स्मार्ट वंडर्स स्कूल कॉन्फ्लुएंस का समापन धूमधाम से हुआ

  • आयोजन में ट्राइसिटी के 17 स्कूलों ने भाग लिया-सॉपिन्स स्कूल ने ओवरऑल विजेता की ट्रॉफी हासिल की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 12 अगस्त :

स्मार्ट वंडर्स स्कूल, मोहाली द्वारा आयोजित चार दिवसीय इंटर-स्कूल ‘एसडब्ल्यूएस कॉन्फ्लुएंस- हमारी पसंद हमारी दुनिया’ में ट्राइसिटी के 17 प्रमुख स्कूलों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन के चारों दिन स्कूलों की टीमों ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और अपने स्किल्स दिखाए। 

चार दिवसीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता में ढेर सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसका उद्देश्य छात्रों को मीनिंगफुल लर्निंग के अनुभवों में शामिल करना और वैश्विक मुद्दों पर केंद्रित विषय के साथ उनकी क्रिएटिव प्रतिभा को निखारना है ताकि इस दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाया जा सके।

ओवरऑल विनर्स की ट्रॉफी सॉपिन्स स्कूल, सेक्टर 32, चंडीगढ़ ने 600 में से 433.17 अंक हासिल करके हासिल की। मेजबान स्मार्ट वंडर्स स्कूल की टीमें प्रत्येक दिन के आयोजनों में गैर-प्रतिस्पर्धी रहीं और 600 में से 463.33 अंक हासिल किए।

चार दिवसीय शो के ग्रैंड फिनाले की अध्यक्षता एसडब्ल्यूएस की डायरेक्टर अविनाश कौर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल कोएर के गीत से हुई, जिसके बाद सीनियर विंग के स्टूडेंट्स ने एक नाटक और डांस प्रस्तुत किया। वाइस-प्रिंसिपल, रैना चोना ने ऑनलाइन और ऑनसाइट सहित सभी आयोजनों के परिणाम घोषित किए।

डायरेक्टर अविनाश कौर ने प्रिंसिपल पूनमजीत कौर के साथ विजेताओं को ओवरऑल ट्रॉफी, पुरस्कार और सर्टिफिकेट्स प्रदान किए।
सभी प्रतिस्पर्धी स्कूलों को उनकी सहभागिता के लिए धन्यवाद देते हुए, प्रिंसिपल, सुश्री पूनमजीत कौर ने कहा कि ‘‘इस तरह के आयोजन न केवल एक शानदार लर्निंग अनुभव प्रदान करते हैं बल्कि स्टूडेंट्स के बीच एकजुटता भी पैदा करते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियां जीवन में उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना पढ़ाई।’’ 

मेरी माटी मेरा देश’ के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 अगस्त :

श्री गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35 बी चंडीगढ़ की एनएसएस विंग ने स्कूल प्रबंधक एस चरणजीत सिंह, प्रिंसिपल परमिंदर जीत मान के मार्गदर्शन में गोद लिए गांव बुटरेला में “वृक्षारोपण अभियान” का आयोजन किया। यह अभियान 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत आयोजित किया गया था।  इसका उद्घाटन चंडीगढ़ के सेक्टर 41 के पार्षद एस हरदीप सिंह ने बुटरेला गांव में पौधा लगाकर किया।

जगाधरी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में उमड़ा हजारों का जनसैलाब : कंवरपाल गुर्जर 

  • देश के प्रति समर्पण का संकल्प है तिरंगा यात्राएं- स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अगस्त :

आजादी के अमृत काल में जगाधरी विधानसभा में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में यह विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा शुरू होते होते ही जनसैलाब में तब्दील हो गई।हजारों युवाओं ने मोटरसाइकिलो पर हाथों में तिरंगा लेकर वंदेमातरम, भारत माता की जय ,जय हिन्द के आकाश भेदी नारे लगाए,तिरंगा यात्रा ने पूरी जगाधरी विधानसभा को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।वही जगाधरी विधानसभा में जहाँ जहाँ से भी तिरंगा यात्रा निकली वहां वहाँ पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। 

