगे। एटिपिकल एडवांटेज, एक अग्रणी मंच है जो दिव्यांगों को एक असाधारण सहयोग के लिए सशक्त बनाता है।

नेक्सस एलांते और एटिपिकल एडवांटेज द्वारा संचालित, दिव्यागं गायक की म्यूजिक परफाॅरमेंस की मेजबानी करने के लिए तैयार है। दिव्यांग (दृष्टिहीन) गायक सागर कपूर एक कुशल गायक हैं, जिनका मानना है कि संगीत की शक्ति से दुनिया एक बेहतर जगह बन सकती है। 

नेक्सस मॉल्स पोर्टफोलियो के सीओओ, श्री जयेन नाइक ने कहा, “हम हमेशा ऐसे आयोजनों को आयोजित करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं जो अलग होते हैं और जब प्रतिभा को मंच प्रदान करने की बात आती है तो हम हमेशा सबसे आगे रहे हैं। इस स्वतंत्रता दिवस के लिए, हमने एटिपिकल एडवांटेज के साथ हाथ मिलाया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे संरक्षक विशेष योग्यता वाले इन दिव्यांगों की अद्भुत प्रतिभा का अनुभव कर सकें। मुझे विश्वास है, यह सक्रियता कुछ ऐसी होगी जो न केवल हमारे ग्राहकों के लिए, बल्कि हमारे खुदरा भागीदारों और टीम के लिए भी एक यादगार साबित होगी।

इस स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान नेक्सस मॉल पोर्टफोलियो में परफाॅरमेंस् करने के लिए लगभग 13 दिव्यांग  गायक और गायक सागर और अनन्या के साथ शामिल होंगे।

एटिपिकल एडवांटेज की सह-संस्थापक और सीओओ गीतिका मेहता ने कहा ’मैं नेक्सस मॉल पोर्टफोलियो और एटिपिकल एडवांटेज के बीच अद्भुत सहयोग को देखकर रोमांचित हूं, क्योंकि हम उनके कुछ मॉल में दिव्यांग गायकों को बढ़ावा देने के लिए एकजुट हुए हैं। यह असाधारण पहल समावेशिता की शक्ति और इस विश्वास को प्रदर्शित करती है कि हर आवाज को सुना जाना चाहिए और उसका जश्न मनाया जाना चाहिए।’