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि देश के प्रति समर्पण का संकल्प है यह तिरंगा यात्रा।जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रताप नगर की अनाज मंडी से शुरू हुई तिरंगा यात्रा और देखते ही देखते हजारों युवाओं ,किसानों और आम जनता के जोश के साथ जनसैलाब में तब्दील हो गयी। लगभग 55 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में हजारों युवाओं किसानों और आम जनता ने भाग लिया और शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। वही शहीदों के सम्मान में जगह-जगह यात्रा पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने शहीदों को नमन किया।

गांव पीपली माजरा में गांव के मुस्लिम समाज के बच्चों व युवाओं ने शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया व मंत्री कंवरपाल को फूल-मालाएं पहनाकर अभिन्नदन किया व यात्रा में चल रहे लोगों को जलपान भेंट किया,जगाधरी शहर में पहुंचने पर जगह-जगह लड्डू बांटकर तथा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया तथा भारत माता की जय, वंदेमातरम के गगनभेदी नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा की शुरुआत से लेकर यात्रा की समाप्ति तक समन्वय की सारी जिम्मेदारी स्वयंअपनी टीम के साथ देख रहे थे,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि आज तक का यह सबसे बड़ा अभूतपूर्व समर्थन इस तिरंगा यात्रा को मिला है जिस भाव के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि आजादी के अमृत काल के समय में हम अपने शहीदों को याद करें जिन महापुरुषों ने देश के लिए बलिदान दिया चाहे आजादी की लड़ाई में चाहे आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए जिन्होंने अपने प्राणों को निछावर कर दिया उन सब को याद रखें और उन सब को प्रणाम करें उन्ही शहीदों के सम्मान में उनकी याद में आज यह तिरंगा यात्रा जगाधरी विधानसभा में निकाली गई है , जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की थी उसी तरह का उत्साह आज जगाधरी विधानसभा में देखने को मिला है।

तिरंगा यात्रा में आए लोगों को संबोधित करते हुए  स्कूल शिक्षा मंत्री कवँरपाल ने  कहा कि शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर शहीद होने वालों का यही बांकी निशां होगा। हमारा जवान देश की आन-बान और शान को बचाए रखने के लिए कभी पीछे नहीं हटता, चाहे 1947 का युद्ध हो, 1962 का, 1965 का 1971 की लड़ाई हो, चाहे कारगिल युद्ध हो, चीन के साथ सीमा पर झड़प हो उसमें हमारे वीर जवानों ने अपनी कुर्बानियां देकर देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। आज भारतीय जनता पार्टी शहीदों की याद में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि दे रही है।

तिरंगा यात्रा  प्रताप नगर से शुरू होकर, गुलाबगढ़, चुहड़पूर कलां, शेरपुर मोड़, छछरौली, मानकपुर लक्कड़ मंडी, बुडिय़ा चौंक, अग्रसेन चौंक, बस स्टैंड, रेस्ट हाउस, झंडा चौंक से बुडिय़ा चौंक होते हुए सुखमनी रिजोर्ट बुडिय़ा रोड़ पर जाकर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।विपक्ष की एकता पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पहले भी चुनाव के समय विपक्ष की एक होने की कोशिशें होती रही है ,इस स्वार्थी एकता में विपक्ष के सभी नेताओं का व्यक्तिगत स्वार्थ है,विपक्ष की स्वार्थी एकता से भाजपा को आगमी चुनावों में कोई फर्क नहीं पड़ेगा , कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एनडीए 400 लोकसभा सीटों पर दर्ज कर नया रिकार्ड बनाएगा

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, प्रवीण अग्रवाल, विपुल गर्ग, जगबीर सिंह खदरी,विजय सिंगला, चेयरमैन बलविंदर सिंह मुजाफत,भाजपा नेता कैलाश चंद्र भंगेडा, भाजयुमो जिला सचिव मुकुल चौधरी खदरी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, चेयरमैन विरेंद्र सिंह गुलाबगढ़,वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर, मुदित बंसल, प्रियंक शर्मा, जगदीश धीमान, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनीता शर्मा, कुलदीप राणा मांडखेड़ी,पीयूष गोगियान, राहुल गढ़ी बंजारा, पंकज बेगमपुर, शक्ति जैलदार, डायरेक्टर रामजतन डमौली,अमित कोहलीवाला, सरपंच यासीन, मुकेश दमोपूरा,सरपंच गीताराम कश्यप, सरपंच विजय मिंटू, अशोक मेंहदीरत्ता, जयकुमार जयरामपुर ,नरेश गुप्ता,डीसी बिंदल,दीपक शर्मा, अंकित शर्मा,राजकुमार तुगलपुर ,जतिन, अभिषेक,रजत खदरी आदि हजारों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

केंद्र सरकार ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया है : कमलजीत सिंह पंछी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 12 अगस्त :

 प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ (पंजीकृत) के सदस्य आज चंडीगढ़ क्लब में कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में इकट्ठे हुए और “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। केंद्र सरकार ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया है, जिसकी परिकल्पना भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल के जश्न ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है। सदस्यों ने सक्रिय रूप से कुल 100 पौधों का रोपण किया। भारत देश को आजाद करने से लेकर अब तक जो भी शहीद हुए हैं उनके सम्मान के रूप में इस अभियान को शुरू किया जा रहा है।

इस अवसर पर श्री पंछी ने कहा कि 9 अगस्त 2023 से “मेरी माटी मेरा देश” अभियान की परिकल्पना की गई है। यह उन वीरों और बहादुर लोगों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा के लिए प्रेरित करेगा। सदस्यों ने आम जनता से आगे आकर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मेरी माटी मेरा देश” अभियान में उनकी भागीदारी के लिए अपील की।

उपस्थित प्रमुख सदस्य थे: अमित जैन, इंद्रजीत सिंह, एसए खान, नरेश बंसल, राजन महाजन, रविंदर नाथ, पीके ग्रोवर, मानव बेदी, नवदीप शर्मा, जसपाल सिंह, महेश चुघ, आरके शर्मा, रवि गर्ग, आरएस बेदी, अरविंदर सिंह सोढ़ी, गुरुमीत सिंह, दिनेश वर्मा, मुकेश अग्रवाल, कृपाल सिंह, एमएस मंचा, विकास बत्ता, जोध सिंह और अन्य!

प्रीतम सिंह भींवर बने हरियाणा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष।

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका/पिंजौर – 12 अगस्त : 

हरियाणा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने प्रीतम सिंह भींवर को संगठन का जिला पंचकूला का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। इस दौरान हरियाणा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के चेयरमैन सुनील पवार, पानीपत शहरी पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल, हरियाणा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला पंचकूला के प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला पंचकूला मोरनी ब्लॉक से प्रीतम सिंह भींवर को जिला पंचकूला से हरियाणा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

राशिफल, 12 अगस्त 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 12 अगस्त 2023 :

aries
मेष/aries

12 अगस्त 2023 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। अपनी खुशी को जाहिर करें इससे आपसे जुडे लोगों को भी खुशी मिलती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

12 : अगस्त 2023

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

12 : अगस्त 2023

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है। दोस्तों के साथ मजाक करते दौरान अपनी सीमाओं को लांघने से बचें नहीं तो दोस्ती खराब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

12 : अगस्त 2023

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। कोई आपको दिल से सराहेगा। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

12 : अगस्त 2023

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है आपने विचारों को लचीला बनाएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

12 : अगस्त 2023

मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले – किसी उम्दा रेस्तराँ में जाना मुमकिन है और लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

12 : अगस्त 2023

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है। व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

12 : अगस्त 2023

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है। अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है। कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

12 : अगस्त 2023

बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

12 : अगस्त 2023

धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा। कोई फिल्म या नाटक देखकर आज आपका मन पहाड़ों में जाने का कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

12 : अगस्त 2023

अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है। दिखावा करने से आज आपको बचना चाहिए ऐसा करेंगे तो आपके करीबी लोग ही आपसे दूर हो जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

12 : अगस्त 2023

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। आज किसी ज्ञानी पुरुष से मिलकर आपको अपनी कई समस्याओं का हल मिल जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 12 अगस्त 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, पंचांग 12 अगस्त 2023 :

Why Should we worship both Lakshmi Ganesh and Vishnu Lakshmi In Diwali –  ISKCON Kolkata
पुरूषोत्तमा (कमला) एकादशी

नोटः आज पुरूषोत्तमा (कमला) एकादशी व्रत है। प्रत्येक तीसरे वर्ष पुरुषोत्तम मास में पड़ने वाली पुरुषोत्तमी एकादशी जिसे कमला या पद्मनी एकादशी भी कहते हैं जो इस बार 12, अगस्त शनिवार को है। शास्त्रों के अनुसार कमला एकादशी व्रत करने से संतान, यश और वैकुंठ की प्राप्ति होती है

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (अधिक द्वितीय), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी (तिथि की वृद्धि है) जो शनिवार को प्रातः 06.32 तक है,

वारः शनिवार।  

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः  मृगशिरा की (वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 06.03 तक है।), 

योगः हर्ष अपराहन् काल 03.22 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.53, सूर्यास्तः 06.59 बजे।

Chandigarh Police got a major success over Abhiyash

Pammi, Demokratic Front, Chandigarh, 11 August :

                    In a major breakthrough, Chandigarh Police got a major success while acting against notorious and wanted criminal in tricity. As per direction of Sh. Ketan Bansal, IPS, SP/Crime & HQ, under supervision of DSP Crime Sh. Udaypal Singh, a team of Crime Branch lead by Inspector Ashok Kumar nabbed Abhiyash and Juvenile and  recovered one desi kata, country made pistol and 3 live cartridges from their possession. Abhiyash is notorious and wanted in at least 7 cases in tri-city. In a laid to allure youth, Abhiyash made his account on Instagram glorifying his criminal activities and have approximately 700 followers on social media.

Brief Facts:-

                    Keeping in view the upcoming Independent Day, the team of Crime Branch put a special surveillance in the area and on 20.07.2023, ASI Ajmer Singh, along with police party was on patrolling duty and received a secret information that two boys involved in kidnapping, murder, robbery and ransom having illegal weapons, are roaming in the area of Sector 45C & D, Chandigarh. Acting upon this information when the team reached near park Sector 45CD Turn, two boys came on motor cycle were apprehended on the identification of informer with the help of police party. The driver of motor cycle disclosed his name as Abhiyash s/o Saran Yadav r/o # 600/6, Mauli Jagran, Chandigarh, aged 21 years and pillion rider is juvenile. During search one country made pistol alongwith one live cartridge was recovered from the possession of Abhiyansh and one Desi Katta alongwith 2 live cartridges were recovered from the possession of Juvenile. Subsequently a Case FIR No. 127 dated 10.8.2023 u/s 25/54/59 Arms Act PS-34, Chandigarh was registered against them and arrested/detained in the case.

Profile of the accused:-

  1. Abhiyash s/o Saran Yadav r/o # 600/6, Mauli Jagran, Chandigarh, aged 21 years.
  2. Juvenile

Modus Operandi:-

                Abhiyash is a criminal and leader of the gang having ten to twelve members, who collected ransom and protection money from shopkeepers, small guest house owners the tri-city, if they denied they robbed them on gun point. To make terror in public Abhiyash used to fire gunshot in air at public place. He used to purchase the Arms from Distt. Khagariya, Bihar. He was regular visitor at Night Club, Pubs & Bar in the tri-city. During investigation he disclosed that he recently opened a gunshot on a Cab Driver in Mohali.

Previous History:

                   Abhiyash’s parents belong to Bihar, but by birth he is living in Chandigarh in different colonies on rent. He does not have any permanent address in Chandigarh. He has criminal history, wanted in the case of attempt to murder, Arms Act, Rioting in tri-city.

          Detail of cases in which Abhiyash is involved: –

  1. FIR No. 209 dated 14.7.2023 u/s 148,149,323,324,452,506,307 IPC & 25/54/59 Arms Act PS-14, Panchkula.
  2. FIR No. 488 dated 29.12.2022 u/s 148,149,380,454,427,506 IPC PS-14, Panchkula.
  3. FIR No. 66 dated 19.2.2023 u/s 148,149,323,325,506 IPC PS-14, Panchkula.
  4. FIR No. 38 dated 21.4.2021 u/s 332,353,188 IPC and 3 PP Act PS-Mauli Jagran, Chandigarh.
  5. FIR No. 155/22 u/s 148,149,506 IPC PS-Mouli Jagran, Chandigarh.
  6. FIR No. 46/2023 u/s 379A, 411 IPC PS- Mouli Jagran, Chandigarh.
  7. FIR No.77/2023 U/s 147, 148, 143, 323, 365, 506 IPC PS- Ind. Area, Chandigarh.

                   The juvenile was sent to Juvenile home and Abhiyash was produced before the hon’ble court and his police remand was obtained.      

भारतीय तिरंगे को ललकारने वाले देशद्रोही, पाकिस्तान चले जाएं : वीरेश शांडिल्य

  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कहा हिंदुस्तान से प्यार करने वालों के लिए तिरंगा आन बान और उनकी शान, तिरंगे की तरफ उठने वाली आंख फोड़ दी जाएगी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 11 अगस्त :

मेरी आन तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा मेरी जान तिरंगा है और तिरंगे की तरफ उठने वाली आंख फोड़ दी जाएगी । उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अपने तिरंगा उठाये समर्थकों को संबोधित करते हुए कहे। शांडिल्य ने आज चंडीगढ़ अम्बाला रोड पर  हरियाणा पंजाब सीमा पर हाथ मे तिरंगा लेकर यात्रा निकाली और इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय,  जय जवान जय किसान,  वंदे मातरम के नारे लगाए और शांडिल्य समर्थको ने हाथ मे तिरंगे व शहीद भगत सिंह, राजगुरु, चंदर शेखर आजाद, सुबाष चंद्र बोस, उधम सिंह के चित्र उठा रखे थे।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस तिरंगे को पाने के लिए हमारे देश भक्त योद्धाओं ने फांसी के फंदे चूमे काले पानी रहे, जेलों में अंग्रेजो की यातनाएं सही लेकिन वो अडिग थे आजादी पाने के लिए ।उन्होंने कहा कि आज से 4 दिन बाद हमे 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली और हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। शांडिल्य ने कहा कि 15 अगस्त 2023 को 76वाँ आजादी दिवस मनाने जा रहे है। लेकिन देश के 132 करोड़ लोग अपनी आजादी को लेकर गंभीर नही हैं यही कारण है कि कुछ मुट्ठी भर देशद्रोही हमारे भारतीय तिरंगे को ललकारते हैं जो हिंदुस्तान  में रहकर उसकी पीठ में छुरा घोप रहे हैं। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो भारतीय तिंरगे के खिलाफ बोलते हैं उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए उन्होंने कहा कि चाहे उड़ी पर हमला हो या कारगिल में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पंचायत संसद पर हमला हो या 26/11 की साजिश या लाल किला साजिश ये सब तिरंगे को चुनोती है ऐसे देशद्रोहियों के खिलाफ देश की जनता को एक मंच पर आकर ऐसे देशद्रोहियों के खिलाफ बगावत कर देनी चाहिए उन्होंने कहा 31 जुलाई को नुहू की घटना भी दंगो के नाम पर भारतीय तिरंगे को कमजोर करने की साजिश है यदि समय रहते ऐसे मुट्ठी भर देशद्रोहियों का अंत न हुआ तो  भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, असफाक उल्ला खान,रामप्रसाद बिस्मिल, खुदी राम बोस,उधम सिंह, मंगल पांडे, जैसे शहीदों की आत्मा तड़पती रहेगी उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान के दम पर भारतीय तिरंगे को ललकारती है और दुख है फिर भी जेल नही जाती न ऐसे देशद्रोहियों को पाकिस्तान भेजा जाता है जिंदा भी हैं और तिरंगे को भी ललकारते हैं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के रस्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज बलदेव नगर से झरमड़ी अम्बाला मोहली सीमा तक तिरंगा यात्रा लेकर गए और फ्रंट के सदस्यों को शपथ दिलाई की तिरंगे की आन बान शान के लिए सब कुछ न्योछावर कर देंगे। इस मौके पर संजीव ,अंकुश, शिव, भूपिंदर, हरिश, तरसेम , सुबाष वालिया, दिनेश , सहित भारी तादाद में फ्रंट के सदस्य मौजूद थे।

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को फांसी, देशद्रोह कानून का खात्मा, IPC, CrPC में बदलाव के लिए बिल पेश

केंद्र सरकार अंग्रेजों के जमाने के कुछ कानूनों में संशोधन करने जा रही है। इसके लिए सरकार दंड प्रक्रिया संहिता संशोधन विधेयक 2023 लाएगी। इसकी जानकारी लोकसभा में देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘आज मैं जो तीन विधेयक एक साथ लेकर आया हूं, वे सभी पीएम मोदी के पांच प्रणों में से एक को पूरा करने वाले हैं। इन तीन विधेयक में एक है(1) इंडियन पीनल कोड, एक है (2)क्रिमिनल प्रोसीजर कोड, तीसरा है (3)इंडियन एविडेंस कोड। इंडियन पीनल कोड 1860 की जगह, अब ‘भारतीय न्याय संहिता 2023’ होगा। क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023’ प्रस्थापित होगा। और इंडियन एविडेंट एक्ट, 1872 की जगह ‘भारतीय साक्ष्य अधिनियम’ प्रस्थापित होगा।’

कश्मीर में 1 साल में पहुँचे 1.70 करोड़ पर्यटक': अमित शाह ने विपक्ष को धोया
  • मोदी सरकार ने राजद्रोह कानून को खत्म करने का किया प्रावधान
  • मॉब लिंचिंग पर भी अमित शाह ने कर दिया है बड़े बदलाव का ऐलान
  • झूठी पहचान बताकर शादी करने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़/ नयी दिल्ली – 11 अगस्त :

लोकसभा में चल रहे मानसून सत्र के आखिरी दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कानून संबंधित तीन विधेयक पेश किये हैं। जिसमें भारतीय न्याय संहिता 2023 बिल, भारती नागरिक सुरक्षा सहिंता, 2023 बिल और भारतीय साक्ष्य अधिनियम बिल शामिल हैं। अमित शाह ने कहा, ‘इन तीनों बिलों को स्टैंडिंग कमेटी में भेजी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘आजादी के अमृतकाल की शुरुआत हो चुकी है. पुराने कानून में केवल सजा थी। अंग्रेजों के तीनों कानून बदलेंगे. पुराने कानून में बदलाव के लिए बिल पेश किया गया है।’ अमित शाह ने कहा, ‘इस नए बिल के साथ आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट खत्म हो जाएंगे। नए कानून का मकसद इंसाफ देना होगा. महिलाओं और बच्चों को न्याय मिलेगा।’

केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा की सरकार अंग्रेजों के बनाए कानून में लगातार संशोधन कर रही है। इसके तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (11 अगस्त 2023) को संसद में तीन विधेयक पेश किए। सरकार ने राजद्रोह कानून को खत्म कर दिया है। अमित शाह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य न्याय सुनिश्चित करना है, ना कि सजा देना।

गृहमंत्री ने संसद में भारतीय न्याय संहिता बिल, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बिल 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम बिल पेश किया। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता यानी इंडियन पीनल कोड को अब भारतीय न्याय संहिता कहा जाएगा। उन्होंने मॉब लिंचिंग से लेकर भगोड़े अपराधियों को लेकर कानून में कई सारे बदलाव का प्रस्ताव पेश किया है। 

अमित शाह ने कहा कि इन विधेयकों से आपराधिक दंड संहिता में आमूलचूल परिवर्तन होगा। भारत के अधिकांश कानून अंग्रेजों के बनाए हुए हैं। इसको देखते हुए इनमें बदलाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब इन तीनों विधेयकों को आगे की जाँच के लिए संसदीय समिति के पास भेजा जाएगा।

इन कानूनों मे बदलाव के लिए चार साल तक गहन विचार-विमर्श हुआ और इसके लिए 158 बैठकें की गईं। नए विधेयक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता द्वारा CrPC यानी दंड प्रक्रिया संहिता को बदला जाएगा। उसमें अब 533 धाराएँ होंगी। 160 धाराओं को बदल दिया गया है। 9 धाराएँ नई जोड़ी गई हैं और 9 धाराओं को निरस्त किया गया है।

इसी तरह भारतीय न्याय संहिता IPC यानी भारतीय दंड संहिता को रिप्लेस करेगी। इसमें पहले 511 धाराएँ थीं, जो घटकर 356 धाराएँ रह जाएँगी। इसके 175 धाराओं में बदलाव किया या है। 8 धाराओं में बदलाव हुआ है और 22 धाराएँ निरस्त की गई हैं।

वहीं, भारतीय साक्ष्य अधिनियम में 170 धाराएँ होंगी। इसमें पहले 167 धाराएँ थीं। इनमें से 23 धाराओं में बदलाव किया है और एक धारा नई जोड़ी गई है। वहीं, इसके पाँच धाराओं को निरस्त कर दिया गया है। 

अमित शाह ने कहा कि राजद्रोह कानून को अंग्रेजों ने अपने शासन को बचाने के लिए बनाया गया था। इस सरकार ने राजद्रोह को पूरी तरह से खत्म करने का ऐतिहासिक फैसला किया है। लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है।

इस कानून में अलगाववादी सशस्त्र विद्रोह, विध्वंसक गतिविधियाँ, भारत की संप्रभुता एवं एकता को चुनौती जैसी बातों की इस कानून में व्याख्या की गई है। इस कानून में कोर्ट में सुनवाई के बाद उसके आदेश पर आरोपित की पूरी संपत्ति को कुर्क करने का अधिकार भी दिया गया है।

बताते चलें कि 1837 में ब्रिटिश इतिहासकार और राजनीतिज्ञ थॉमल मैकाले द्वारा तैयार किया किए गए राजद्रोह के कानून का सबसे पहला उपयोग अंग्रेजों ने 1897 में बाल गंगाधर तिलक पर किया था। इसके अलावा 19 मार्च 1922 को महात्मा गाँधी के खिलाफ भी इस कानून का प्रयोग किया गया था।

गृहमंत्री ने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध एवं सामाजिक समस्याओं को देखते हुए भी कानून बनाया गया है। शादी, रोजगार, पदोन्नति के झूठे वादे और गलत पहचान बताकर यौन संबंध बनाने के मामले पर भी ध्यान दिया गया है।

इस विधेयक में सामूहिक दुष्कर्म के सभी मामलों में 20 साल की सजा या आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही 18 साल से कम आयु की लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर भी सजा का प्रावधान किया गया है।

नए कानून में महिला की निजी तस्वीर को सार्वजनिक करने पर भी सजा का प्रावधान है। पहली बार दोषी पाए जाने पर कम से कम एक साल और अधिकतम तीन साल का कारावास होगा। दूसरी बार दोषी पाए जाने पर कम-से-कम तीन साल और अधिकतम 7 साल की सजा होगी। दोनों ही स्थिति में जुर्माना भी वसूला जा सकता है।

अमित शाह ने कहा कि स्नैंचिंग के लिए कानून में कोई प्रावधान नहीं था। यह चोरी नहीं थी, इसलिए बहुत सारे लोग बच जाते थे। नए कानून में स्नैचिंग के लिए भी प्रावधान किया गया है। 324 में गंभीर चोट के कारण निष्क्रियता की स्थिति हो जाती थी तो महज 7 साल की सजा थी।

उन्होंने कहा कि अगर किसी को थोड़ा सी चोट लगे और वह एक सप्ताह में अस्पताल से बाहर आ जाए तो उसकी सजा को थोड़ा अलग किया गया है। अगर इस दौरान किसी को हमेशा के लिए अपंगता आती है तो इसकी सजा 10 साल या आजीवन कारावास की गई है।

नए विधेयक में भगोड़े अपराधियों के लिए भी सजा का प्रावधान किया गया है। अमित शाह ने कहा कि दाऊद इब्राहिम कई सारे केसों मे वांछित है, वो भाग गया। इसलिए फिलहाल उसका ट्रायल नहीं होता है। नए कानून के तहत सेशन कोर्ट जज पूरी प्रक्रिया के बाद जिसे भगोड़ा घोषित करेंगे, उसकी अनुपस्थिति में भी ट्रायल होगा और उसे सजा भी दी जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि जो अपराधी देश छोड़कर भाग जाते हैं, उसके विरूद्ध 10 साल की सजा का प्रावधान लाया है। इसके अलावा, सरकार ने मॉब लिंचिंग पर कठोर सजा का प्रावधान किया है। इस कानून में मॉब लिंचिंग के लिए आजीवन कारावास और मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है।

सजा माफी को राजनीतिक इस्तेमाल करने का मुद्दा भी अमित शाह ने उठाया। उन्होंने कहा कि नए कानून के तहत अगर किसी कैदी की सजा माफ करनी है तो मृत्यु की सजा को आजीवन कारावास में बदला जा सकेगा।

इसके अलावा, आजीवन कारावास की सजा को 7 साल तक ही माफ किया जा सकता है। वहीं, 7 साल के कारावास को 3 साल ही माफ किया जा सकता है। अमित शाह ने कहा कि राजनीतिक रसूख वाले व्यक्तियों को भी सजा भुगतनी ही पड़ेगी।